हेलो दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते है axis bank ace credit card kaise apply kare तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े, क्योकि आज किस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है axis bank ace credit card review, axis bank ace credit card kaise apply kare, एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड के लिए कौन कौन सा डाक्यूमेंट्स होना चाहिए इन सभी टॉपिक्स पर हम आपको पूरी जानकारी देंगे।
ACE Credit Card Apply Online in hindi : आज के इंटरनेट की दुनिया में आपके पास एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड का होना बहुत जरुरी है क्योकि यदि आपको पैसो की जरुरत पड़ जाए या फिर कोई सामन लेने की जरुरत पड़ और आपके पास पैसे ना हो ऐसी स्थिति में यदि आपके पास एक्सिस बैंक का ace credit card है तो आप अपने जरूरतों को पूरा कर सकते है।
Axis Bank ACE Credit Card Review
अगर बात की जाय एक्सिस बैंक ace credit card की तो आप इस कार्ड कोई भी बिल पे कर सकते है, रिचार्ज कर सकते है, मूवीज टिकट बुकिंग कर सकते है, ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग कर सकते है। इसके अलावा ace credit card आप जो भी खर्च करते है उस पर आपको कई रिवार्ड्स पॉइंट्स और डिस्काउंट मिलते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की एक्सिस बैंक भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है, जिसकी स्थापना 1999 में हुआ था। एक्सिस बैंक को पहले यूटीआई बैंक के नाम से जाना जाता था। एक्सिस बैंक काफी पुराना बैंक है इस वजह से इस बैंक पर लोग ज्यादा विश्वास करते है और बैंक ग्राहकों ले लिए आसानी से क्रेडिट कार्ड भी मुहैया कराती है।
अगर आपका एक्सिस बैंक में अकाउंट नहीं है तो भी आप Ace credit card ले सकते है। ace क्रेडिट कार्ड के लिए आप दो तरीके से अप्लाई कर सकते है पहला एक्सिस बैंक में जाकर फॉर्म को भरकर अपने डाक्यूमेंट्स के साथ जमा कर देंगे, और दूसरा है ऑनलाइन माध्यम जिसे आप नीचे के स्टेप्स को फॉलो करके अप्लाई कर सकते है।
तो दोस्तों आइये जानते है axis bank ace credit card kaise apply kare स्टेप by स्टेप में –
Axis Bank ACE Credit Card Apply Online :
- ACE कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको axisbank.com की वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद Card’s पर क्लिक करके आपको “ACE Credit card” सेलेक्ट करना होगा।
- ACE Credit कार्ड सलेक्ट करने के बाद आपको “Apply Now” पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद अपना नाम और मोबाइल नंबर डालकर “Continue“ पर क्लिक करना होगा।
- Continue पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
- उसके बाद उस OTP को डालकर Submit OTP पर क्लिक करना होगा। कुछ इस प्रकार
- उसके बाद पैन कार्ड नंबर, ईमेल आईडी डालना होगा और एम्प्लॉयमेंट टाइप सलेक्ट करना होगा।
- उसके बाद डेट ऑफ़ बर्थ और पिन कोड डालकर “Apply Now” पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको अपना पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ में आधार कार्ड अपलोड करना होगा।
- उसके बाद एक्सिस बैंक के तरफ से आपके सभी डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई किया जाएगा।
- उसके बाद क्रेडिट कार्ड की लिमिट मिल जायेगा और आपके कार्ड का अप्रूवल मिल जाएगा।
- उसके बाद ACE क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट करके Get Started पर क्लिक करके कन्फर्म करना होगा।
- उसके बाद Reference ID मिल जाएगा और 7 से 15 दिनों में आपके एड्रेस पर क्रेडिट कार्ड आ जाएगा।
- इस प्रकार से आप घर बैठे Axis Bank ACE क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
Apply Link : Click Here
Read More :
Kotak क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें ?
Union क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें ?
Axis Bank ACE Credit Card Charges
Joining Fees | Rs. 499 |
Annual Fees | Rs. 499 (2nd Year) |
Withdrawal Fees | 2.5% Cash Amount (Min. Rs. 500) |
Over Limit Penalty | 2.5% Over Limit Amount (Min. Rs. 500) |
Late Payment Fees |
|
Axis Bank ACE Credit Card Eligibility
Ace कार्ड के लिए योग्यताये :
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
- आपकी उम्र 18 से अधिक होना चाहिए।
- आपके पास इनकम का कोई सोर्स होना चाहिए।
- आपका Cibil स्कोर Good/Excellence होना चाहिए।
Ace कार्ड के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स :
- आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए।
- आपके पास इनकम प्रूफ और एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।
- आपके पास मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना चाहिए।
- आपके पास Last 3 Months का बैंक स्टेटमेंट्स होना चाहिए।
- यदि आप Salaried पर्सन है तो आपके पास सैलरी स्लिप होना चाहिए।
- यदि आप Self Employed है तो बिज़नेस सम्बन्धी डॉक्युमेंट्स होना चाहिए।
Axis Bank Ace Credit Card Benefits
- एक्सिस बैंक के ace क्रेडिट कार्ड के सभी ऑफर्स लाइफ टाइम फ्री है।
- आपका एक्सिस बैंक में अकाउंट में नहीं है तो भी आप ace कार्ड ले सकते है।
- यदि आपका उम्र 18 से अधिक है तो आप ace क्रेडिट कार्ड को ले सकते है।
- एक्सिस बैंक के Ace कार्ड से आप एटीएम से पैसे भी विथड्रॉल कर सकते है।
- इस कार्ड के साथ आपको 4 Complimentry Lounge Access मिलता है।
- Ace कार्ड से 400 से 4000 के बीच फ्यूल भरवाने पर आपको 1% फ्यूल सरचार्ज का छूट मिलता है।
- यदि आप Ace कार्ड से रिचार्ज, Electricity बिल, DTH का बिल पे करने पर 5% का कैशबैक मिलता है।
- अगर आप एक साल में 50,000 से अधिक खर्च करते है तो आपको एनुअल फीस reverse हो जाता है।
Read More :
My Zone Card कैसे अप्लाई करें ?
