Axis Bank Credit Card अप्लाई कैसे करें ? Eligibility, Charges, Benefits

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आज जानने वाले है axis bank credit card क्या है, axis bank credit card apply कैसे करे, axis bank credit card कितने प्रकार के है, axis bank credit card apply करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड फायदे और नुकसान क्या है, इन सभी टॉपिक्स पर आपको पूरी जानकारी मिलेगी तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

Axis Bank Credit Card Apply Online in Hindi : आज के इस भाग दौड़ की जिंदगी में आपके पास एक्सिस बैंक या किसी अन्य बैंक का क्रेडिट कार्ड का होना बहुत जरुरी है क्योकि यदि आपको कोई इमरजेंसी हो या फिर कोई सामान खरीदने की जरुरत पड़ जाए लेकिन उस वक्त आपके पास पैसे नहीं है तो आप क्रेडिट कार्ड से अपने सभी जरूरतों को पूरा कर सकते है हालाँकि एक्सिस बैंक के कार्ड से आप जो भी खर्च करते है उस पर 50 दिन तक आपको कोई ब्याज नहीं लगता है।

Axis Bank Credit Card क्या है ?

एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड की तरह ही होता है, क्योकि आप इन क्रेडिट कार्ड से उस स्थिति में भी शॉपिंग कर सकते है जब आपके पास पैसे ना हो। और आज के समय में क्रेडिट का प्रचलन बहुत तेजी हो रहा है, इसलिए एक्सिस बैंक ने भी अपने ग्राहकों कि सुविधा के लिए कई क्रेडिट कई क्रेडिट कार्ड को लांच किया है जिन्हे आप शॉपिंग के लिए या फिर बिल पेमेंट के लिए इस्तेमाल करते है तो आपको कई रिवार्ड्स पॉइंट्स और छूट मिलता है।

इसके अलावा एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड आप जो भी खर्च करते है उस पर आपको 50 दिन तक कोई ब्याज नहीं लगता है। हालाँकि जब आपकी सैलरी आ जाए या आपके पास पैसे आ जाए तो आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल टाइम पर पे कर दे अन्यथा बाद में आपको कुछ चार्जेज देने होंगे।

Axis Bank Credit Card Review

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एक्सिस बैंक भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है जिसकी स्थापना 1999 में हुआ था, एक्सिस बैंक को यूटीआई बैंक के नाम से जाना जाता था। एक्सिस बैंक काफी पुराना बैंक है इस वजह से इस पर लोग ज्यादा भरोषा करते है इसके अलावा ये बैंक अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधा प्रदान करती और आसानी के ग्राहकों के लिए क्रेडिट कार्ड भी मुहैया कराती है।

ऐसे में अगर आपके पास axis bank credit card है तो आप आसानी से कोई बिल पे कर सकते है, मूवीज टिकट बुकिंग कर सकते है, फ्यूल भरवा सकते है, ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है, एटीएम से पैसे विथड्रॉल कर सकते है। इसके अलावा एक्सिस बैंक के कार्ड पर शॉपिंग करते है या कोई बिल पेमेंट करते है, तो आपको कई रिवार्ड्स पॉइंट्स और कैशबैक मिलते है।

अगर आपका axis bank में अकाउंट नहीं तो भी आप आप एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड ले सकते है, एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आप दो तरीके से अप्लाई कर सकते है, पहला तरीका है बैंक में जाकर फॉर्म भरकर अप्लाई कर सकते है दूसरा आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। यदि आप ऑनलाइन आपली करना चाहते है तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करके axis bank credit card apply कर सकते है।

तो दोस्तों आइये जानते है axis bank credit card apply online कैसे करे स्टेप by स्टेप में –

Axis Bank Credit Card कैसे अप्लाई करें ?

