Flipkart Axis Bank Credit Card कैसे अप्लाई करे ? | Eligibility, Charges, Benefits

हेलो दोस्तों अगर आप Flipkart axis bank credit card के बारे में जानना चाहते है तो आप मेरे साथ अंत तक बने रहिये क्योकि इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है Flipkart एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड क्या है, इसके फायदे क्या है, flipkart axis bank credit card के interest रेट्स और charges क्या है, flipkart axis bank credit card kaise apply kare, फ्लिपकार्ट axis bank credit card का स्टेटस कैसे चेक करे, इन सभी टॉपिक्स पर आपको पूरी जानकारी आसान भाषा में देंगे।

Flipkart credit card apply Online : आज के समय में आपके पास Flipkart क्रेडिट कार्ड होना बहुत जरुरी है क्योकि अगर आपके पास पैसे नहीं तो भी आप online shopping कर सकते है और बाद में आपकी सैलरी आने पर 50 दिन के अंदर रीपेमेंट कर सकते है। इसके अलावा आपको कोई इमरजेंसी है तो आप Flipkart credit card से पैसे भी withdrawal कर सकते है, हालाँकि इसके लिए आपको बाद में कुछ चार्जेज देने होते है।

कई बार लोग गूगल पर सर्च करते है flipkart axis bank credit card apply online, how to apply flipkart axis bank credit card, flipkart axis bank credit card apply कैसे अप्लाई करे? लेकिन फिर भी उन्हें सही जानकारी नहीं मिल पाता ऐसे में आपको भी नहीं पता कि flipkart axis bank credit card kaise apply kare तो आपको परेशान होने कि कोई जरुरत नहीं है हम आपको स्टेप by स्टेप में flipkart axis bank credit card कैसे अप्लाई करे पूरी जानकारी देंगे।

Flipkart Axis Bank Credit Card Review

अगर बात की जाए क्रेडिट कार्ड की तो सबसे पहले दो बैंक का नाम आता है Axis Bank और Hdfc bank की। क्योकि ये दोनों अपने ग्राहकों का सबसे अच्छी सुविधा प्रदान करते है। और ये दोनों बैंक ग्राहकों को आसानी से क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराते है। Axis Bank क्रेडिट कार्ड के अलावा Home Loan, Personal Loan, सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट की भी कई सुविधाएं देती है।

आज का समय ऑनलाइन शॉपिंग का दौर है ऐसे में Flipkart के बारे में तो सभी जानते है। और एक्सिस बैंक का Flipkart Credit card काफी तेजी से ग्रो कर रहा है। क्योकि Axis bank भी जानी मानी प्राइवेट कंपनी है जो अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह तरह के ऑफर निकलती रहती है। और अभी हाल ही में एक्सिस बैंक ने ग्राहकों को Flipkart Credit card की सुविधा शुरू की है। जिसे आप भी आसानी से ले सकते है।

तो दोस्तों आइये जानते है flipkart axis bank credit card kaise apply kare स्टेप by स्टेप में –

Flipkart Axis Bank Credit Card कैसे अप्लाई करें ?

  • फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए axisbank.com की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद सर्च के आइकॉन पर क्लिक करके flipkart axis bank credit card टाइप करके सर्च करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने Flipkart का क्रेडिट कार्ड आ जाएगा जहा पर आपको Apply Now पर क्लिक करना होगा।

flipkart axis bank credit card

  • Apply Now पर क्लिक करके के बाद आपसे पूछ जाएगा क्या आप एक्सिस बैंक के कस्टमर है।
  • अगर आप एक्सिस बैंक के ग्राहक है तो Yes पर क्लिक करेंगे अन्यथा No पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद आपको मोबाइल नंबर, पैन कार्ड नंबर, पिन कोड और Annual Income डालना होगा।

flipkart axis bank credit card apply

  • इतना डिटेल्स भरने के बाद Next पर क्लिक करेंगे तो आपको अपना डिटेल भरने का ऑप्शन मिलेगा।
  • जहा पर आधार नाम, DOB, Father,Mother Name, marital स्टेटस, एड्रेस, ईमेल आईडी इत्यादि।
  • उसके बाद आपको आई एग्री पर क्लिक करके Next पर क्लिक करना होगा।
  • अगर आप जॉब करते है तो Salaried चूज करेंगे अगर आपका कोई बिज़नेस है तो Self Employed सलेक्ट करेंगे।
  • सलेक्ट करने के बाद आपको जॉब या बिज़नेस से रिलेटेड information डालना होगा और Next पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको एक्सिस बैंक के कई क्रेडिट कार्ड आएगा जिसमे से आपको Flipkart credit card सलेक्ट करना है।
  • उसके बाद आपको आई एग्री पर क्लिक करके Submit पर क्लिक कर देंगे।
  • उसके बाद आपको रिफरेन्स नंबर मिल जाएगा जिससे आप ट्रैक कर सकते है।
  • 7 से 10 दिन में अप्रूवल मिलने के बाद आपके एड्रेस पर Flipkart credit card को डिलीवर कर दिया जाएगा।

Read More :

PNB क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे ?

IDFC क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे ?

HDFC क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे ?

