Canara Bank Credit Card कैसे अप्लाई करें ? | Benefits, Charges

दोस्तों अगर आप भी canara bank credit card के बारे में जानना चाहते है तो आपको इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ना चाहिए क्योकि इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है, canara bank क्रेडिट कार्ड क्या है, canara bank credit card apply online hindi, केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड एलिजिबिलिटी क्या है, canara bank credit card charges क्या है इत्यादि इन सभी टॉपिक्स पर आपको पूरी जानकारी देंगे।

Canara bank credit card apply online hindi : देखिये आज के समय में आपके पास डेबिट कार्ड हो या न हो, लेकिन क्रेडिट कार्ड का होना बहुत जरुरी है क्योकि बैंक में पैसा होगा तो आप उस पैसे से कोई भी सामान खरीद सकते है। लेकिन अगर आपके पास पैसे ही नहीं तो आप उस स्थिति में क्रेडिट कार्ड की मदद से कोई भी सामान खरीद सकते है और पैसे होने पर 50 दिन क्रेडिट कार्ड का बिल पे कर सकते है। इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा। बल्कि क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर आपको कई रिवार्ड्स पॉइंट्स और benefits भी मिलते है।

Canara Bank क्रेडिट कार्ड क्या है ?

केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड अन्य बैंको के कार्ड की तरह ये भी क्रेडिट कार्ड है लेकिन इसमें कुछ फीचर्स और बेनिफिट्स है जैसे कि इस बैंक के कार्ड से आप कोई भी बिल पे कर सकते है, मूवीज टिकट बुक कर सकते है, फ्यूल भरवा सकते है और ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से शॉपिंग कर सकते है। और इन सब कामो के लिए इस्तेमाल करने पर आपको कई सारे छूट और cashback मिलते है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की केनरा बैंक एक पब्लिक सेक्टर बैंक है, इस बैंक की शुरुआत Ammembal Subba Rao Pia के द्वारा 1906 में की गयी थी। केनरा बैंक अपने ग्राहकों को बैंकिंग फैसिलिटीज से साथ साथ क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी प्रदान करता है। इस बैंक के कार्ड से आप शॉपिंग करते है तो आपको कई रिवार्ड्स पॉइंट्स और कैशबैक मिलते है।

Canara Bank Credit Card Apply Online Hindi

केनरा बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए आप दो तरीके से अप्लाई कर सकते है, पहला तरीका है अगर आपका केनरा बैंक में अकाउंट है तो आप अपने बैंक में जाकर क्रेडिट कार्ड के लिए एक भरकर अपने documents के साथ बैंक में जमा कर देंगे उसके बाद आपके सभी डिटेल्स को वेरीफाई करेंगे और आपके कार्ड का अप्रूवल दे देंगे, और 7 से 15 दिन में आपके एड्रेस पर केनरा बैंक का क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा। दूसरा तरीका है ऑनलाइन जोकि की निचे के स्टेप्स में बताया गया है जिन्हे फॉलो करके आप केनरा बैंक कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।

Read More :

ACE Credit Card कैसे अप्लाई करें ?

Neo Credit Card कैसे अप्लाई करें ?

Canara Bank Credit Card Apply Online Hindi

  • केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आप जो कार्ड लेना है उसे सेलेक्ट करके Apply Now पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद आप मोबाइल नंबर और ID आईडी डालकर Continue पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे डालकर वेरिफाई करेंगे।
  • उसके बाद पर्सनल डिटेल, और employment डिटेल डालकर सबमिट करना होगा।
  • सबमिट करके के बाद बैंक एजेंट के साथ आपको वीडियो KYC कम्पलीट करना होगा।
  • उसके बाद आपके कनारा बैंक क्रेडिट कार्ड का अप्रूवल लिमिट के साथ मिल जाएगा।
  • अप्रूवल मिलने के बाद 7 से 15 दिनों में आपके एड्रेस पर पोस्ट के भेज दिया जाएगा।
  • इस प्रकार से आप केनरा बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए घर बैठे अप्लाई कर सकते है।

Canara Bank Credit Card Eligibility

केनरा बैंक कार्ड के लिए योग्यताये :

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18-65 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • आवेदक के पास इनकम का कोई सोर्स होना चाहिए।
  • आवेदक का क्रेडिट हिस्ट्री (सिबिल स्कोर) अच्छा होना चाहिए।
  • आवेदक के पास ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए।

केनरा बैंक कार्ड के लिए डाक्यूमेंट्स :

  • आवेदक का पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।
  • आवेदक के पास 3 months बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
  • यदि आवेदक salaried पर्सन है तो सैलरी स्लिप होना चाहिए।
  • यदि आवेदक सेल्फ employee है तो बिज़नेस प्रूफ होना चाहिए।
  • Salaried पर्सन की इनकम 15,000/month से अधिक होना चाहिए।
  • Self Employee की इनकम 50,000/month से अधिक होना चाहिए।
  • Identity Proof : पैनकार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर ID इत्यादि।
  • Income Proof : लेटेस्ट सैलरी स्लिप, लास्ट 6 months बैंक statement, ITR इत्यादि।
  • Address Proof : आधार कार्ड, वोटर Id card, राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल इत्यादि।