  • एक्सिस बैंक कार्ड अप्लाई करने के लिए  axisbank.com की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको “Explore Product” पर क्लिक करे Card’s पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन मिलेगा आपको “Explore More” पर क्लिक करना होगा।

axis bank credit card kaise apply kare

  • उसके बाद एक्सिस बैंक के सभी क्रेडिट कार्ड आपके सामने Show होगा।
  • उसके बाद आप क्रेडिट कार्ड सलेक्ट करेंगे और “Apply Now” पर क्लिक करेंगे।
  • आप चाहे तो इस Link पर क्लिक करके भी एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते है।
  • उसके बाद आपके सामने एक POP UP आएगा कि क्या आप एक्सिस बैंक के कस्टमर है।
  • यदि आप एक्सिस बैंक के ग्राहक है तो Yes करेंगे अन्यथा No पर क्लिक करेंगे।
  • उसेक बाद आपको मोबाइल नंबर, पैन नंबर, पिनकोड और वार्षिक आय डालना होगा।

axis bank credit card apply

  • उसके बाद Next पर क्लिक करके आप अपना बेसिक डिटेल्स भरना होगा जैसे कि –
  • अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम और ईमेल आईडी डालकर Next पर क्लिक करना होगा।

axis bank credit card apply

  • उसके बाद आप Job करते है Salaried सलेक्ट करेंगे और Work डिटेल डालकर Next पर क्लिक करेंगे।
  • यदि आप कोई बिज़नेस करते है तो Self Employee सलेक्ट करेंगे और बिज़नेस डिटेल डालकर नेक्स्ट करेंगे।
  • उसके बाद आपको मोबाइल नंबर OTP आएगा उसे डालकर वेरीफाई करेंगे और सबमिट पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद आपको एक्सिस बैंक के एजेंट के साथ आपको वीडियो KYC कम्पलीट करना होगा।
  • उसके बाद आपके कार्ड कि लिमिट और आपके क्रेडिट कार्ड का अप्रूवल मिल जाएगा।
  • अप्रूवल मिलने के बाद आपके एड्रेस पर पोस्ट के द्वारा 7 से  10 दिन में भेज दिया जाएगा।
  • इस प्रकार से आप घर बैठे एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।
https://youtu.be/liioWN2viMY
Video Credit – iND Banking Point

Apply Link : Click Here

Read More :

Pnb क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे ?

IDFC क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे ?

Axis Bank Credit Card Eligibility – योग्यता

Axis bank क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यताये :

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • आपका उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आपका CIBIL स्कोर Good/Excellence होना चाहिए।

Axis bank कार्ड के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स :

  • आपके पास पैन कार्ड आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास इनकम प्रूफ और एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।
  • आपके पास मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना चाहिए।
  • आपके पास लास्ट 3 Months का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
  • अगर आप Salaried है तो आपके पास सैलरी स्लिप होना चाहिए।
  • यदि आप Self Employed है तो बिज़नेस सम्बन्धी डॉक्युमेंट्स होना चाहिए।

Axis Bank Credit Card Charges क्या है ?

Joining FeesRs. 500   
Annual FeesRs. 500 (2nd Year)
Cash Withdrawal Fees  3.5% Cash Amount (Min. Rs. 500)
Over Limit Penalty  2.5% Over Limit Amount (Min. Rs. 500)
Late Payment Fees
  • Nil if Total Payment Due is less than Rs.500
  • If payment due Rs.501–Rs.5,000 then Rs.500 
  • If payment due Rs. 5,001 – Rs. 10,000 than Rs.750
  • If payment due is greater than Rs.10,000 than Rs.1200

Note : आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये एक्सिस बैंक के इंडियन आयल कार्ड्स के चार्जेज है अन्य कार्ड के एनुअल फीस और जोइनिंग फीस और चार्जेज अलग अलग है जिन्हे आप निचे दिए गए क्रेडिट कार्ड के प्रकार में देख सकते है।

