Bank of Baroda Credit Card कैसे अप्लाई करे ? Features, Eligibility, Benefits

हेलो दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते है bank of baroda credit card कैसे अप्लाई करे तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढियेगा क्योकि इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है bank of baroda credit card क्या है, bank of baroda क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपके पास कौन कौन सा डाक्यूमेंट्स होना चाहिए, bank of baroda credit card kaise apply kare, bob क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यताये क्या होनी चाहिए, bob क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के है इन सभी टॉपिक्स पर आपको पूरी जानकारी मिलेगी।

Bank of baroda credit card apply online : अगर बात की जाय क्रेडिट कार्ड की तो सबसे पहले hdfc बैंक और bank of baroda का नाम आता है क्योकि ये दोनों बैंक अपने ग्राहको को अच्छी सुविधा प्रदान करते है, और आसानी से क्रेडिट कार्ड भी मुहैया कराती है। आज के समय में आप कही से भी bank of baroda credit कार्ड के ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। अगर आपको नहीं मालूम bank of baroda credit card kaise apply kare 2023 तो आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है हम आपको bob credit card apply करने के बारे में स्टेप by स्टेप में पूरी जानकारी देंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की कई बार लोग इंटरनेट पर bank of baroda credit card kaise apply kare, how to apply bank of baroda credit card, bob credit card kaise apply kare, bank of baroda credit card apply online सर्च करते है लेकिन फिर भी उन्हें सही जानकारी नहीं मिल पाती ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते है bank of baroda credit card kaise apply kare तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े हम आपको स्टेप by स्टेप में पूरी जानकारी देंगे।

Bank of Baroda Credit Card Review

क्रेडिट कार्ड, bank of baroda के द्वारा दिया जाने वाला एटीएम कार्ड होता है, ये दिखने में डेबिट कार्ड की तरह होता है लेकिन इस कार्ड उपयोग आप उस स्थिति में भी कर सकते है जब आपके पास पैसे न हो या आपके बैंक अकाउंट में पैसे ना हो। हालाँकि Bank of Baroda Credit Card से एटीएम से पैसे भी विथड्रॉल कर सकते है लेकिन ज्यादातर लोग इस कार्ड से इस्तेमाल शॉपिंग के लिए करते है। अन्य बैंको की तरह Bank of Baroda भी अपने ग्राहकों को नए नए ऑफर्स और कैशबैक देती है।

Bank of Baroda भारत की जानी मानी बैंकिंग कंपनी है, जो समय समय पर अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह तरह के ऑफर्स लाती रहती है, जिस कारण Bank of Baroda के ग्राहकों को काफी फायदा होता है। और इस बैंक की सभी बैंकिंग सेवाएं काफी हद तक आसान होती है। और ये बैंक आसानी से क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध कराती है। ऐसे में अगर आपका Bank of Baroda में अकाउंट नहीं है तो भी आप bob Credit Card के लिए online आवेदन करके क्रेडिट कार्ड ले सकते है।

तो दोस्तों आइये जानते है bank of baroda credit card kaise apply kare स्टेप by स्टेप में –

Bank of Baroda Credit Card कैसे अप्लाई करें ?

  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए bobfinancial.com की वेबसाइट पर जाना होगा।

bank of baroda credit card kaise apply kare

  • उसके बाद थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करके आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड सलेक्ट करना होगा।
  • उसके बाद आपको “Apply Now” पर क्लिक करना होगा। कुछ इस प्रकार

bank of baroda credit card kaise apply kare

  • उसके बाद नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पिन कोड, पैन कार्ड नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ डालना होगा।
  • उसके बाद थोड़ा सा स्क्रॉल करेंगे आई एग्री पर क्लिक करके “Generate OTP” पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर OTP आएगा उसे डालकर वेरिफाई करेंगे।

