Axis Bank My Zone Credit Card कैसे अप्लाई करें ? Eligibility, Benefits

दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है Axis Bank My Zone Credit Card क्या है, एक्सिस बैंक my zone credit card apply करने के लिए एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए, my zone credit card के जोइनिंग फीस और एनुअल फीस क्या है, axis bank my zone credit card kaise apply kare, my zone credit card के फायदे क्या है, axis bank my zone credit कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे, इन सभी टॉपिक्स पर हम आपको पूरी जानकारी देंगे।

Axis Bank My Zone Credit Card Hindi : आज के ऑनलाइन ज़माने में आपके पास axis bank my zone credit card का होना बहुत ही जरुरी क्योकि यदि आपको कोई सामान लेने जरुरत या फिर कोई बिल पेमेंट करने की जरुरत पड़ जाए और उस स्थिति में आपके पास पैसे न हो तो ऐसे में यदि आपके पास एक्सिस बैंक my zone credit card है तो आप अपने जरूरतों को पूरा कर सकते है और बाद में उस बिल को 50 दिन के अंदर आप पे कर सकते है।

Axis Bank MY Zone Credit Card Review

आपकी जानकारी के लिए बता दे की एक्सिस बैंक भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है जिसकी स्थापना 1999 में हुआ था। इस बैंक को पहले यूटीआई बैंक के नाम से जाना जाता था। एक्सिस बैंक लगभग 23 साल पुराना बैंक जिससे इस बैंक पर लोग ज्यादा भरोषा करते है। इसके अलावा ये बैंक अपने गाहको को एक अच्छी बैंकिंग सुविधा प्रदान करता है और आसानी से क्रेडिट कार्ड भी मुहैया कराती है।

आजकल क्रेडिट कार्ड का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में एक्सिस बैंक ने भी अपने ग्राहकों के सुविधा के लिए कई क्रेडिट कार्ड्स को लांच किया है जिनमे से एक axis bank my zone credit card भी है जो कई सारे बेनिफिट्स और कैशबैक के साथ आता है।

My zone credit card से आप कोई भी बिल पे कर सकते है, रिचार्ज कर सकते है, ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग कर सकते है, मूवीज टिकट बुकिंग कर सकते है, स्विग्गी, जोमाटो से खाना आर्डर कर सकते है और इस कार्ड से आप जो खर्च करते है उस पर आपको कई रिवार्ड्स पॉइंट्स के साथ डिस्काउंट भी मिलता है।

तो दोस्तों आइये जानते है my zone credit card kaise apply kare स्टेप by स्टेप में –

My Zone Credit Card कैसे अप्लाई करें ?

  • माई जोन क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको axisbank.com की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद Cards के ऑप्शन पर जायेंगे और क्रेडिट कार्ड सलेक्ट करके “Apply Now” पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर डालकर “Continue” पर क्लिक करना होगा।

axis bank my zone credit card

  • Continue पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर OTP आएगा।
  • उसके बाद उस OTP को डालकर “Submit OTP” पर क्लिक करना होगा।

axis bank my zone credit card kaise apply kare

  • उसके बाद पैन कार्ड नंबर, ईमेल आईडी डालना है, और एम्प्लॉयमेंट डिटेल्स देना होगा।
  • उसके बाद आपको डेट ऑफ़ बर्थ और पिन कोड डालकर Apply पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ में आधार अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद एक्सिस बैंक के तरफ से आपके सभी डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई किया जाएगा।
  • उसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड की Limit मिल जाएगा और कार्ड सलेक्ट करने के ऑप्शन मिलेगा।
  • My Zone कार्ड सलेक्ट करने के बाद आप Get Started पर क्लिक करके कन्फर्म पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद रिफरेन्स ID मिल जाएगा और 7 से 15 दिन में आपके एड्रेस पर क्रेडिट कार्ड आ जाएगा।
  • इस प्रकार से आप घर बैठे Axis Bank के My Zone Credit Card के लिए अप्लाई कर सकते है।

Apply Link : Click Here

Read More :

Coral Credit Card कैसे अप्लाई करें ?

Prime Credit Card कैसे अप्लाई करें ?