Axis Bank Credit Card Benefits – फायदे

  • एक्सिस बैंक कुछ क्रेडिट कार्ड ऐसे है जो Lifetime Free है।
  • यदि आपका एक्सिस बैंक में अकाउंट नहीं है तो भी क्रेडिट कार्ड्स को ले सकते है।
  • एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से आप एटीएम से पैसे भी विथड्रॉल कर सकते है।
  • अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है तो आप एक्सिस बैंक के कार्ड्स को ले सकते है।
  • एक्सिस बैंक के कार्ड से फ्यूल भरवाने पर आपको 1% Fuel सरचार्ज में छूट मिलता है।
  • इस बैंक के क्रेडिट कार्ड्स को ज्वाइन करने पर आपको वेलकम बेनिफिट्स मिलता है।
  • एक्सिस बैंक के कार्ड से 50,000 से अधिक खर्च करते है तो एनुअल फीस छूट होता है।
  • इसके अलावा एक्सिस बैंक के कार्ड से शॉपिंग करते है तो कई रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है।

Axis Bank Card Disadvantage – नुकसान

  • अगर आपके पास इनकम का कोई सोर्स नहीं है तो आप ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर सकते है।
  • यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से कम तो तो आप एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड्स को नहीं ले सकते है।
  • अगर आपके पास सिविल स्कोर ख़राब है तो आप इस बैंक के कार्ड्स कोई नहीं ले सकते है।
  • यदि आपका सिविल स्कोर 500 से कम तो आपके क्रेडिट कार्ड पर लिमिट बहुत कम मिलती है।
  • अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप एक्सिस बैंक के कार्ड के लिए अप्लाई नहीं कर सकते है।
  • Axis बैंक के कार्ड का बिल टाइम पर न पे करने पर आपके सिविल स्कोर पर नेगेटिव इम्पैक्ट पड़ता है।

Read Also :

BOB Credit Card कैसे अप्लाई करे?

Union बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?

Types of Axis Bank Credit Card – प्रकार

आपको बता दे कि एक्सिस बैंक अब तक कुल मिलाकर 24 प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड करता है जिनके आप जोइनिंग फीस और एनुअल फीस को देख सकते है और सभी क्रेडिट कार्ड के डिटेल्ड को आप नीचे स्टेप by स्टेप में देख सकते है।

Credit CardsJoining FeesAnnual Fees
Indian Oil Axis bank Credit cardRs. 500Rs. 500
Flipkart Axis bank Credit cardRs. 500Rs. 500
Axis Bank My Zone Credit cardRs. 500Rs. 500
Axis Bank Vistara Credit cardRs. 1500Rs. 1500
Axis Bank Vistara Signature cardRs. 3000Rs. 3000
Axis Bank Vistara Infinite Credit cardRs. 10,000Rs. 10,000
Axis Bank Privilege Credit cardRs. 1500Rs. 1500
Axis Bank Select Credit cardRs. 3000Rs. 3000
Axis Bank Atlas Credit cardRs. 2500Rs. 2500
Samsung Axis Bank Signature cardRs. 500 Rs. 500 
Samsung Axis Bank Infinite cardRs. 5000Rs. 5000
Airtel Axis Bank Credit cardRs. 500 Rs. 500 
Axis Bank Neo Credit CardRs. 250 Rs. 250
Axis Bank Reserve Credit CardRs. 50,000  Rs. 50,000
Axis Bank AURA Credit CardRs. 749Rs. 749
Axis Bank Freecharge Credit CardRs. 250Rs. 250
Axis Bank ACE Credit CardRs. 499Rs. 499
Axis Bank Pride Platinum Credit CardNil.Nil.
Axis Bank Pride Signature Credit CardNil.Nil.
Axis Bank My Zone Easy Credit CardRs. 500Rs. 500
LIC Axis Bank Signature Credit CardNil.Nil.
LIC Axis Bank Platinum Credit CardNil.Nil.
Axis Bank Platinum Credit CardRs. 500Rs. 200
Axis Bank My Wing Credit CardRs. 1200Rs. 500

Axis Bank के सभी क्रेडिट कार्ड्स विशेषताएं –

Indian Oil Axis bank Credit card

Charges & Eligibility

  • आपकी उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच  होना चाहिए।
  • आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आपका सिविल स्कोर Good/Excellence होना चाहिए।
  • आपके पास सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
  • इस कार्ड की जोइनिंग फीस 500 है और एनुअल फीस 500 है।
  • इस कार्ड से पैसे विथड्रावल करने पर आपको 3.5% का इंट्रेस्ट देना होगा।