  • उसके बाद आपको अपना इनकम डिटेल डालना होगा।
  • अगर आप जॉब करते है तो Salaried सलेक्ट करेंगे या बिज़नेस करते है Self Employee सलेक्ट करेंगे।
  • उसके बाद आपको अपना ग्रॉस एनुअल इनकम डालना होगा और क्रेडिट कार्ड सलेक्ट करना होगा।
  • उसके बाद आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ग्राहक है तो “Yes” सलेक्ट करेंगे अन्यथा “No” पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद आपके पास किसी और बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आप Yes करेंगे अन्यथा No सलेक्ट करेंगे।
  • उसके बाद आपको करंट एड्रेस डालना होगा और आधार कार्ड का Last 4 डिजिट नंबर डालना होगा।
  • उसके बाद आपको Employment डिटेल डालना होगा उसके बाद Continue पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आप जिस कार्ड के लिए Eligible है वो क्रेडिट कार्ड आ जाएगा और उसकी लिमिट आ जायेगी।
  • उसके बाद आप जो क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है उसे साइड में स्लाइड करके क्रेडिट कार्ड सलेक्ट कर लेंगे।
  • उसके बाद Conform पर क्लिक करेंगे और अपना Martial स्टेटस डालेंगे डालेंगे और Proceed पर क्लिक करेंगे।
  • इस प्रकार से आसानी से आप घर बैठे बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

Read More :

IDFC क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे ?

HDFC क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे ?

Bank of Baroda Credit Card के Charges क्या है ?

Credit CardJoining FeesAnnual Fees
ETERNA24992499
PREMIER10001000
IRCTC Card500350
HPCL Energie499499
Snapdeal249249
Select Card750750
Easy Card500500
Indian ArmyNilNil
RakshamahNilNil
Prime CardNilNil
EmpowerNil500
Vikram CardNilNil
Corporate Card500Nil

Bank of Baroda Credit Card Eligibility

BoB कार्ड के लिए योग्यताये :

  • आपकी उम्र 18 से अधिक होना चाहिए।
  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • आपके पास इनकम का कोई सोर्स होना चाहिए।

BoB कार्ड के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स :

  • आपके पास ईमेल और मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास लास्ट 3 Months का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
  • अगर आप जॉब करते है तो आपके पास सैलरी स्लिप होना चाहिए।
  • अगर आप जॉब करते है तो आपकी सैलरी 15,000 से अधिक होनी चाहिए।
  • अगर आप Self Employee है तो बिज़नेस सम्बन्धी डॉक्यूमेंट होना चाहिए।
  • अगर आपका कोई बिज़नेस है तो मंथली इनकम 50,000 होना चाहिए।

Bank of Baroda Credit Card Benefits – फायदे

  • अगर आपकी उम्र 21 से अधिक है तो आप bob क्रेडिट कार्ड ले सकते है।
  • अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ग्राहक नहीं है तो भी आप क्रेडिट कार्ड ले सकते है।
  • bob के क्रेडिट कार्ड से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों से शॉपिंग कर सकते है।
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड से आप बिल को ऑटो मोड में भी पेमेंट कर सकते है।
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड में अन्य कार्ड्स की तुलना में ज्यादा ऑफर्स और कैशबैक मिलता है।
  • Bob के क्रेडिट कार्ड पर आपको 50 दिन छूट मिलता है यानी 50 दिन तक आपको कोई ब्याज नहीं लगता।
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते है।
  • Bob क्रेडिट कार्ड पर आपको EMI की भी सुविधा मिलती है यानी कार्ड से खर्च को EMI के रूप में भी दे सकते है।

BOB Credit Card Disadvantage – नुकसान

  • अगर आपका उम्र 21 से कम है तो आप इस कार्ड नहीं ले सकते है।
  • अगर आपका क्रेडिट हिस्ट्री ख़राब है तो आप इस बैंक के कार्ड को नहीं ले सकते है।
  • आपके पास कोई जॉब या इनकम सोर्स नहीं तो आप ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर सकते है।
  • अगर आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड नहीं तो bob credit कार्ड नहीं ले सकते है।
  • अगर आप bob क्रेडिट कार्ड की टाइम पर बिल नहीं पे करते है तो आपको बहुत ज्यादा ब्याज देना होगा।
  • अगर आपके पास आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर नहीं तो आप ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर सकते है।

