HDFC क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे ? | Hdfc Credit Card Apply Online 2023

हेलो दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते है HDFC क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे तो आप मेरे साथ जुड़े रहिये क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है HDFC क्रेडिट कार्ड क्या है, HDFC क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है, hdfc credit card kaise apply kare, HDFC क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए कौन कौन सा डाक्यूमेंट्स चाहिए, hdfc क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के है, hdfc क्रेडिट कार्ड का status कैसे चेक करे, इन सभी टॉपिक्स पर आपको पूरी जानकारी आसान भाषा में देंगे।

Hdfc credit card apply online 2023 : अगर बात करे क्रेडिट कार्ड की तो भारत में सबसे पहले hdfc bank का नाम आता है क्योकि hdfc बैंक अपने ग्राहकों को सबसे बढ़िया सुविधा प्रदान करता है । HDFC बैंक 2004 से ही अपने ग्राहकों के लिए क्रडिट कार्ड प्रदान करता है । और आज के समय में hdfc credit card के लिए भारत में कही से भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है । अगर आपको नहीं मालूम कि hdfc credit card kaise apply kare 2023 में तो आपको परेशान होने कि कोई जरुरत नहीं है हम आपको hdfc credit card kaise apply kare स्टेप by स्टेप में पूरी जानकारी देंगे तो अंत तक आप मेरे साथ बने रहे।

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की कई बार लोग गूगल पर HDFC क्रेडिट कार्ड के बारे में जानना चाहते की hdfc credit card kaise apply kare, how to apply hdfc credit card, hdfc credit card apply online 2023 लेकिन फिर भी उन्हें सही जानकारी नहीं मिल पाती ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते है hdfc credit card kaise apply kare तो इस आर्टिकल को अंत जरूर पढियेगा क्योकि इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप by स्टेप में पूरी जानकारी देंगे।

HDFC Credit Card Review in Hindi

क्रेडिट कार्ड, HDFC बैंक के तरफ से दिया जाने वाला एक एटीएम कार्ड ही होता है ये देखने में डेबिट कार्ड की तरह ही होता है लेकिन इसका इस्तेमाल आप उस स्थिति में भी कर सकते है जब आपके बैंक अकाउंट में पैसे ना हो । हालाँकि इमरजेंसी के समय में क्रेडिट कार्ड से आप पैसे withdrawal भी कर सकते है। ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग के लिए करते हैं । कई सारे बैंक अपने क्रेडिट कार्ड पर शॉपिंग के लिए अच्छे ऑफर्स और कैशबैक देती है। इसके अलावा आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल पेट्रोल, डीज़ल भरवाने के लिए भी कर सकते है ।

HDFC बैंक भारत की जानी मानी बैंकिंग कंपनी है जो समय समय पर अपने ग्राहकों को नए नए ऑफर लाती रहती है जिस कारण इस बैंक के ग्राहकों को काफी फायदा होता है और इस बैंक की बैंकिंग सेवाएं काफी आसान होती है ये बैंक ग्राहकों को आसानी से क्रेडिट कार्ड की सुविधाएं भी उपलब्ध कराती है। ऐसे में HDFC बैंक ने एक स्कीम निकाली है जिससे ग्राहक अपने सिविल स्कोर के अनुसार केडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।

HDFC Credit Card कैसे अप्लाई करे ?

  • HDFC क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको hdfcbank.com की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद राइट साइड में Check Offer का ऑप्शन मिलेगा । उस पर आपको क्लिक करना है।

hdfc credit card kaise apply kare

  • उसके बाद आप CHECK OFFER पर क्लिक करेंगे तो आपको मोबाइल नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ भरने का ऑप्शन मिलेगा ।
  • जहा पर आप अपना मोबाइल नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ भरेंगे कुछ इस प्रकार से

hdfc credit card kaise apply kare

  • उसके बाद Get OTP पर क्लिक करके दोबारा आपको मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालना होगा।
  • उसके बाद एग्री करके CONTINUE पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
  • OTP डालने के बाद Confirm पर क्लिक करेंगे तो आपको पैन कार्ड नंबर डालना होगा।
  • उसके बाद CONTINUE पर क्लिक करेंगे, तो उसके बाद आपको KYC का ऑप्शन मिलेगा।
  • जिसमे आपको Aadhar (e-KYC) सलेक्ट करना होगा।
  • उसके बाद CONTINUE पर क्लिक करके आपको अपना Aadhar नंबर डालना होगा और दोबारा कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसके भरकर Continue पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद आपको अपना सारा डिटेल देना होगा जैसे कि ईमेल आईडी, एड्रेस टाइप, Employment Details देना होगा।
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद आप Conform पर क्लिक करेंगे तो आपका तो आपका एप्लीकेशन फॉर्म hdfc बैंक के पास पहुंच जाएगा।
  • उसके बाद hdfc बैंक की टीम आपके सभी डिटेल्स को वेरीफाई करेंगे और 7 से 10 दिन में अंदर आपके क्रडिट कार्ड का अप्रूवल मिल जाएगा।
  • अप्रूवल मिलने के बाद 7 से 15 दिन के अंदर आपके आधार एड्रेस पर आपका क्रेडिट कार्ड deliver कर दिया जाएगा।