Rewards & Benefits

  • IOCL Outlet’s से फ्यूल भरवाने पर आपको 20 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • इंडियन आयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के सभी ऑफर्स लाइफटाइम फ्री है।
  • इस कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करने पर प्रत्येक 100rs. खर्च पर 5 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है।

Flipkart Axis bank Credit card

Charges & Eligibility

  • आपकी उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आपका सिविल स्कोर Good/Excellence होना चाहिए।
  • आपके पास सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
  • इस कार्ड की जोइनिंग फीस 500 है और एनुअल फीस 500 है।

Rewards & Benefits

  • फ्लिपकार्ट कार्ड को लेने पर आपको 1100 का वेलकम बोनस मिलता है।
  • इस कार्ड से फर्स्ट ट्रांजेक्शन पर आपको 500 का Flipkart Voucher मिलेगा।
  • फ्लिपकार्ट से कोई भी शॉपिंग करने पर आपको 5% का कैशबैक मिलेगा।
  • Flipkart से Mintra पर 500 से अधिक खर्च करते है तो 15% कैशबैक मिलता है।
  • Swiggy से कूपन कोड “AXISFKNEW” फर्स्ट आर्डर करने पर 50% का डिस्काउंट मिलता है।
  • यदि आपका फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड खो जाता है तो 100 रूपये देकर दोबारा बनवा सकते है।

Axis Bank My Zone Credit card

Charges & Eligibility

  • आपकी उम्र 18-60 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आपका सिविल स्कोर Good/Excellence होना चाहिए।
  • आपके पास सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
  • इस कार्ड की जोइनिंग फीस 500 है और एनुअल फीस 500 है।
  • My Zone कार्ड के लिए आपके पास एक पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।

Rewards & Benefits

  • माई जोन कार्ड से Swiggy पर खाना आर्डर पर आपको 40% का डिस्काउंट मिलता है।
  • My Zone कार्ड से Paytm से 2 मूवीज टिकट बुकिंग पर 100% डिस्काउंट मिलता है।
  • इस कार्ड पर आपको 30 दिन का SonyLiv Premium Annual सब्सक्रिप्शन मिलता है।
  • My Zone क्रेडिट कार्ड से Complimentary Airport Lounge एक्सेस मिलता है।

Axis Bank Vistara Credit card

Charges & Eligibility

  • आपकी उम्र 18-60 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आपका सिविल स्कोर Good/Excellence होना चाहिए।
  • आपके पास सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
  • इस कार्ड की जोइनिंग फीस 1500 है और एनुअल फीस 1500 है।
  • Vistara कार्ड के लिए आपकी इनकम 6 लाख Per annum होना चाहिए।

Rewards & Benefits

  • Vistara’s कार्ड लेने पर आपको Economy Class Ticket का वेलकम गिफ्ट मिलता है।
  • Vistara कार्ड से प्रत्येक 200 रूपये खर्च पर आपको 2 Club Vistara पॉइंट्स मिलता है।
  • इस कार्ड पर आपको जो भी रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है उसे विस्तारा टिकट बुकिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
  • इस क्रेडिट कार्ड से 400 से 4000 रूपये के बीच फ्यूल भरवाते है तो आपको 1% का फ्यूल सरचार्ज Waiver मिलता है।

Axis Bank Privilege Credit card

Charges & Eligibility

  • आपकी उम्र 18-70 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • आपके पास पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।
  • आपके पास सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
  • इस कार्ड की जोइनिंग फीस 1500 है और एनुअल फीस 1500 है।
  • Privilege कार्ड के लिए आपकी इनकम 6 लाख Per annum होना चाहिए।