Flipkart Axis Bank Credit Card Eligibility

Flipkart Credit Card के लिए योग्यताये :

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी उम्र 18 से अधिक होनी चाहिए।
  • आपके सिविल स्कोर Good/Excellence होना चाहिए।
  • जिसकी मासिक सैलरी 15,000 है वो इस कार्ड को ले सकता है।

Flipkart Credit Card के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स :

  • आपके पास इनकम सोर्स होना चाहिए।
  • आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।
  • आपके पास एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास लास्ट 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
  • अगर आप Salaried है तो आपके पास सैलरी स्लिप होना चाहिए।
  • अगर आप Self Employed है तो बिज़नेस रिलेटेड दस्तावेज होना चाहिए।

Flipkart Axis Bank Credit Card Charges

Joining Fees         Rs. 500
Annual Fees         Rs. 500
Cash Withdrawal Fees2.5% (Min. Rs 500) Cash Amount
Over Limit Penalty2.5% Over Limit Ammount (Min. Rs.500)
Late Payment Fees
  • Nil off Due is less than Rs. 500
  • Rs. 500 due is between Rs. 501-Rs.5,000
  • Rs.750 due is between Rs. 5,001-Rs.10,000
  • Rs.1200 due is greater than Rs.10,000

Flipkart Credit Card Benefits – फायदे

  • फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड के जोइनिंग और एक्टिवेशन पर 1100 का Welcome Bonus मिलता है।
  • फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड की जोइनिंग फीस 500 है और एनुअल फीस भी 500 है।
  • इस कार्ड से साल में 2 लाख से अधिक खर्च करते है तो आपको एनुअल फीस नहीं देना होगा।
  • फ्लिपकार्ट के पहले ट्रांजेक्शन पर आपको 500 का Flipkart Voucher मिलेगा।
  • फ्लिपकार्ट से कोई भी शॉपिंग करने पर आपको 5% का कैशबैक मिलेगा।
  • इस कार्ड से Mintra पर 500 से अधिक खर्च करते है तो 15% कैशबैक मिलता है।
  • Swiggy से कूपन कोड “AXISFKNEW” फर्स्ट आर्डर करने पर 50% का डिस्काउंट मिलता है।
  • अगर आपका क्रेडिट कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है तो आप 100 रूपये देकर दोबारा बनवा सकते है।

Flipkart Card Disadvantage – नुकसान

  • हर साल इस कार्ड का 500 रूपये एनुअल फीस देना होगा।
  • इस कार्ड से एटीएम से पैसे निकलने पर 2.5% चार्ज देना होगा।
  • इस कार्ड के सही समय पर पैसे न चुकाने पर 49.36% सालाना ब्याज देना होगा।
  • यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से कम तो तो आप Flipkart क्रेडिट कार्ड्स को नहीं ले सकते है।
  • अगर आपके पास सिविल स्कोर ख़राब है तो आप Flipkart कार्ड्स कोई नहीं ले सकते है।
  • यदि आपका सिविल स्कोर 500 से कम तो आपके क्रेडिट कार्ड पर लिमिट बहुत कम मिलती है।
  • अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप एक्सिस बैंक के कार्ड के लिए अप्लाई नहीं कर सकते है।

Flipkart Credit Card Status कैसे चेक करे ?

  • Flipkart कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए आपको इस Link पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद  आपको Registration ID और मोबाइल नंबर डालना होगा।
  • उसके बाद आपको कैप्चा कोड डालकर Track Now पर क्लिक करना होगा।
  • यदि आपके पास Registration ID नहीं तो 2nd ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद पैन कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर डालकर Track Now पर क्लिक करेंगे।
  • इस प्रकार से आप Flipkart Credit Card क्रेडिट कार्ड के स्टेटस को ट्रैक कर सकते है।

Flipkart Credit Card Toll Free Number

अगर आपका Flipkart axis bank credit card से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप एक्सिस बैंक के टोल फ्री नंबर 1860 500 5555 पर कॉल करके जानकारी ले सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप axisbank.com की वेबसाइट विजिट कर सकते है।

FAQs :

फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड का जोइनिंग और एनुअल फीस कितना है?

जोइनिंग फीस – 500 और एनुअल फीस – 500

फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने का ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Ans. axisbank.com

What is the cibil score for flipkart axis bank credit card?

Flipkart Axis bank credit card require minimum cibil score 700 or above for flipkart axis bank credit card.

What is the maximum limit of flipkart axis bank credit card?

एक्सिस बैंक के हर व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड की लिमिट अलग अलग होती है ये आपके इनकम और सिविल स्कोर पर डिपेंड करता है।

What is the minimum salary for flipkart axis bank credit card?

अगर आप कोई जॉब करते है तो आपका Flipkart एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए मिनियम सैलरी 15,000 होना चाहिए।

Conclusion :

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने जाना की Flipkart Axis bank credit card kaise apply kare और इसके फायदे क्या है, flipkart axis bank credit card apply online करने के लिए कौन से डाक्यूमेंट्स होने चाहिए,  flipkart axis bank credit card का स्टेटस कैसे चेक करे, इंट्रेस्ट रेट्स और चार्जेज क्या है। हम उम्मीद करते है हमारे द्वारा दी गयी आपको पसंद आया होगा। अगर आपका flipkart axis bank credit card से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

By Shubham Yadav

Share :

Leave a Comment