Types of BOB Credit Card – प्रकार

Bank Of Baroda ETERNA Card

Charges & Eligibility

  • इस कार्ड की जोइनिंग फीस 2499 है और एनुअल फीस 2499 है।
  • इस कार्ड के लिए आपकी उम्र 21-65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • इस कार्ड के लिए आपकी इनकम 12 lakhs per annum या अधिक होना चाहिए।
  • Eterna कार्ड लेने के लिए आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड, सैलरी स्लिप होना चाहिए।
  • इसके अलावा आपके पास लास्ट 3 Months का बैंक स्टेटमेंट और ITR होना चाहिए।

Reward & Benefits 

  • इस कार्ड से प्रत्येक 100 रूपये खर्च पर आपको 3 रीवर्ड्स पॉइंट्स मिलेंगे।
  • इस क्रेडिट कार्ड से ट्रेवल, Dining, और ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन पर 15 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है।
  • Eterna कार्ड से 400 से 5000 के बीच फ्यूल भरवाने पर आपको 1% का Fuel सरचार्ज का छूट मिलता है।
  • इस कार्ड से शुरूआती 60 दिनों में 50,000 तक खर्च करते है तो आपको 10,000 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है।
  • इस कार्ड से शुरूआती 60 दिनों में 5,00,000 तक खर्च करते है तो आपको 20,000 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है।
  • इस कार्ड से जो भी खरीदना चाहते है आप उसे 6 महीने से लेकर 36 महीने में EMI के रूप में  भी खरीद सकते है।

Bank Of Baroda Premier Card

Charges & Eligibility

  • Premier कार्ड का जोइनिंग फीस 1,000 है और एनुअल फीस 1,000 है।
  • यदि आप 60 दिनों में 10,000 तक खर्च करते है तो आपका फीस reserve कर दिया जाएगा।
  • अगर आप 1 साल में 1,20,000 रूपये तक खर्च करते है तो आपको एनुअल फीस नहीं देना होगा।
  • Bob Premier कार्ड के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक और इनकम का कोई सोर्स होना चाहिए।
  • Premier कार्ड के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।

Reward & Benefits 

  • इस कार्ड से ट्रेवल, डाइनिंग के खर्च पर आपको 5X रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • Premier कार्ड से 400 से 5000 तक के फ्यूल भरवाने पर 1% का Waiver मिलता है।
  • इस कार्ड के साथ आप 3 Free Add On Card ले सकते है जोकि अपने फैमली को दे सकते है।
  • इसके अलावा Premier कार्ड में आपको 1 Complimentary Airpost Lounge एक्सेस मिलता है।
  • Premier क्रेडिट कार्ड से 2500 से अधिक के सामान को आप EMI के रूप में भी खरीद सकते है।

Bank Of Baroda IRCTC Card

Charges & Eligibility

  • IRCTC क्रेडिट कार्ड का जोइनिंग फीस 500 है और एनुअल फीस 350 है।
  • इस कार्ड के लिए आपकी उम्र 21 से अधिक और इनकम का कोई सोर्स चाहिए।
  • इस कार्ड के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।

Reward & Benefits

  • Irctc credit कार्ड लेने पर आपको 1000 का बोनस रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • इस कार्ड से irctc टिकट बुकिंग पर प्रत्येक 100 रूपये खर्च पर 40 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है।
  • IRCTC क्रेडिट कार्ड के साथ आपको 4 Complimentary Railway Lounge एक्सेस मिलता है।
  • इसके अलावा ग्रोसरी या डिपार्टमेंटल स्टोर से शॉपिंग करके पर कई रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है।
  • इस कार्ड से 500 से 3000 तक के फ्यूल भरवाने पर आपको 1% का Waiver मिलता है।
  • IRCTC क्रेडिट कार्ड से 2500 से अधिक के सामान को EMI में भी खरीद सकते है।