Rewards & Benefits

  • Privilege कार्ड से प्रत्येक 200 रूपये खर्च पर आपको 10 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • यदि आप इस कार्ड से 2.5 लाख से अधिक खर्च करते है तो आपको 5000 का Voucher मिलता है।
  • इस कार्ड से 400 से 4000 के बीच फ्यूल भरवाते है तो आपको 1% का फ्यूल सरचार्ज Waiver मिलता है।
  • अगर आप Privilege कार्ड से 2.5 लाख तक खर्च करते है तो आपको एनुअल फीस नहीं देना होगा।
  • इस कार्ड से 2500 से अधिक के सामान को 3 महीने से लेकर 36 महीने के EMI में भी खरीद सकते है।

Axis Bank Select Credit card

Charges & Eligibility

  • आपकी उम्र 18-70 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • आपके पास पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।
  • आपके पास सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
  • सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड की जोइनिंग फीस 3000 है और एनुअल फीस 3000 है।
  • Select क्रेडिट कार्ड के लिए आपकी इनकम 9 लाख Per annum से अधिक होना चाहिए।

Rewards & Benefits

  • सेलेक्ट कार्ड से फर्स्ट Transaction पर आपको 2000 का अमेज़न गिफ्ट Voucher मिलता है।
  • BigBasket ऐप या वेबसाइट से 2000 का खरीददारी करते है तो आपको 20% का डिस्काउंट मिलता है।
  • Swiggy ऐप या वेबसाइट से “ASIX200” 200 का आर्डर करने पर आपको 40% का डिस्काउंट मिलता है।
  • सेलेक्ट कार्ड से 400 से 4000 के बीच फ्यूल भरवाते है तो आपको 1% का फ्यूल सरचार्ज Waiver मिलता है।
  • सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड्स से 2500 से अधिक के प्राइस के सामान को आप EMI (किस्तों) में भी खरीद सकते है।

Airtel Axis Bank Credit card

Charges & Eligibility

  • आपकी उम्र 18-60 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • आपके पास पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।
  • आपके पास सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
  • सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड की जोइनिंग फीस 500 है और एनुअल फीस 500 है।

Rewards & Benefits

  • इस क्रेडिट के द्वारा Airtel App के जरिए रिचार्ज या बिल पेमेंट करने पर 25% का कैशबैक मिलेगा।
  • एयरटेल कार्ड के एक्टिवेशन और First Transaction पर 500 रूपये का अमेज़न Voucher मिलेगा।
  • Airtel एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से आप आसानी से कोई भी रिचार्ज या बिल पेमेंट कर सकते है।
  • एयरटेल क्रेडिट कार्ड से SwiggyZomato से आर्डर करने पर आपको 10% का कैशबैक मिलेगा।
  • इसके अलावा Airtel Thanks ऐप से कोई भी बिल पे करने पर आपको 25% का कैशबैक मिलेगा।
  • इस क्रेडिट कार्ड से एटीएम से पैसे भी Withdrawal कर सकते है लेकिन बाद में कुछ चार्ज देना होगा।
  • एयरटेल कार्ड से आप साल में 2 लाख से अधिक खर्च करते है तो आपको एनुअल चार्ज नहीं देना होगा।

Axis Bank Neo Credit Card

Charges & Eligibility

  • आपकी उम्र 18-60 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • आपके पास पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।
  • आपके पास सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
  • सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड की जोइनिंग फीस 250 है और एनुअल फीस 250 है।

Rewards & Benefits

  • Neo कार्ड से Zomato पर आर्डर करने पर 40% का डिस्काउंट मिलता है।
  • इस कार्ड से फर्स्ट ट्रांसेक्शन पर आपको 250 का अमेज़न गिफ्ट वाउचर मिलता है।
  • Neo कार्ड लेने पर आपको फार्मेसी का 6 month’s का Subscription मिलता है।
  • इस कार्ड से Blinkit पर 750 से अधिक खर्च पर आपको 10% का डिस्काउंट मिलता है।
  • Neo कार्ड से 400 से 4000 के बीच फ्यूल भरवाते है तो आपको 1% का फ्यूल सरचार्ज Waiver मिलता है।
  • Neo क्रेडिट कार्ड्स से 2500 से अधिक के प्राइस के सामान को आप EMI (किस्तों) में भी खरीद सकते है।