Note : HDFC Banks अपने ग्राहकों को सिविल स्कोर के अनुसार क्रेडिट कार्ड पर अलग-अलग लिमिट देती है यानी उस लिमिट तक ही आप क्रेडिट कार्ड से पैसे खर्च कर सकते है । और आप क्रेडिट कार्ड से जो भी पैसे खर्च करते है उसे एक समय सीमा के अंदर वापस करना होता है । अन्यथा आपको ज्यादा इंटरेस्ट के साथ पैसे चुकाने होंगे।

वीडियो क्रेडिट- Sarkari DNA

Read More :

IDFC क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे?

PNB क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे ?

HDFC Credit Card के Charges क्या है?

Joining FeesRs. 499
Annual FeesRs. 499 (2nd Year)
Withdrawal Fees 2.5% Cash Amount (Min. Rs. 500)
Over Limit Penalty 2.5% Over Limit Amount (Min. Rs. 500)
Late Payment Fee
  • Nil if Due is less than Rs.100
  • Rs.400 Due is between Rs.501-Rs.5,000
  • Rs.500 Due is between Rs.5,001-Rs.10,000
  • Rs.750 Due is greater than Rs.10,000

HDFC Credit Card Eligibility Criteria :

Hdfc Credit Card के लिए योग्यताये :

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी उम्र 21 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आपका सिविल स्कोर Googd/Excellence होना चाहिए।
  • आपके पास कोई जॉब या इनकम sources होना चाहिए।

Hdfc Credit Card के लिए डाक्यूमेंट्स :

  • आपके पास ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास Last 3 months का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
  • आपके पास सैलरी स्लिप होना चाहिए जिस बैंक में आपका सैलरी आता हो।

Benefits of HDFC Credit Card – फायदे

  • Hdfc क्रेडिट कार्ड से आप आसानी से कोई भी बिल पे कर सकते है।
  • अगर आपका Hdfc बैंक में अकाउंट नहीं है तो भी आप क्रेडिट कार्ड ले सकते है।
  • Hdfc क्रेडिट कार्ड से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर भी शॉपिंग कर सकते है।
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको अन्य क्रेडिट कार्ड की तुलना में ज्यादा ऑफर और कैशबैक मिलता है।
  • Hdfc क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर आपको 50 days का समय मिलता है यानी 50 दिन तक कोई ब्याज नहीं लगता।
  • Hdfc क्रेडिट कार्ड से आप auto-payment भी कर सकते है इससे आपको पेमेंट करने की कोई जरुरत नहीं है आटोमेटिक पेमेंट हो जाएगा।

Disadvantage of HDFC Credit Card – नुकसान

  • अगर आपका सिविल स्कोर 500 से कम है तो आप HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड नहीं ले सकते है।
  • HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पैसे विथड्रॉल करने पर आपको बाद में Interest के साथ देना होता है।
  • अगर आपके पास पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ नहीं तो आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड को नहीं ले सकते है।
  • HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खर्च राशि को 50 दिन के अंदर लौटना होता है अन्यथा ज्यादा ब्याज देना होगा।

HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार है ?

HDFC Infinia Credit Card 

  • Infinia Credit Card की जोइनिंग फीस 10,000 और एनुअल फीस 10,000 है।
  • Vistara के ऑफिसियल वेबसाइट से एयर टिकट बुकिंग पर 10 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है।
  • मूवीज टिकट बुकिंग और भोजन के खर्च पर प्रत्येक 150 खर्च पर आपको 5 रिवार्ड्स पॉइंट मिलेंगे।
  •  रिवार्ड्स पॉइंट्स को घरेलु और अन्तराष्ट्रीय एयरलाइन्स के एयरमाइल्स में परिवर्तित कर सकते है।
  • Vistara के उड़ानों में प्रत्येक 100 रूपये खर्च पर 10 Club Vistara पॉइंट्स मिलते है।
  • दुनिया भर में कुछ चुनिंदा हवाई अड्डों पर Complimentary Lounge Access मिलता है।