Canara Bank Credit Card Charges

Joining Fees Nil.
Annual Fees Nil.
Interest Rates 2% Per month
Withdrawl Fee  3% of Total Amount
Official Website Click Here

Canara Bank Credit Card Benefits

  • आपकी उम्र 18 से अधिक है तो आप केनरा बैंक के कार्ड को ले सकते है।
  • केनरा बैंक के क्रेडिट कार्ड से आप कोई भी बिल Payment कर सकते है।
  • केनरा बैंक के कार्ड से आप भरत में किसी भी पंप से फ्यूल भरवा सकते है।
  • केनरा बैंक के कार्ड्स से आप कोई भी मूवीज टिकट बुकिंग कर सकते है।
  • इस बैंक के कार्ड्स से आप किसी भी सामान को EMI में भी खरीद सकते है।
  • केनरा बैंक के कार्ड से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से शॉपिंग कर सकते है।
  • इस बैंक के कार्ड्स से प्रत्येक 100rupye खर्च पर आपको 2 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है।
  • यदि कार्ड खो जाता है तो 18004250018 पर कॉल करके कार्ड को ब्लॉक करा सकते है।

Types of Canara Bank Credit Card

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि केनरा बैंक के अब तक 5 प्रकार के क्रेडिट कार्ड को लांच किया है जिन्हे आप अपने जरुरत के हिसाब से ले सकते है। जोकि आप अपने नजदीकी केनरा बैंक के जाकर अप्लाई कर सकते है।

Credit Cards Joining Fees Annual Fees
Canara Bank Rupay Credit Card Nil Nil
Canara Bank Rupay Select Card Nil Nil
Canara Bank Visa Classic Card Nil Nil
Canara Bank Globel Gold Card Nil Nil
Canara Bank Corporate Card Nil Nil

Canara Bank Credit Card Status

दोस्तों यदि आपने केनरा बैंक के क्रेडिट कार्ड के आवेदन किया और उसका स्टेटस चेक करना चाहते है तो आपको केनरा बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा, और रिफरेन्स नंबर बताना होगा या फिट आपको अपना अकाउंट नंबर बताना होगा। उसके बाद कस्टमर केयर आपके डिटेल्स को चेक करके आपके कार्ड के स्टेटस के बारे में बता देगा। इस प्रकार से आप अपने घर बैठे केनरा बैंक के क्रेडिट कार्ड के स्टेटस के बारे में पता कर सकते है।

IDFC क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें ?

Kotak क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें ?

Canara Bank Credit Card Limit Check

यदि आपको केनरा बैंक का क्रेडिट कार्ड मिल गया है और आपने कार्ड का लिमिट चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • केनरा बैंक के नेट बैंकिंग में लॉगिन करना होगा।
  • उसके बाद आपको कार्ड के सेक्शन में जाना होगा।
  • उसके बाद डिटेल्स पर क्लिक करना होगा। और
  • उसके बाद आपके कार्ड के लिमिट को देख पाएंगे।
  • अपने कार्ड्स के बारे में अन्य डिटेल को भी देख पाएंगे।

FAQs :

केनरा बैंक से क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं?
 

सबसे पहले आपको केनरा बैंक जाना होगा उसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड के लिए आपको फॉर्म भरना होगा। उसके बाद आपको सभी डाक्यूमेंट्स के कॉपी के साथ आपको बैंक में जाना करना होगा।

केनरा बैंक में वीजा कार्ड कैसे मिल सकता है?

वीजा कार्ड अप्लाई करने के लिए आप केनरा बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएंगे उसके बाद आपको वीजा कार्ड सेलेक्ट करके अप्लाई नाउ पर क्लिक करना होगा। उसके बाद सभी डिटेल्स को भरकर सबमिट करना होगा।

क्या मैं केनरा क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकता हूं?

जी हाँ, केनरा बैंक के कार्ड से आप पैसे विथड्रॉल कर सकते है हालाँकि इसके लिए आपको 3% दर से कुल अम्मोनत का इंटरेस्ट देना होगा। आमतौर पर केनरा बैंक के कार्ड से ज्यादातर लोग शॉपिंग करना पसंद करते है।

Conclusion :

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने जाना कि केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है, क्रेनरा बैंक के कार्ड के लिए एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए, canara bank credit card apply online hindi, केनरा बैंक के कार्ड्स के चार्जेज क्या है, canara bank credit card benefits इत्यादि। हम उम्मीद करते है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको जरूर पसंद आया होगा। फिर भी आपका केनरा बैंक के कार्ड से सम्बन्धी कोई सवाल है तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Share :

Leave a Comment

Exit mobile version