Axis Bank AURA Credit Card

Charges & Eligibility

  • आपकी उम्र 18-60 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • आपके पास पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।
  • आपके पास सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
  • Aura कार्ड की जोइनिंग फीस 749 है और एनुअल फीस 749 है।

Rewards & Benefits

  • Aura कार्ड से प्रत्येक 200 खर्च पर आपको 200ka रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • Aura कार्ड से Insurance पर खर्च करते है तो आपको 5X रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • Aura कार्ड को लेने पर आपको 750 का Decathlon Omini का वेलकम बेनिफिट्स मिलता है।
  • इस कार्ड से 400 से 4000 के बीच फ्यूल भरवाते है तो आपको 1% का फ्यूल सरचार्ज Waiver मिलता है।
  • Aura कार्ड्स से 2500 से अधिक के प्राइस के सामान को आप EMI (किस्तों) में भी खरीद सकते है।

Axis Bank ACE Credit Card

Charges & Eligibility

  • आपकी उम्र 18-60 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • आपके पास पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।
  • आपके पास सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
  • Aura कार्ड की जोइनिंग फीस 499 है और एनुअल फीस 499 है।

Rewards & Benefits

  • इस कार्ड पर आपको 4 कॉम्प्लिमेंट्री Airport Lounge Access मिलता है।
  • ACE कार्ड से Swiggy, जोमाटो पर आर्डर करने पर आपको 4% का कैशबैक मिलता है।
  • ACE कार्ड से OLA बुकिंग पर आपको 2% का कैशबैक मिलता है।
  • ACE कार्ड से गूगल पे से कोई भी रिचार्ज या बिल पेमेंट करने पर आपको 5% का कैशबैक मिलता है।
  • ACE कार्ड्स से 2500 से अधिक के प्राइस के सामान को आप EMI (किस्तों) में भी खरीद सकते है।
  • इस कार्ड से 400 से 4000 के बीच फ्यूल भरवाते है तो आपको 1% का फ्यूल सरचार्ज Waiver मिलता है।

Axis Bank My Zone Easy Credit Card

Charges & Eligibility

  • आपकी उम्र 18-60 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • आपके पास पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।
  • आपके पास सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
  • Aura कार्ड की जोइनिंग फीस 500 है और एनुअल फीस 500 है।

Rewards & Benefits

  • My Zone Easy कार्ड से मूवीज टिकट बुकिंग पर आपको 25% का डिस्काउंट मिलता है।
  • My Zone Easy कार्ड से प्रत्येक 200 रूपये खर्च पर आपको 4 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • इस कार्ड से 400 से 4000 के बीच फ्यूल भरवाते है तो आपको 1% का फ्यूल सरचार्ज Waiver मिलता है।
  • My Zone Easy कार्ड्स से 2500 से अधिक के प्राइस के सामान को आप EMI (किस्तों) में भी खरीद सकते है।

Axis Bank Platinum Credit Card

Charges & Eligibility

  • आपकी उम्र 18-60 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • आपके पास पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।
  • आपके पास सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
  • Aura कार्ड की जोइनिंग फीस 500 है और एनुअल फीस 200 है।

Rewards & Benefits

  • प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड से मूवीज टिकट बुकिंग पर आपको 25% का डिस्काउंट मिलता है।
  • Platinum क्रेडिट कार्ड से प्रत्येक 200 रूपये खर्च पर आपको 4 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • इस कार्ड से 400 से 4000 के बीच फ्यूल भरवाते है तो आपको 1% का फ्यूल सरचार्ज Waiver मिलता है।
  • Platinum कार्ड्स से 2500 से अधिक के प्राइस के सामान को आप EMI (किस्तों) में भी खरीद सकते है।

Axis Bank Credit Card Status कैसे चेक करें ?

  • एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए आपको इस Link पर क्लिक करना होगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपना Application ID & मोबाइल नंबर डालना होगा।
  • यदि आपके पास Application ID नहीं है तो 2nd ऑप्शन सलेक्ट करेंगे और पैन नंबर और मोबाइल नंबर डालेंगे।
  • उसके बाद “Track Now” पर क्लिक करेंगे तो आपने एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड का Status देख पाएंगे।
  • इसके अलावा आप चाहे तो 1860 550 5555 पर कॉल करके भी अपने कार्ड के बारे में पता कर सकते है।

Axis Bank Credit Card Payment कैसे करें ?

