दोस्तों यदि आप axis bank neo credit card के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट अंत तक जरूर पढ़े, क्योकि इस पोस्ट में हम आपको neo credit कार्ड से समबन्धित सभी जानकारी देंगे, जैसे कि Neo credit कार्ड क्या है, axis bank neo credit card कैसे अप्लाई करे, axis bank neo credit card eligibility क्या होनी चाहिए, axis bank neo credit card benefits क्या है, इन सभी टॉपिक्स पर हम आपको पूरी जानकारी देंगे।
Axis bank neo credit card apply online in hindi : देखिये आज के इंटरनेट की दुनिया में आपके पास डेबिट कार्ड हो या ना हो लेकिन क्रेडिट कार्ड का होना बहुत जरुरी है, क्योकि क्रेडिट कार्ड से आप उस स्थिति में भी पैसे खर्च कर सकते जब आपके बैंक अकाउंट में पैसे ना हो। जैसे मान लीजिये आपको कोई सामान लेने की जरुरत पड़ और आपके पास पैसे ना हो तो ऐसे में अगर आपके पास axis bank neo credit card होगा तो आप अपने सभी जरूरतों को पूरा कर सकते है। और बाद में कार्ड के बिल को 50 दिन पे कर सकते है।
Axis Bank Neo Credit Card Review
अगर क्रेडिट कार्ड की बात की जाय तो सबसे पहले Axis Bank के Neo क्रेडिट कार्ड का नाम सबसे पहले आता है, क्योकि Neo Credit Card से आप कोई भी बिल पेमेंट कर सकते है, शॉपिंग कर सकते है, मूवीज टिकट बुकिंग कर सकते है, एटीएम से पैसे विथड्रॉल कर सकते है। इसके अलावा इस कार्ड को लेने पर आपको 250 का अमेज़न वाउचर और फार्मेंसी का 6 months का subscription मिलता है।
Neo Credit Card की जोइनिंग फीस 250 है जोकि Neo कार्ड एक्टिवेट करने पर आपको 250 का अमेज़न वाउचर मिल जाता है। इसके अलावा Neo Card के लिए आप दो तरीके से अप्लाई कर सकते है, पहला यदि आपका एक्सिस बैंक के अकाउंट है तो आप बैंक जाकर एक क्रेडिट कार्ड के लिए फॉर्म भरकर अपने डॉक्युमेंट्स के साथ जमा कर देंगे। और दूसरा तरीका है एक्सिस बैंक के अकाउंट हो या न हो ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है जोकि नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अप्लाई कर सकते है।
Axis Neo Credit Card कैसे अप्लाई करें ?
- Neo कार्ड अप्लाई करने के लिए axisbank.com की वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद क्रेडिट कार्ड्स पर क्लिक करके Neo क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट करना होगा।
- उसके बाद अपना नाम और मोबाइल नंबर डालकर Continue पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपके मोबाइल नंबर एक otp आएगा उसे फिल करके Continue पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको अपना पर्सनल डिटेल, एम्प्लॉयमेंट डिटेल और एड्रेस डिटेल डालकर Submit करना होगा।
- उसके बाद बैंक के तरफ से आपके डिटेल्स को वेरीफाई किया जाएगा और कार्ड का अप्रूवल दे दिया जाएगा।
- अप्रूवल मिलने के बाद आपके एड्रेस पर 7 से 15 कार्य दिवसों में पोस्ट के माध्यम से कार्ड को भेज दिया जाएगा।
- इस प्रकार से आप घर बैठे आसानी से एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
Axis Bank Neo Credit Card Charges
Joining Fees | Rs. 250 |
Annual Fees | Rs. 250 (2nd Year) |
Interest Rates | 3.4% Per months |
Over Limit Penalty | 2.5% of the Amount (Min. Rs. 500) |
Late Payment Fees |
|
Axis Bank Neo Credit Card Eligibility
Neo क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यताये :
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
- आपकी उम्र 18-70 के बीच होना चाहिए।
- आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
- आपके पास इनकम का कोई सोर्स होना चाहिए।
Neo Card के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स :
- आपके पास पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।
- आपके पास मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना चाहिए।
- यदि आप salaried पर्सन है तो आपके पास सैलरी स्लिप होना चाहिए।
- Self employee है तो आपके पास बिज़नेस प्रूफ & इनकम प्रूफ होना चाहिए।
- इसके अलावा आपका क्रेडिट हिस्ट्री (सिबिल स्कोर) अच्छा होना चाहिए।
- Identity Proof : पैनकार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि।
- Income Proof : लेटेस्ट सैलरी स्लिप, Last 3 months बैंक स्टेटमेंट, ITRs इत्यादि।
- Address Proof : आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल इत्यादि।
Axis Bank Neo Credit Card Benefits
- इस कार्ड के साथ आपको 250 रूपये का अमेज़न गिफ्ट वाउचर मिलता है।
- Neo कार्ड से कोई भी बिल पेमेंट्स, रिचार्ज करने पर 5% का डिस्काउंट मिलता है।
- इस कार्ड से Zomato पर आर्डर करने पर आपको 40% का डिस्काउंट मिलता है।
- Neo कार्ड से मूवीज टिकट बुकिंग करने पर आपको 10% का डिस्काउंट मिलता है।
- इस कार्ड से Myntra पर शॉपिंग करने पर आपको 10% का डिस्काउंट मिलता है।
- Blinkit वेबसाइट या ऐप से शॉपिंग करने पर आपको 10% का डिस्काउंट मिलता है।
- इसके अलावा इस कार्ड पर आपको 6 महीने का फॉर्मेसी का subscription मिलता है।
Read More :
Axis ACE Card कैसे अप्लाई करें ?
