Amazon Icici Credit Card कैसे अप्लाई करे ? Benefits, Eligibility, Charges

हेलो दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते है Amazon icici credit card कैसे अप्लाई करे तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ियेगा क्योकि इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है amazon icici credit card apply करने के लिए कौन कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए, amazon icici credit card kaise apply kare, अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड का Interest rates और charges क्या है, amazon icici credit card के फायदे क्या है इत्यादि इन सभी टॉपिक्स पर आपको पूरी जानकारी मिलेगी।

Amazon icici credit card apply online : आज के समय में आपके Amazon icici bank का क्रेडिट कार्ड का होना बहुत जरुरी है क्योकि अगर आपके पास पैसे नहीं है तो भी आप इस कार्ड के द्वारा Online Shoping कर सकते है और बाद में आपके पास सैलरी आने पर 50 दिन के अंदर रीपेमेंट कर सकते है। इसके अलावा अगर कोई इमरजेंसी है तो आप amazon icici credit card से पैसे भी withdrawal कर सकते है हालाँकि इसके लिए बाद में आपको कुछ charges भी देने होंगे।

कई बार लोग गूगल पर सर्च करते है Amazon icici credit card apply kaise kare, how to apply amazon icici credit card, Amazon icici credit card apply online लेकिन फिर भी उन्हें सही जानकारी नहीं मिल पाता। ऐसे में अगर आपको भी नहीं मालूम Amazon icici credit card apply kaise kare तो आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है, हम आपको स्टेप by स्टेप में पूरी जानकारी देंगे।

Amazon Pay Icici Credit Card Review

अगर बात की जाय Shoping क्रेडिट कार्ड की तो सबसे पहले amazon card और flipkart credit card का नाम आता है। क्योकि भारत में Amazon और Flipkart शॉपिंग के लिए ये दोनों प्लेटफॉर्म काफी ज्यादा फेमस है और इन्ही के चलते अमेज़न ने Icici Bank के साथ पार्टनरशिप में Amazon icici credit card लॉच किया है। इससे उन सभी यूजर्स को फायदा होगा जो ऑनलाइन शॉपिंग करते है। ऐसे में अगर आपके पास अमेज़न का Icici क्रेडिट कार्ड तो अमेज़न से शॉपिंग करने पर आपको 5% का Cashback मिलेगा।

amazon pay icici credit card apply kaise kare

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की Amazon icici credit card को लेने के लिए आपको कोई भी Joining Fees और Annual Charge नहीं देना होगा। और ये क्रेडिट कार्ड Lifetime Free होगा।

तो दोस्तों आइये जानते है Amazon icici credit card kaise apply Kare स्टेप by स्टेप में –

Amazon Icici Credit Card कैसे अप्लाई करे ?

  • Amazon क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए इस Link पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको Sign in to apply पर क्लिक करके लॉगिन करना होगा।
  • उसके लिए ईमेल आईडी, पासवर्ड डालकर Login करना है और Apply Now पर क्लिक करना है।
  • Apply Now पर क्लिक करने के बाद आपको आधार कार्ड नंबर, और पैन कार्ड नंबर डालना है।
  • उसके बाद आपको Continue क्लिक करना है। उसके बाद आपके नंबर OTP आएगा उसे डालकर वेरीफाई कर लेंगे।
  • उसके बाद आपको अपना पर्सनल डिटेल, भरना है उसके बाद  एड्रेस डिटेल, और इनकम डिटेल भरकर सबमिट कर देना है।
  • उसके बाद आपका क्रेडिट कार्ड Approved हो जाएगा और 5 दिन के अंदर Kyc agent आपका वीडियो कॉल पर KYC करेगा।
  • KYC कम्पलीट करने के बाद 7 दिन के अंदर आपके एड्रेस पर अमेज़न कार्ड को डिलीवर कर दिया जायेगा।

Read More :

Airtel Card कैसे अप्लाई करे ?

Flipkart Card कैसे अप्लाई करे ?

Amazon Icici Credit Card Eligibility 

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आपकी उम्र 21 या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आपके पास अमेज़न अकाउंट होना चाहिए।
  • आपके पास आधार लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास इनकम का कोई सोर्स होना चाहिए।
  • आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • आपका मासिक इनकम 25,000 से अधिक होना चाहिए।
  • आपके पास सभी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।

Amazon Icici Credit Card Benefits

  • अमेज़न से शॉपिंग करने पर अमेज़न प्राइम मेंबर आपको 5% रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलेगा।
  • अमेज़न क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम फ्री है और सभी ऑफर भी लाइफटाइम के लिए फ्री है।
  • इस कार्ड से आप पेट्रोल और डीजल भरवा सकते है इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा।
  • अमेज़न के इस कार्ड से कोई रिचार्ज या बिल पेमेंट करेंगे तो आपको 1% का रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलेगा।
  • इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपको कोई भी जोइनिंग फीस और एनुअल फीस नहीं देना है।
  • अमेज़न क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने के लिए आपको No Cost EMI का भी ऑप्शन मिलता है।
  • अमेज़न के 1 रिवार्ड्स पॉइंट्स की कीमत 1 रूपये होती है।

Amazon Icici Credit Card Charges

Joining FeesNil.
Annual FeesNil.
Interest Rate3.8% Variable
Withdrawl Charge 2.5% per month
Official WebsiteClick Here

Amazon Card Toll Free Number

अगर आपका amazon pay icici credit card से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप 1800 1080 पर कॉल करके जानकारी ले सकता है। इसके अलावा आप अमेज़न के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अमेज़न एफिलिएट के T&C को पढ़ सकते है। यदि आपका अमेज़न कार्ड खो जाता है तो भी आप इसी नंबर पर कॉल करके अपने कार्ड को ब्लॉक करा सकते है।

Website : www.icicibank.com

Toll Free Number : 1800 180

FAQs :

अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड का एनुअल फीस कितना है ?

Ans. Rs. 0

What is the minimum cibil score required for Icici credit card?

Icici credit card for need cibil score 750 से अधिक होना चाहिए।

अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के कौन सा डॉक्यूमेंट चाहिए?

अमेज़न क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के किये आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, इनकम सोर्स होना चाहिए।

What is the minimum salary for amazon pay icici credit card?

अमेज़न पे Icici क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आप Icici बैंक के ग्राहक है तो आपकी सैलरी 25,000 होनी चाहिए और Icici बैंक के ग्राहक नहीं है तो आपकी सैलरी 35,000 होनी चाहिए।

अमेज़न क्रेडिट कार्ड का बिल टाइम पर रीपेमेंट न करे तो क्या होगा ?

अगर आपकी किसी भी क्रेडिट कार्ड से खर्च करते है और उसका पैसा नहीं देते है तो आपको सालाना 49.36 ब्याज देना होगा और अगर आप टाइम पर पैसे नहीं पे करते है तो आपको कॉल किया जाएगा लेकिन अगर आप फिर भी पैसा नहीं भरते है तो आपका सिबिल स्कोर ख़राब हो जाएगा और फिर आप भविष्य में कभी लोन नहीं ले पाएंगे। और आपको डिफॉल्टेर घोषित कर दिया जाएगा।

Conclusion :

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने जाना की amazon icici क्रेडिट कार्ड क्या है, amazon icici credit card apply करने के लिए कौन सा डाक्यूमेंट्स चाहिए, amazon icici credit card kaise apply kare, अमेज़न क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है। हम उम्मीद करते है है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी जरूर पसंद आया होगा। अगर आपका amazon pay icici credit card से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Share :

Leave a Comment