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के बिल को आप दो तरीके से पेमेंट कर सकते है –

Net Banking द्वारा :

  • Axis Bank कार्ड का बिल पेमेंट करने के लिए आपको Net बैंकिंग में लॉगिन करना होगा।
  • उसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड के सेक्शन में जाएंगे तो जो आपका बिल होगा वो दिखेगा।
  • उसके बाद “Pay” पर क्लिक करेंगे और अपना पिन डालकर बिल को पेमेंट कर देंगे।
  • इस प्रकार आप आसानी से घर बैठे एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कर सकते है।

Online UPI द्वारा :

  • आप किसी भी UPI ऐप PaytmPhonePeGoogle Pay से बिल पे कर सकते है।
  • Paytm से बिल पेमेंट करने के लिए आपको Recharge & Payment के ऑप्शन पर जाना होगा।
  • उसके बाद “View More” पर क्लिक करेंगे Financial Services के ऑप्शन पर जायेंगे।
  • उसके बाद Credit Card Payment पर क्लिक करके कार्ड नंबर डालकर Proceed पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद UPI पिन डालकर बिल को पेमेंट कर देंगे। इस प्रकार से क्रेडिट कार्ड का बिल पे कर सकते है।

Axis Bank Net Banking Login कैसे करें ?

Net Banking Login :

  • सबसे पहले आपको इस Link पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आप Login पर क्लिक करेंगे और अपना यूजर आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेंगे।
  • यदि आपके पास एक्सिस बैंक का यूजर ID और पासवर्ड नहीं है तो Ragister पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद आप अपना कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर डालकर यूजर आईडी और पासवर्ड बना लेंगे।

इन्हे भी पढ़े :

Slice क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें ?

Amazon क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे ?

Axis Bank Credit Card Toll Free Number

अगर एक्सिस बैंक के ace क्रेडिट कार्ड से संबधित कोई जानकारी चाहिए तो आप एक्सिस बैंक के द्वारा जारी किया गया टोल फ्री नंबर 1860 550 5555 पर कॉल करके जानकारी ले सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप axisbank.com की वेबसाइट विजिट कर सकते है।

यदि आपका क्रेडिट कार्ड किसी कारणवश या यात्रा के दौरान खो जाता है यो आप इसी नंबर पर कॉल करके अपने कार्ड को ब्लॉक करा सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप एक्सिस बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट विजिट कर सकते है।

Email : corporate.ib@axisbank.com

Website : https://www.axisbank.com/

Address : 7th Floor, C-2, Wadia International Centre, Pandurang Budhkar Marg, Worli, Mumbai

Toll Free Number : 1860 419 5555 & 1860 500 5555

FAQs :

What is the minimum salary for Axis credit card?

Axis bank credit card should be minimum salary 15,000 per months.

Can I get Axis Bank credit card without income?

No, You must be salaried person or self employed person. And your age between 18 to 70 years old.

What is the minimum cibil score for Axis Bank credit card?

Axis bank applicants to have the minium civil score 750 or abover then you are eligible any axis bank credit cards.

What are the documents you should have with the Axis bank.

For Axis bank credit card you have must pan card, aadhar registered mobile number, salary slip, last 3 months bank statement etc.

Conclusion :

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने जाना कि Axis bank क्रेडिट कार्ड क्या है, axis bank credit card apply कैसे करें, Axis bank क्रेडिट कार्ड के लिए आपके पास कौन सा डाक्यूमेंट्स होना चाहिए, Axis bank क्रेडिट कार्ड के चार्जेज क्या है। हम उम्मीद करते है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको जरूर पसंद आया होगा, फिर भी एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से सम्बन्धी कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Share :

1 thought on “Axis Bank Credit Card अप्लाई कैसे करें ? Eligibility, Charges, Benefits”

Leave a Comment