Airtel Axis Bank Credit Card कैसे अप्लाई करे ? Benefits, Eligibility, Charges

हेलो दोस्तों इस आर्टिकल में आपका स्वागत है! अगर आप Airtel axis bank credit card अप्लाई करने के बारे में जानना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढियेगा क्योकि इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है airtel axis bank credit card क्या है, इसके फायदे क्या है और airtel axis bank credit card kaise apply kare, एयरटेल एक्सिस बैंक credit card चार्जेज क्या है, airtel axis bank credit card का annual fees और joining fees कितना है, इन सभी टॉपिक्स पर आपको पूरी जानकारी मिलेगी।

Airtel Credit Card Apply Online 2023 : आज के समय में आपके पास Airtel का क्रेडिट कार्ड होना बहुत जरुरी है क्योकि आज के समय में सारा काम ऑनलाइन होता है चाहे रिचार्ज करना चाहे कोई बिल पे करना है। आप Airtel axis bank credit card के जरिये ये सभी काम आसानी से कर सकते है।

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि लोग गूगल पर airtel axis bank credit card कैसे अप्लाई करे, how to apply airtel axis bank credit card, airtel axis bank credit card kaise apply kare लेकिन फिर भी उनको सही जानकारी नहीं मिल पाती ऐसे में अगर आपको भी नहीं मालूम की airtel axis bank credit card kaise apply kare तो आपको हैरान होने की कोई जरुरत नहीं है हम आपको airtel credit card से सम्बंधित सभी जानकारी आसान भाषा में देंगे।

Airtel Axis Bank Credit Card Review

एयरटेल अपने 35 करोड़ यूजर्स को धान में रखते हुए एक्सिस बैंक के साथ पार्टनरशिप में Airtel Axis Bank Credit Card लांच किया है। ये कार्ड उन सभी यूजर्स को लिए बने गया है जो मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, WI-FI और कोई भी बिल पे करते है तो उनको 25% का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा आपको 500 का अमेज़न eVoucher भी मिलेगा।

अगर बात की जाय क्रेडिट कार्ड की तो सबसे पहले Axis bank और Hdfc bank का नाम आता है क्योकि ये दोनों बैंक अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधा प्रदान करते है। और ये दोनों बैंक ग्राहकों को आसानी से क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराते है। Axis bank क्रेडिट कार्ड के अलावा Personal Loan, Home Loan, सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट की सुविधा प्रदान करता है।

आपने एक्सिस बैंक के Airtel credit card के बारे में तो सुना होगा जोकि आजकल काफी तेजी से ग्रो कर रहा है। क्योकि आज के दौर में सभी लोग ऑनलाइन रिचार्ज या बिल पेमेंट करना पसंद करते है। एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों के लिए तरह तरह के ऑफर निकालती रहती है ऐसे में अभी हाल ही में एक्सिस बैंक ने airtel credit card को लांच किया है। ऐसे में अगर आपके पास Airtel axis bank credit card है तो आप आसानी से कोई भी बिल पे कर सकते है और साथ में कैशबैक भी पा सकते है।

Airtel Axis Bank Credit Card कैसे अप्लाई करें ?

  • एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको Airtel Thanks App ओपन करना होगा।
  • उसके बाद नीचे की तरफ Shop का आइकॉन मिलेगा उस पर क्लिक करेंगे। उसके बाद आपको Airtel का कार्ड देखने को मिलेगा।

airtel axis bank credit card apply online

  • आपको Airtel के इस कार्ड पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफेस देखने को मिलेगा।
  • जहा पर आपको AIRTEL AXIS BANK CREDIT CARD मिलेगा जह पर आपको Apply Now पर क्लिक करना होगा।

airtel axis bank credit card apply online

  • उसके बाद आपको आई एग्री करके Apply Now पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको अपना सभी डिटेल देना होगा।
  • इस तरह से आप Airtel axis bank credit card apply कर सकते है आप इस वीडियो को देख कर भी अप्लाई कर सकते है।

Video Credit – PURA JANKARI

  • अप्लाई करने के बाद सभी डिटेल्स को वेरीफाई किया जाएगा उसके बाद अप्रूवल दिया जाएगा।
  • अप्रूवल मिलने के बाद आपके करंट एड्रेस पर 7-10 दिन में बाई पोस्ट के द्वारा भेज दिया जाएगा।

Read More :

IDFC क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे ?

HDFC क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे ?