HDFC Regalia Credit Card 

  • Regalia Credit Card का जोइनिंग फीस 2500 है और एनुअल फीस 2500 है।
  • इस कार्ड से किसी भी फ्यूल स्टेशन से फ्यूल भरवाने पर 1% का अधिभार छूट मिलता है।
  • Vistara के वेबसाइट से एयर टिकट बुकिंग और होटल खर्च पर 8 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है।
  • इस कार्ड पर Welcome & Renewal बेनिफिट्स के तौर पर 2500 रिवार्ड्स पॉइंट पा सकते है।

HDFC Platinum Times Card

  • Platinum Times क्रेडिट कार्ड का जोइनिंग फीस 1000 और एनुअल फीस 1000 है।
  • Platinum Times क्रेडिट कार्ड से प्रत्येक 150 खर्च पर आपको 3 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • इस कार्ड से Monday तो Friday 150 खर्च पर आपको 10 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • Platinum Times कार्ड से मूवीज टिकट बुकिंग पर 1500 से अधिक डिस्काउंट पा सकते है।
  • इस कार्ड के द्वारा फुएल खर्च पर 1500 और भोजन के खर्च पर 9,600 तक डिस्काउंट पा सकते है।

HDFC Titanium Times Card

  • Titanium Times क्रेडिट कार्ड का जोइनिंग फीस 500 और एनुअल फीस 500 है।
  • इस कार्ड से मूवीज टिकट बुकिंग पर 25% और भोजन के खर्च पर 15% का डिस्काउंट पा सकते है।
  • Titanium Times क्रेडिट कार्ड से प्रत्येक 150 खर्च पर आपको 2 रीवर्ड्स पॉइंट्स मिलते है।
  • इसके अलावा इस कार्ड से Monday से Friday 150 खर्च पर आपको 5 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है।

HDFC Diners Club Black Card

  • HDFC Diners Club क्रेडिट कार्ड का जोइनिंग फीस 10,000 और एनुअल फीस 10,000 है।
  • इस कार्ड पर Welcome Benefits 10,000 और Renewal के तौर पर 5,000 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है।
  • आप इस कार्ड से 90 दिन के अंदर 75,000 से अधिक खर्च करते है तो 5,000 रिवार्ड्स पॉइंट्स पा सकते है।
  • भारत में Jet Airways वेबसाइट से एयर टिकट बुकिंग पर आपको 750 तक डिस्काउंट पा सकते है।
  • इसके अलावा इस कार्ड से आप भारत में 25 और दुनियाभर में 700 से अधिक Lounge में Access मिलेगा।

HDFC Superia Credit Card

  • HDFC Superia क्रेडिट कार्ड का जोइनिंग फीस 10,00 और एनुअल फीस 10,00 है।
  • इस कार्ड से प्रत्येक 150 खर्च पर 3 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है।
  • इस कार्ड के साथ आपको Complimentary Priority पास मिलता है।
  • यदि आप इस कार्ड से 90 दिन में 15,000 खर्च करते है तो 1000 का छोट मिल जाएगा।
  • इसके अलावा अगर आप एक साल में 75,000 खर्च करते है तो एनुअल फीस नहीं देना होगा।
  • HDFC Superia क्रेडिट कार्ड को लेने पर आपको 1000 का Welcome Benefits मिलता है।

HDFC Solitaire Credit Card

  • HDFC Solitaire क्रेडिट कार्ड का जोइनिंग फीस 500 और एनुअल फीस 500 है।
  • इस कार्ड के इस्तेमाल से भोजन खर्च और किराने के खर्च पर 50% तक डिस्काउंट पा सकते है।
  • इस कार्ड से 150 प्रत्येक खर्च पर आपको केवल 3 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है।
  • HDFC Solitaire क्रेडिट कार्ड से 6 महीने में 75,000 खर्च पर 1000 शॉपिंग Voucher मिलता है।

HDFC Visa Signature Card

  • इस क्रेडिट कार्ड का जोइनिंग फीस 2500 है एनुअल फीस 2500 है।
  • इस कार्ड से आप Grocery का सामन के खर्च पर 1000 का रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • इस कार्ड से दुनियाभर में 600 से अधिक हवाई अड्डों पर Lounge Access मिलता है।
  • इस कार्ड से प्रत्येक 150 खर्च पर आपको 2 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।