Axis Ace Credit Card Disadvantage
- यदि आपकी उम्र 18 से कम है तो आप इस कार्ड को नहीं ले सकते है।
- इस कार्ड को लेने के लिए आपको 499 का जोइनिंग फीस देना होगा।
- Ace कार्ड का बिल टाइम पर पे न करने पर सिबिल पर नेगेटिव इम्पैक्ट पड़ता है।
- यदि आप का सिबिल स्कोर 550 से कम है तो आपको इस कार्ड पर कम लिमिट मिलती हैं।
- यदि आपके पास इनकम सोर्स नहीं है तो आप इस कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर सकते है।
Axis Bank Ace Credit Card Limit
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड पर सभी ग्राहकों को क्रेडिट लिमिट अलग अलग देता है, क्योकि सभी व्यक्तियों को उनके सिबिल स्कोर के आधार पर क्रेडिट लिमिट दी जाती है।
आमतौर पर एक्सिस बैंक अपने क्रेडिट कार्ड्स पर 20,000 से लेकर 2 लाख तक का क्रेडिट लिमिट देता है। ऐसे में अगर आपका सिबिल स्कोर 750 से अधिक है तो आपको ace क्रेडिट कार्ड भी आसानी से मिल जाएगा और कार्ड पर आपको लिमिट भी अच्छा मिल जाएगा।
इन्हे भी पढ़े :
BoB Credit Card कैसे अप्लाई करे ?
Coral Credit Card कैसे अप्लाई करें ?
Ace Card Application Status Check
दोस्तों अब तक तो आपको मालूम हो गया होगा कि axis bank ace credit card kaise apply kare और यदि आपने अप्लाई भी कर लिया तो आप इंस्टेपस को फॉलो करके अपने कार्ड का स्टेटस जान सकते है।
- Ace कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए इस Link पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको Reference Id और मोबाइल नंबर डालना होगा।
- उसके बाद आपको कैप्चा कोड डालकर “Track Now” पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप ट्रैक नाउ पर क्लिक करेंगे तो आप अपने कार्ड्स का स्टेटस देख पाएंगे।
- यदि आपके पास रिफरेन्स नंबर नहीं तो आपको पैन नंबर और मोबाइल नंबर डालना होगा।
- उसके बाद आपको ट्रैक नाउ पर क्लिक करेंगे तो तप आप अपने कार्ड्स का स्टेटस देख पाएंगे।
- आप चाहे तो 1860 550 5555 इस नंबर पर कॉल करके भी अपने कार्ड का स्टेटस पता कर सकते है।
Ace Credit Card Toll Free Number
अगर एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड से संबधित कोई जानकारी चाहिए तो आप एक्सिस बैंक के द्वारा जारी किया गया टोल फ्री नंबर 1860 550 5555 पर कॉल करके जानकारी ले सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप axisbank.com की वेबसाइट विजिट कर सकते है।
यदि आपका क्रेडिट कार्ड किसी कारणवश या यात्रा के दौरान खो जाता है यो आप इसी नंबर पर कॉल करके अपने कार्ड को ब्लॉक करा सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप एक्सिस बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट विजिट कर सकते है।
Email : corporate.ib@axisbank.com
Website : https://www.axisbank.com/
Toll Free Number : 1860 419 5555 & 1860 500 5555
FAQs :
एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपकी सैलरी 15,000 से अधिक होनी चाहिए।
एक्सिस बैंक का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड माई ज़ोन, ऐस क्रेडिट कार्ड, फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड इत्यादि।
एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड का ऑनलइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद 7 से 15 दिनों में आपके एड्रेस पर क्रेडिट कार्ड भेज दिया जाता है।
Conclusion :
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने जाना की ऐस क्रेडिट कार्ड क्या है, ace क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, और इस एक्सिस बैंक के ace क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान क्या है। हम उम्मीद करते हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको जरूर पसंद आया होगा। फिर भी Ace Credit Card से सम्बन्धी कोई सवाल है तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।