Airtel Axis Bank Credit Card Eligibility

Airtel Credit card के लिए योग्यताये :

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • आपकी उम्र 18 साल से अधिक होना चाहिए।
  • आपके पास Airtel Thanks App होना चाहिए।
  • आपके पास कोई इनकम का सोर्स होना चाहिए।

Airtel Credit card के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स :

  • आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास इनकम प्रूफ होना चाहिए।
  • आपके पास एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास लास्ट 3 month’s का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
  • अगर आप Salaried है तो आपके पास सैलरी स्लिप होना चाहिए।
  • अगर आप Self Employed है तो बिज़नेस रिलेटेड डॉक्यूमेंट होना चाहिए।

Airtel Axis Bank Credit Card Charges

Joining Fees        Rs. 500
Annual Fees        Rs. 500
Cash Withdrawal Fees      2.5% (Min. Rs. 500) Cash Amount 
Over Limit Penalty 2.5% Over Limit Amount
Late Payment Fees Nil if Total Payment Due is less than Rs. 500
Rs. 500 if total payment due is between Rs. 501 – Rs. 5,000
Rs. 750 if total payment due is between Rs. 5,001 – Rs. 10,000
Rs. 1200 if total payment due is greater than Rs.10,000

Airtel Credit Card Benefits – फायदे

  • इस क्रेडिट के द्वारा Airtel App के जरिए रिचार्ज या बिल पेमेंट करने पर 25% का कैशबैक मिलेगा।
  • इस क्रेडिट कार्ड को Activation और First Transaction पर 500 रूपये का अमेज़न eVoucher मिलेगा।
  • Airtel axis bank credit card से आप आसानी से कोई भी रिचार्ज या बिल पेमेंट कर सकते है।
  • एयरटेल क्रेडिट कार्ड से Swiggy, Zomato से आर्डर करने पर आपको 10% का कैशबैक मिलेगा।
  • इसके अलावा Airtel Thanks ऐप से कोई भी बिल पे करने पर आपको 25% का कैशबैक मिलेगा।
  • इस क्रेडिट कार्ड से एटीएम से पैसे भी Withdrawal कर सकते है लेकिन बाद में कुछ चार्ज देना होगा।
  • इस कार्ड से आप साल में 2 लाख से अधिक खर्च करते है तो आपको एनुअल चार्ज नहीं देना होगा।
  • अगर आपका Airtel Credit Card खो जाता है तो आप 100 रूपये देकर दोबारा बनवा सकते है।

Airtel Credit Card Disadvantage – नुकसान

  • इस कार्ड के लिए 500 रूपये जोइनिंग फीस देना होगा।
  • Airtel axis bank credit card के लिए हर साल 500 रूपये एनुअल फीस देना होगा।
  • इस क्रेडिट कार्ड के बिल को टाइम पर न चुकाने पर 49.36% वार्षिक ब्याज देना होगा।
  • Airtel credit card से पैसे Withdrawal करने पर 2.5% (Min.500) ब्याज देना होगा।

Airtel Credit Card का Status कैसे चेक करें ?

  • Airtel क्रेडिट कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए आपको इस पर क्लिक करना होगा। Click Here
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको पैन कार्ड नंबर, और मोबाइल नंबर डालना होगा।

indian oil axis bank credit card apply online

  • उसके बाद आपको कैप्चा कोड डालकर Track Now पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आप Airtel क्रेडिट कार्ड को आसानी से ट्रैक कर सकते है।

Airtel Credit Card Customer Care Number :

अगर आपको Airtel Credit Card से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप एक्सिस बैंक के द्वारा जारी किया गया टोल फ्री नंबर 1860 500 5555 पर कॉल करके जानकारी ले सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप axisbank.com की वेबसाइट विजिट कर सकते है।

इन्हे भी पढ़े :

Pnb Credit Card कैसे अप्लाई करे ?

Flipkart Credit Card कैसे अप्लाई करे ?

FAQs :

एयरटेल क्रेडिट कार्ड का टोल फ्री नंबर क्या है?

Ans. 1860 500 5555

एयरटेल क्रेडिट कार्ड का एनुअल फीस कितना है?

Ans. Rs. 500

एयरटेल क्रेडिट कार्ड की जोइनिंग फीस कितनी है?

Ans. Rs. 500

एयरटेल क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है ?

एयरटेल क्रेडिट कार्ड से रिचार्ज और बिल पेमेंट करने पर आपको 25% का कैशबैक मिलता है।

Conclusion :

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने जाना की airtel axis bank credit card online करने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंटड चाहिए, इसके फायदे, नुकसान क्या है, airtel axis bank credit card के जोइनिंग फीस और एनुअल फीस कितना है, airtel axis bank credit card kaise apply kare, एयरटेल क्रेडिट कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे। हम उम्मीद करते है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको जरूर पसंद आया होगा। अगर आपको कोई सवाल है तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Share :

Leave a Comment