Axis Bank My Zone Credit Card Eligibility

My Zone क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यताये :

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी उम्र 18 से अधिक होनी चाहिए।
  • आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • आपके पास इनकम सोर्स होना चाहिए।
  • आपके पास मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • आपके के पास ईमेल आईडी होना चाहिए।

My Zone कार्ड के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स :

  • आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए।
  • Salaried पर्सन के पास सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
  • Salaried पर्सन की मंथली इनकम 15,000 से अधिक होनी चाहिए।
  • Business पर्सन की मंथली इनकम 50,000 से अधिक होनी चाहिए।
  • यदि बिज़नेस पर्सन है तो आपके पास बिज़नेस सम्बन्धी डाक्यूमेंट्स होना चाहिए।

Axis Bank My Zone Credit Card Charges

Joining Fees  Rs. 500
Annual Fees  Rs. 500 (2nd Year)
Withdrawal Fees  3.5% Cash Amount (Min. Rs. 500)
Over Limit Penalty  2.5% Over Limit Amount (Min. Rs. 500)
Late Payment Fee
  • Nil if Total Payment Due is less than Rs.500
  • If payment due Rs.501–Rs.5,000 then Rs.500 
  • If payment due Rs. 5,001 – Rs. 10,000 than Rs.750
  • If payment due is greater than Rs.10,000 than Rs.1200

Axis Bank My Zone Credit Card Benefits

  • माई जोन कार्ड से 2nd मूवीज टिकट बुकिंग पर 100% का डिस्काउंट मिलता है।
  • इस कार्ड के फर्स्ट ट्रांसैक्शन पर आपको SonyLiv Premium Subscription मिलता है।
  • MY Zone कार्ड से स्विग्गी पर आर्डर करने पर आपको 40% का डिस्काउंट मिलता है।
  • इसके अलावा My Zone कार्ड पर आपको 1 कॉम्प्लिमेंट्री Lounge Access मिलता है।
  • Axis Bank My Zone कार्ड के साथ आपको सभी ऑफर लाइफटाइम फ्री मिलता है।
  • Axis Bank MY Zone क्रेडिट कार्ड High Security with EMV Chip के साथ आता है।
  • इस क्रेडिट कार्ड से आप कुल लिमिट का 20% पैसा भी एटीएम से विथड्रॉल कर सकते है।
  • Axis My Zone क्रेडिट कार्ड के साथ Add on Card के लिए कोई चार्ज नहीं लगता है। 
  • यदि आपका क्रेडिट कार्ड खो जाता है तो 2nd टाइम कार्ड के लिए कोई पैसा नहीं लगता।

Read Also :

BOB Credit Card कैसे अप्लाई करे ?

Idfc Bank क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें ?

Union Bank क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें ?

My Zone Credit Card Limit कितना है ?

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आमतौर पर एक्सिस बैंक 20,000 से लेकर 5,00,000 तक का क्रेडिट कार्ड लिमिट देना है। एक्सिस बैंक माई जोन क्रेडिट कार्ड का लिमिट हर व्यक्ति का अलग अलग होता है। क्योकि सभी बैंक सिविल स्कोर के आधार पर क्रेडिट कार्ड की लिमिट देते है। जैसे मान लीजिये आपका सिविल स्कोर Good/Excellence (750-900) है तो आपको ज्यादा क्रेडिट कार्ड लिमिट मिलती है जबकि सिविल स्कोर 550 से कम है तो आपको कम लिमिट मिलती है।

My Zone Credit Card Status Check

दोस्तों अब तक तो आप जान चुके होंगे कि माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड क्या है, my zone credit card kaise apply kare, और यदि आपने क्रेडिट कार्ड के अप्लाई किया तो स्टेटस चेक करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • माई ज़ोन कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए आपको इस Link पर क्लिक करना होगा।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको Registration ID और मोबाइल नंबर डालना होगा।
  • यदि आपके पास रजिस्ट्रेशन आईडी नहीं है तो आपको पैन नंबर, और मोबाइल नंबर डालना होगा।
  • उसके बाद “Track Now” पर क्लिक करेंगे तो आप अपने क्रेडिट कार्ड के स्टेटस को देख पाएंगे।
  • इसके अलावा आप 1860 550 5555 पर कॉल करके भी अपने कार्ड के स्टेटस पता कर सकते है।

My Zone Credit Card Features क्या है ?

Welcome Bonus :

  • इस कार्ड को लेने पर आपको 500 का Amazon वाउचर बेनिफिट्स के तौर पर मिलता है।
  • यदि आप AJIO से शॉपिंग करते है तो आप 2400 तक का डिस्काउंट ले सकते है।

Movies Discount :

  • माई जॉन क्रेडिट कार्ड से Paytm से मूवीज टिकट पर आपको 25% का डिस्काउंट मिलता है।
  • एक्सिस बैंक माई जॉन कार्ड से 2nd मूवीज टिकट पर आपको 100% का डिस्काउंट मिलता है।
  • मूवीज टिकट बुकिंग पर डिस्काउंट के लिए आप “AXIS200″ कूपन कोड इस्तेमाल करना होगा।

Rewards’ Points :

  • माई जॉन कार्ड से प्रत्येक खरीदारी पर EDGE रिवार्ड्स पॉइंट्स प्राप्त कर सकते है।
  • EGGE रिवार्ड्स पॉइंट्स को आप एलेक्ट्रॉनिक्स के सामन खरीदने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

Food Discount :

  • इस कार्ड से Swiggy पर आर्डर करने पर आप 40% का डिस्काउंट ले सकते है।
  • स्विग्गी से डिस्काउंट के लिए “AXIS40″ का कूपन कोड का इस्तेमाल करना होगा। 

my zone credit card

My Zone Net Banking लॉगिन कैसे करें ?