My Zone Card कैसे अप्लाई करें ?
Axis Bank Neo Credit Card Features
Welcome Benefits :
- यदि आप neo कार्ड लेते है तो आपको 250 का अमेज़न वाउचर मिलता है।
- इस कार्ड को लेने पर आपको 250 का Grofers (Now Blinkit) वाउचर मिलता है।
Brands Discount :
- यदि आप Myntra से शॉपिंग करने पर आपको 10% का डिस्काउंट मिलता है।
- Zomato से कुछ भी आर्डर करते है तो आपको 40% का डिस्काउंट मिलता है।
- Neo क्रेडिट कार्ड से कोई भी बिल पेमेंट्स करने पर आपको 5% off मिलता है।
Movies Benefits :
- bookmyshow से मूवीज टिकट बुकिंग करने पर 10% का डिस्काउंट मिलता है।
- इस Neo क्रेडिट कार्ड से आप हर महीने rs.100 का मूवीज benefit’s ले सकते है
Additional Benefits :
- इस कार्ड से restaurant bills में 15% का डिस्काउंट मिलता है।
- Neo कार्ड के साथ फॉर्मेंसी का 6 months का subscription मिलता है।
- इसके अलावा 2500 से अधिक प्राइस के सामान को EMI में खरीद सकते है।
Axis Bank Neo Credit Card Status
यदि आपने एक्सिस बैंक neo कार्ड के लिए अप्लाई किया है और अपने कार्ड के स्टेटस के बारे में जानना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने कार्ड के स्टेटस के बारे में पता कर सकते है।
- सबसे पहले आपको इस Link पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद application id & mobile number डालना होगा।
- उसके बाद आप “Track Now” पर क्लिक करके स्टेटस देख सकते है।
- यदि आपके पास application id नहीं है तो 2nd ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे।
- उसके बाद पैन कार्ड number और मोबाइल नंबर डालकर “Track Now” क्लिक करेंगे।
- इसके अलावा 1860 550 5555 पर कॉल करके भी अपने कार्ड के बारे में पता कर सकते है।
Read Also :
Prime Credit Card कैसे अप्लाई करें ?
MakeMyTrip Card कैसे अप्लाई करें ?
Axis Bank Neo Credit Card Limit
आपकी जानकारी के लिए बता दे की एक्सिस बैंक 20,000 से लेकर 5 लाख तक का क्रेडिट लिमिट देता है। लेकिन हर व्यक्ति के लिए एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड लिमिट अलग अलग देता है क्योकि क्रेडिट कार्ड की लिमिट आपके सिबिल स्कोर पर डिपेंड करता है।
उदहारण के लिए यदि आपका सिबिल स्कोर 700 से अधिक है तो आपको ज्यादा क्रेडिट लिमिट मिलेगी जबकि 550 से कम है तो आपको कार्ड पर कम लिमिट मिलेगी।
Axis Bank Neo Card Contact Number
यदि आपको एक्सिस बैंक के neo कार्ड से सम्बन्धी कोई सवाल है तो आपको एक्सिस बैंक के द्वारा जारी किया गया टोल फ्री नंबर 1860 550 5555 पर कॉल करके जानकारी ले सकते है। इसके अलावा यफी आपका क्रेडिट कार्ड खो जाता है तो आप इसी नंबर पर कॉल करके अपने कार्ड को ब्लॉक करा सकते है।
Email : corporate.ib@axisbank.com
Website : https://www.axisbank.com/
Toll Free Number : 1860 419 5555 & 1860 500 5555
FAQs :
नियो क्रेडिट कार्ड एक्सिस बैंक के तरफ से दिया जाने वाला एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है जिससे आप कोई भी बिल पेमेंट, रिचार्ज, शॉपिंग, टिकट बुकिंग कर सकते है।
एक्सिस बैंक नियो क्रेडिट कार्ड पर 20,000 से लेकर 2 लाख तक का क्रेडिट लिमिट देता है लेकिन ये आपको सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है कि आपका सिबिल स्कोर कितना अच्छा है।
Conclusion :
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने जाना की neo क्रेडिट कार्ड क्या है और neo क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए कौन कौन सा डाक्यूमेंट्स चाहिए, neo क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे, neo क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है,neo क्रेडिट कार्ड के charges क्या है। हम उम्मीद करते है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको जरूर पसंद आया होगा।