HDFC Platinum Plus Card

  • Hdfc Platinum Plus कार्ड का जोइनिंग फीस और एनुअल फीस नहीं लगता है।
  • इस कार्ड से 50,000 से अधिक खर्च पर आपको 50% का डिस्काउंट मिलता है।
  • इस कार्ड से प्रत्येक 150 खर्च पर आपको 2 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • इस कार्ड से पैसे विथड्रॉल करने पर आपको 2.5% (Min.500) का ब्याज लगता है।

HDFC Titanium Edge Card

  • इस कार्ड का जोइनिंग फीस फ्री है और 50,000 से अधिक खर्च पर एनुअल फीस फ्री होगा।
  • इस क्रेडिट कार्ड से प्रत्येक 250 खर्च पर 2 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है।
  • अगर आप इस कार्ड से डाइनिंग के लिए खर्च करते है तो आपको 50% और डिस्काउंट पा सकते है।
  • इस कार्ड से 100 रिवार्ड्स पॉइंट्स की कीमत 10 रूपये है आप चाहे तो इसे Outstanding के लिए यूज कर सकते है।

HDFC Corporate Platinum Card

  • इस कार्ड का जोइनिंग फीस और एनुअल फीस फ्री है ।
  • प्रत्येक 150 खर्च पर 2 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है।
  • इस कार्ड से 400 से 5000 के बीच फ्यूल भरवाने पर 1% अधिभार छूट मिलता है।
  • इसके अलावा इस कार्ड से आपको हवाई अड्डों पर Lounge Access मिलता है ।

HDFC Snapdeal Credit Card

  • इस कार्ड की जोइनिंग फ़ीस और एनुअल फीस 500 है।
  • इस कार्ड पर आपको 500 रिवार्ड्स पॉइंट्स का वेलकम बेनिफिट्स मिलता है।
  • Snapdeal’s पर 150 खर्च पर आपको 10X रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है।
  • इसके अलावा किसी भी खर्च 150 पर 2 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है।

इन्हे भी पढ़े : 

Legend कार्ड कैसे अप्लाई करें ?

Platinum कार्ड कैसे अप्लाई करें ?

HDFC Credit Card का Status कैसे चेक करें ?

  • HFDC क्रेडिट  कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए आपको hdfcbank.com की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आप क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन पर जाएंगे जा पर निचे आपको “Track Application” का ऑप्शन मिलेगा।
  • उसके बाद आपको Registration ID डालना होगा जो आपको क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के बाद मिला होगा।
  • उसके बाद आपको Track पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आप अपने क्रेडिट कार्ड के स्टेटस को देख पाएंगे।

FAQs :

Hdfc क्रेडिट कार्ड Toll Free नंबर क्या है?

Hdfc credit  card Toll Free number 1800 202 6161/ 1860 267 6161

Hdfc क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे?

Hdfc क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको hdfcbank.com कि वेबसाइट पर जाना होगा । उसके बाद क्रेडिट कार्ड सलेक्ट करके अप्लाई पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको अपना सभी डिटेल्स डालना होगा जैसे कि मोबाइल नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ, एड्रेस, ईमेल आईडी , इनके प्रूफ डालना होगा।

Hdfc क्रेडिट कार्ड कितने दिन में मिल जाता है?

Hdfc क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के बाद 7 से 14 दिन अप्रूवल मिलने में लगता है, और 7 से 10 दिन आपके एड्रेस पर आने में लगता है कुल मिलाकर 20- 25 दिन लगते है।

भारत में सबसे अच्छा किस बैंक का क्रेडिट कार्ड है?

अगर बात करे क्रेडिट कार्ड कि तो सबसे अच्छा HDFC बैंक और SBI बैंक का क्रेडिट कार्ड होता है । HDFC बैंक अपने ग्राहकों को 2004 से क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड करती है इसलिए इस पर ज्यादातर लोग विस्वास करते है।

Credit card पर कितना ब्याज लगता है?

आमतौर पर क्रेडिट कार्ड कम्पनिया 22 से 48 प्रतिशत वार्षिक ब्याज वसूलती है लेकिन हर एक बैंक अलग-अलग ब्याज चार्जेज वसूलती है इसलिए आप टाइम पर अपना रीपेमेंट करे अन्यथा आपको भी ज्यादा ब्याज के साथ पैसे चुकाने होंगे।

Conclusion :

हेलो दोस्तों मेरा नाम शुभम यादव है और आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको hdfc credit card kaise apply kare HDFC क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे इस सम्बंधित सभी जानकारी दी है अगर आपको क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है । बाकी मेरे द्वारा दी गयी जानकारी कैसे लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। Thank You.

Share :

Leave a Comment