  • माई जॉन नेट बैंकिंग में लॉगिन करने के लिए इस Link पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आप एक्सिस बैंक के लॉगिन पेज पर पहुंच जाएंगे और Login पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।
  • यदि आपके पास यूजर आईडी, पासवर्ड नहीं तो आप Register पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद आपको पैन नंबर, मोबाइल नंबर डालकर आपको यूजर आईडी, पासवर्ड बना लेना है।
  • उसके बाद आप Login पर क्लिक करके अपना यूजर आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेंगे।

My Zone Credit Card Bill Payment

दोस्तों अब तक आपने आपको मालूम हो गया होगा की  my zone credit card kaise apply kare, और इसके फायदे क्या है, नेट बैंकिंग में लॉगिन कैसे करे। अब आगे जान लेते है जो हम क्रेडिट कार्ड खर्च करते है उसका बिल पेमेंट कैसे करे स्टेप by स्टेप में –

नेट बैंकिंग द्वारा :

  • माई जॉन कार्ड का बिल पेमेंट करने के लिए आपको नेट बैंकिंग पे लॉगिन करना होगा।
  • उसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड के सेक्शन में जाएंगे तो जो आपका बिल होगा वो दिखेगा।
  • उसके बाद “Pay” पर क्लिक करेंगे और अपना पिन डालकर बिल को पेमेंट कर देंगे।
  • इस प्रकार आप आसानी से घर बैठे My Zone क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कर सकते है।

ऑनलाइन UPI द्वारा :

  • आप किसी भी UPI ऐप PaytmPhonePeGoogle Pay से बिल पे कर सकते है।
  • Paytm से बिल पेमेंट करने के लिए आपको Recharge & Payment के ऑप्शन पर जाना होगा।
  • उसके बाद “View More” पर क्लिक करेंगे Financial Services के ऑप्शन पर जायेंगे।
  • उसके बाद Credit Card Payment पर क्लिक करके कार्ड नंबर डालकर Proceed पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद UPI पिन डालकर बिल को पेमेंट कर देंगे। इस तरह MY Zone कार्ड से बिल पेमेंट कर सकते है।

My Zone Credit Card Toll Free Number 

यदि आपको माई जोन क्रेडिट कार्ड से संबधित कोई जानकारी चाहिए तो आप एक्सिस बैंक के द्वारा जारी किया गया टोल फ्री नंबर 1860 550 5555 पर कॉल करके जानकारी ले सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप axisbank.com की वेबसाइट विजिट कर सकते है।

यदि आपका क्रेडिट कार्ड किसी कारणवश या यात्रा के दौरान खो जाता है यो आप इसी नंबर पर कॉल करके अपने माई जोन क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करा सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप एक्सिस बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट विजिट कर सकते है।

Email : corporate.ib@axisbank.com

Websitehttps://www.axisbank.com/

Address7th Floor, C-2, Wadia International Centre, Pandurang Budhkar Marg, Worli, Mumbai

Toll Free Number1860 419 5555 & 1860 500 5555

FAQs :

सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन से बैंक का होता है?

सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड sbi बैंक का simplysave और simply click है और एक्सिस बैंक का my zone कार्ड है।

भारत में कौन सा बैंक आसानी से क्रेडिट कार्ड देता है?

भारत में आसानी से क्रेडिट कार्ड देने वाली बैंक एचडीएफसी, एसबीआई, एक्सिस बैंक, और कोटक महिंद्रा बैंक है।

भारत में क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने में कितना समय लगता है?

भारत में क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद आपको 7 से 10 कार्यदिवस में क्रेडिट कार्ड मिल जाता है।

क्या मुझे 700 क्रेडिट स्कोर वाला क्रेडिट कार्ड मिल सकता है?

जी हाँ, आमतौर पर सभी बैंक 700 और इससे अधिक सिविल स्कोर वालो को ही क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड करना पसंद करते है।

Conclusion :

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने जाना की माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड क्या है, माई जोन क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे, इस कार्ड के फायदे और नुकसान क्या है, माय जोन क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग में लॉगिन कैसे करें इत्यादि। हम उम्मीद करते है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगा फिर भी आपका कोई सवाल है तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Share :

Leave a Comment