Bank Of Baroda HPCL Card

Charges & Eligibility

  • HPCL क्रेडिट कार्ड का जोइनिंग फीस 499 है और एनुअल फीस 499 है।
  • इस कार्ड के लिए आपकी उम्र 21 से अधिक और इनकम का कोई सोर्स चाहिए।
  • Hpcl कार्ड के लिए आपका सिबिल स्कोर Good/ Excellence होना चाहिए।
  • इस कार्ड के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।

Reward & Benefits

  • इस कार्ड से फ्यूल भरवाने पर आपको प्रत्येक 150 खर्च पर 24 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • इस कार्ड से आप 5% सेविंग (4% Saving+ 1% Fuel Surcharge Waiver) कर सकते है।
  • HPCL कार्ड से शुरुआती 60 दिन में 5,000 से अधिक खर्च पर 2,000 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • HPCL कार्ड से 1 साल में 50,000 से अधिक खर्च करते है तो आपको एनुअल फीस नहीं देना होगा।
  • इस कार्ड से 2500 रूपये से अधिक सामान को 6 महीने से लेकर 36 महीने के EMI में खरीद सकते है।

Bank Of Baroda Snapdeal Card

Charges & Eligibility

  • Snapdeal कार्ड का जोइनिंग फीस 249 है और एनुअल फीस 249 है।
  • Snapdeal कार्ड के लिए आपकी उम्र 21 से अधिक और इनकम का कोई सोर्स चाहिए।
  • इस कार्ड के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट, ITR होना चाहिए।
  • Snapdeal कार्ड के लिए Salaried पर्सन की एनुअल इनकम 3.6 लाख से अधिक होनी चाहिए।
  • अगर आप Self Employee पर्सन है तो आपकी एनुअल इनकम 4.8 लाख से अधिक होनी चाहिए।
  • स्नैपडील कार्ड के लिए Current Resident Proof और 1 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ होना चाहिए।

Reward & Benefits

  • Snapdeal ऐप या वेबसाइट से शॉपिंग करने के पर 5% का Unlimited Cashback मिलता है।
  • Snapdeal ऐप या website पर प्रत्येक 100 रूपये खर्च पर 20 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • इस कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग, ग्रोसरी, डिपार्टमेंटल स्टोर से शॉपिंग पर 10 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • इस कार्ड के साथ आप 3 Free Add on Card ले सकते है जोकि आप अपने फैमली मेंबर को दे सकते है।
  • Snapdeal कार्ड से आप 2500 रूपये से अधिक के प्राइस के सामान को EMI में भी खरीद सकते है।

Bank Of Baroda Select Card

Charges & Eligibility

  • Select क्रेडिट कार्ड का जोइनिंग फीस 750 है और एनुअल फीस 750 है।
  • Select कार्ड के लिए आपकी उम्र 21 से अधिक और इनकम का कोई सोर्स चाहिए।
  • इस कार्ड के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट, ITR होना चाहिए।
  • Select कार्ड से पहले 60 दिनों में 7,500 तक खर्च करते है तो जोइनिंग फीस reverse कर दिया जाएगा।
  • अगर आप सेलेक्ट कार्ड से एक साल में 70,000 से अधिक खर्च करते है तो एनुअल फीस नहीं देना होगा।

Reward & Benefits

  • सेलेक्ट कार्ड से डाइनिंग और ऑनलाइन पर प्रत्येक 100 रूपये खर्च पर 5 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • सलेक्ट क्रेडिट कार्ड से इंडिया में किसी भी पंप से फ्यूल भरवाने पर 1% फ्यूल सरचार्ज Waiver मिलता है।
  • सलेक्ट क्रेडिट कार्ड से आप 2500 रूपये से अधिक के प्राइस के सामान को EMI में भी खरीद सकते है।
  • इस कार्ड के साथ आप 3 Free Add on Card ले सकते है जोकि आप अपने फैमली मेंबर को दे सकते है।

Bank Of Baroda Easy Card

Charges & Eligibility

  • Easy कार्ड का जोइनिंग फीस 500 है और एनुअल फीस 500 है।
  • Easy क्रेडिट कार्ड के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
  • इजी कार्ड लेने के लिए आपके पास इनकम का कोई सोर्स होना चाहिए।
  • इस कार्ड के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट, ITR होना चाहिए।
  • Easy कार्ड से पहले 60 दिनों में 6,000 तक खर्च करते है तो जोइनिंग फीस reverse कर दिया जाएगा।
  • अगर आप इजी कार्ड से एक साल में 35,000 से अधिक खर्च करते है तो एनुअल फीस नहीं देना होगा।

Reward & Benefits

  • इजी कार्ड से डेपेर्टमेन्टल स्टोर से शॉपिंग करने पर आपको 5 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • इस कार्ड से मूवीज टिकट बुकिंग करते है तो 100 रूपये खर्च पर 5 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है।
  • EASY कार्ड से 400-5000 के बीच फ्यूल भरवाने पर 1% का फ्यूल सरचार्ज Waiver मिलता है।
  • अगर कोई सामान 2500 रूपये से अधिक है तो आप उसे 3 or 36 Months EMI में भी खरीद सकते है।

Bank Of Baroda Indian Army Card

Charges & Eligibility

  • इंडियन आर्मी कार्ड का जोइनिंग फीस और एनुअल फीस शून्य है।
  • आर्मी क्रेडिट कार्ड के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
  • इस कार्ड के लिए आपका सिविल स्कोर Good/ Excellence होना चाहिए।
  • आर्मी कार्ड लेने के लिए आपके पास इंडियन आर्मी की नौकरी होना चाहिए।
  • इस कार्ड के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट, होना चाहिए।

Reward & Benefits

  • इस कार्ड के जोइनिंग पर आपको 1000 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • इसके अलावा आर्मी कार्ड पर आपको 8 Complimentary Lounge Access मिलता है।
  • इंडियन आर्मी कार्ड पर आपको 6 months का FITPASS Pro Membership  मिलता है।
  • अगर आप 90 दिन में 1 लाख से अधिक खर्च करते है तो 1 साल का Amazon prime सब्सक्रिप्शन मिलता है।
  • आर्मी कार्ड से ग्रोसरी और डिपार्टमेंटल स्टोर से प्रत्येक 100 रूपये खर्च पर आपको 10 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • इसके अलावा इंडियन आर्मी कार्ड से 400 से 5000 के बीच फ्यूल भरवाने पर आपको 1% का फ्यूल सरचार्ज Waiver मिलता है।

Bank Of Baroda Rakshamah Card

Charges & Eligibility

  • Rakshamah कार्ड का जोइनिंग फीस और एनुअल फीस शून्य है।
  • रक्षम क्रेडिट कार्ड के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
  • रक्षम कार्ड लेने के लिए आपके पास इनकम का कोई सोर्स होना चाहिए।
  • इस कार्ड के लिए आपका सिविल स्कोर Good/ Excellence होना चाहिए।
  • इस कार्ड के लिए आपके पास सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, होना चाहिए।

Reward & Benefits

  • इस कार्ड के 30 दिन जोइनिंग पर आपको 1000 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • Rakshamah कार्ड पर आपको 8 Complimentary Lounge Access मिलता है।
  • रक्षम कार्ड पर आपको 6 months का FITPASS Pro Membership  मिलता है।
  • Rakshamah कार्ड से अन्य किसी ऑनलाइन शॉपिंग के खर्च पर 2 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • इस कार्ड से 2500 से अधिक के सामन को 3 या 36 महीने EMI में भी खरीद सकते है।
  • अगर आप 90 दिन में 1 लाख से अधिक खर्च करते है तो 1 साल का Amazon प्राइम सब्सक्रिप्शन मिलता है।
  • रक्षम कार्ड से ग्रोसरी और डिपार्टमेंटल स्टोर से प्रत्येक 100 रूपये खर्च पर आपको 10 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • इसके अलावा रक्षम कार्ड से 400 से 5000 के बीच फ्यूल भरवाने पर आपको 1% का फ्यूल सरचार्ज Waiver मिलता है।

Bank Of Baroda Empower Card

Charges & Eligibility

  • Empower कार्ड का जोइनिंग फीस Nil है और एनुअल फीस 500 है।
  • Empower कार्ड के लिए आपकी उम्र 21 से अधिक और इनकम का कोई सोर्स चाहिए।
  • इस कार्ड के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट, ITR होना चाहिए।
  • अगर आप एक साल में 50,000 से अधिक खर्च करते है तो आपको एनुअल फीस नहीं देना होगा।
  • एमपॉवर कार्ड के लिए Bob ग्राहक का एनुअल इनकम 2.4 लाख से अधिक होनी चाहिए।
  • एमपॉवर कार्ड के लिए Non- Bob ग्राहक का एनुअल इनकम 4.8 लाख से अधिक होनी चाहिए।
  • Empower कार्ड के लिए Current Resident Proof और 1 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ होना चाहिए।

Reward & Benefits

  • Empower कार्ड से 400 से 5000 के बीच फ्यूल भरवाने पर आपको 1% का फ्यूल सरचार्ज छूट मिलता है।
  • इस कार्ड से 2500 से अधिक के सामन को 3 महीने या 36 महीने के EMI में भी खरीद सकते है।
  • Empower कार्ड से प्रत्येक खर्च पर आपको 0.5 रिवार्ड्स पॉइंट मिलता है और 1RP= 0.25 पैसा है।

Bank Of Baroda Vikram Credit Card

Charges & Eligibility

  • Vikram क्रेडिट कार्ड का जोइनिंग फीस और एनुअल फीस शून्य है।
  • Vikram कार्ड के लिए आपकी उम्र 21 से अधिक और इनकम का कोई सोर्स चाहिए।
  • इस कार्ड के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट, ITR होना चाहिए।
  • विक्रम कार्ड से पहले 60 दिनों में 7,500 तक खर्च करते है तो जोइनिंग फीस reverse कर दिया जाएगा।
  • अगर आप विक्रम कार्ड से एक साल में 70,000 से अधिक खर्च करते है तो एनुअल फीस नहीं देना होगा।

Reward & Benefits

  • विक्रम कार्ड से ग्रोसरी और मूवीज टिकट बुकिंग पर आपको 5 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • विक्रम कार्ड को एक्टिवेट करने पर 3 Months का Disney हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
  • इस कार्ड से ग्रोसरी, डिपार्टमेंटल स्टोर से शॉपिंग करने पर आपको 5 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है।
  • इसके अलावा इस कार्ड से मूवीज टिकट बुकिंग करने पर आपको 5 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है।
  • Vikram कार्ड अन्य किसी ऑनलाइन ट्रांसक्शन पर आपको 1 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • इस कार्ड से 2500 से अधिक के सामन को 3 महीने या 36 महीने के EMI में भी खरीद सकते है।
  • Vikram कार्ड से 400 से 5000 के बीच फ्यूल भरवाने पर आपको 1% का फ्यूल सरचार्ज छूट मिलता है।

Read Also :

HDFC क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे ?

Union Credit Card कैसे अप्लाई करें ?

Bank of Baroda नेट बैंकिंग में लॉगिन कैसे करे ?

  • अब तक आप जान गए होंगे की bank of baroda credit card kaise apply kare अब जानते है।
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा नेट बैंकिंग में लॉगिन करने के लिए bankofbaroda.in की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद लॉगिन पर क्लिक करके Baroda Connect (Net Banking) India पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना यूजर आईडी डालकर लॉगिन करना होगा। कुछ इस प्रकार से

bob internet banking login

BoB Credit Card का Status कैसे चेक करें ?

  • Bob क्रेडिट कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए आपको bobfinancial.com की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद नीचे स्क्रॉल करेंगे तो लास्ट में आपको Track Your Card Application का ऑप्शन मिलेगा।
  • आप उस पर Click करेंगे तो आपको Application no./Pan Card/Mobile no डालने का ऑप्शन मिलेगा।

bob credit card status

  • उसके बाद “Get Details” पर क्लिक करेंगे तो आप अपने क्रेडिट कार्ड का स्टेटस देख पाएंगे।
  • इस प्रकार से आसानी से घर बैठे अपने क्रेडिट कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है।

Read More :

Slice क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें ?

IDFC क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे ?

BoB Credit Card Bill Payment कैसे करें ?

बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के बिल को आप दो तरीके से पेमेंट कर सकते है –

Net Banking :

  • BoB कार्ड का बिल पेमेंट करने के लिए आपको Net बैंकिंग में लॉगिन करना होगा।
  • उसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड के सेक्शन में जाएंगे तो जो आपका बिल होगा वो दिखेगा।
  • उसके बाद “Pay” पर क्लिक करेंगे और अपना पिन डालकर बिल को पेमेंट कर देंगे।
  • इस प्रकार आप आसानी से घर बैठे BOB क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कर सकते है।

Online UPI Payment :

  • आप किसी भी UPI ऐप PaytmPhonePeGoogle Pay से बिल पे कर सकते है।
  • Paytm से बिल पेमेंट करने के लिए आपको Recharge & Payment के ऑप्शन पर जाना होगा।
  • उसके बाद “View More” पर क्लिक करेंगे Financial Services के ऑप्शन पर जायेंगे।
  • उसके बाद Credit Card Payment पर क्लिक करके कार्ड नंबर डालकर Proceed पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद UPI पिन डालकर बिल को पेमेंट कर देंगे। इस प्रकार से आप Makemytrip कार्ड का बिल पे कर सकते है।

Bank of Baroda Credit Card Contact Number

अगर आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई सवाल है आप bob के द्वारा जारी किया गया टोल फ्री नंबर 1800 102 4455 पर कॉल करके अपने क्रेडिट कार्ड के बारे में पता कर सकते है। इसके अगर आपका bob क्रेडिट कार्ड खो जाता है तो भी इस नंबर पर कॉल करके अपने कार्ड को ब्लॉक करा सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ऑफिसियल वेबसाइट विजिट कर सकते है। Email : ciad.bcc@bankofbaroda.com Website : https://www.bobfinancial.com/ Toll Free Number : 1800 102 4455

FAQs :

मैं बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड कैसे ले सकता हूँ ?

बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के लिए आपको bobfinancial.com की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

क्या स्टूडेंट बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड को ले सकता है?

जी हाँ, ले सकता है लेकिन स्टूडेंट की उम्र 21 से अधिक होना चाहिए और इनकम का कोई सोर्स होना चाहिए।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के लिए कौन कौन सा डाक्यूमेंट्स होना चाहिए?

बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, बैंक स्टेटमेंट, ITR होना चाहिए।

Conclusion :

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने जाना कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड क्या है, bank of baroda credit card apply करने के लिए कौन कौन सा डाक्यूमेंट्स चाहिए, bank of baroda credit card kaise apply kare, (how to apply bob credit card) बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान क्या है, bob क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के है और उनके चार्जेज क्या है, बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे। हम उम्मीद करते है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको जरूर पसंद आया होगा। फिर भी आपका bob क्रेडिट कार्ड से सम्बन्धी कोई सवाल है तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Share :

Leave a Comment