दोस्तों अगर आप भी Hdfc infinia credit card के बारे में जानना चाहते है इस लेख को पूरा जरूर पढियेगा क्योकि इस लेख में हम आपको बताने वाले है hdfc infinia credit card क्या है, hdfc infinia credit card apply करने के लिए कौन कौन सा डाक्यूमेंट्स चाहिए, hdfc infinia credit card kaise apply kare, hdfc infinia credit card apply online, hdfc infinia क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है इन सभी टॉपिक्स पर आपको पूरी जानकारी मिलेगी।
Hdfc Infinia Credit Card Apply Online : आज के इंटरनेट की दुनिया में आपके पास Hdfc bank का क्रेडिट कार्ड का होना बहुत जरुरी है क्योकि अगर आपको कोई इमरजेंसी पढ़ जाए या किसी सामन को खरीदने की जरुरत पढ़ जाए तो ऐसे में अगर आपके पास Hdfc bank का infinia credit card है तो आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते है। इसके अलावा infinia credit card से पैसे भी विथड्राल कर सकते है हालाँकि आप क्रेडिट कार्ड से जो भी खर्च करते है उसे 50 दिन में वापस देना होगा, क्योकि 50 दिन तक आपको कोई interests नहीं देना होगा।
कई बार लोग इंटरनेट पर सर्च करते है hdfc infinia credit card kaise apply kare, hdfc infinia credit card apply online, how to apply infinia credit card लेकिन फिर भी उन्हें सही जानकारी नहीं मिल पाती। ऐसे में अगर आप भी घर बैठे hdfc infinia credit card kaise apply kare जानना चाहते है तो इस ब्लॉगपोस्ट को पूरा जरूर पढियेगा हम आपको स्टेप by स्टेप में पूरी जानकारी देंगे।
HDFC Infinia Credit Card Review
भारत में अगर क्रेडिट कार्ड की बात की जाये तो सबसे पहले HDFC Bank और SBI Bank का नाम आता है क्योकि ये दोनों बैंक ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान करता है और आसानी से credit card भी मुहैया कराती है। HDFC Bank अपने ग्राहकों के लिए 2004 से क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करती है जिससे इस hdfc बैंक पर लोग ज्यादा भरोसा करते है। और hdfc बैंक ग्राहकों के लिए तरह तरफ के ऑफर निकालती रहती है और अभी हाल ही में HDFC बैंक ने “Infinia credit card” को लांच किया है। इस क्रेडिट कार्ड में आपको कई ऑफर्स और सुविधाएं मिलती है जैसे कि-
- इस क्रेडिट से ट्रेवल और शॉपिंग के खर्च पर आपको 10X रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
- Infinia कार्ड से Insurance, और Education पर प्रत्येक 150 खर्च पर 5 पॉइंट्स मिलता है।
- इस क्रेडिट कार्ड से 400 से 1 लाख तक का फ्यूल भरवाने पर 1% का फ्यूल सरचार्ज माफ़ किया जाता है।
- Infinia credit card के साथ आपको Accidental Air Death Cover 3 करोड़ का Insurance मिलता है।
- इस कार्ड पर आपको Welcome and Renewal Benefit’s के तौर पर 12,500 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
- अगर आप इस कार्ड से एक साल में 10 लाख से अधिक खर्च करते है तो आपको Annual फीस नहीं देना होगा।
Note : Infinia क्रेडिट कार्ड HDFC बैंक के तरह से दिया जाने वाला एक एटीएम कार्ड ही होता है ये दिखने में डेबिट कार्ड की तरह ही होता है लेकिन इस कार्ड से आप उस स्थिति में भी पैसे निकाल सकते है जब आपके बैंक अकाउंट पैसे न हो। Infnia क्रेडिट कार्ड का ज्यादातर इस्तेमाल लोग ऑनलाइन shopping और होटल बुकिंग और मूवीज टिकट बुकिंग के लिए इस्तेमाल करते है।
तो दोस्तों आइये जानते है hdfc infinia credit card kaise apply kare स्टेप by स्टेप में –
HDFC Infinia Credit Card कैसे अप्लाई करे ?
- Infinia Credit Card अप्लाई करने के लिए आपको hdfcbank.com की वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड सलेक्ट करके Check Offer’s पर क्लिक करना होगा। Click Here
- उसके बाद आपको मोबाइल नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ डालकर Get OTP पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपके दोबारा मोबाइल नंबर और सपच्छा कोडा डालना होगा और Continue पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे डालकर वेरीफाई करेंगे और पैन कार्ड नंबर डालकर Continue पर क्लिक करेंगे।
- उसके बाद आपको अपना KYC ऑप्शन आधार सलेक्ट करना होगा और आधार नंबर डालकर Continue पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपके आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर एक OTP आएगा उसे डालकर वेरीफाई करेंगे। और अपना पर्सनल डिटेल भरेंगे।
- पर्सनल डिटेल में आपको ईमेल आईडी, employment डिटेल और एड्रेस डालना होगा और Conform पर क्लिक करना होगा।
- सभी डिटेल्स डालने के बाद आप सबमिट कर देंगे तो आपका एप्लीकेशन फॉर्म hdfc बैंक के टीम के पास पहुंच जाएगा।
- उसके बाद hdfc बैंक के तरफ से एक एजेंट आपके कांटेक्ट करेगा और Video KYC कम्पलीट करेगा।
- वीडियो KYC कम्पलीट करने के बाद क्रेडिट कार्ड का अप्रूवल दे दिया जाएगा साथ में क्रेडिट कार्ड का लिमिट भी दे दिया जाएगा।
- क्रेडिट कार्ड का अप्रूवल मिलने के बाद आपके एड्रेस पर पोस्ट के द्वारा 7 से 10 दिन के अंदर भेज दिया आएगा।
- इस तरह से आप घर बैठे hdfc infinia credit card के लिए अप्लाई कर सकते है ज्यादा जानकारी के लिए इस वीडियो को देख सकते है।
Video Credit – ISHAN GURU
Read More :
Slice क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें ?
Legend क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें ?
Infinia Credit Card के Charges क्या है ?
Joining Fees | Rs. 10,000+ Tax |
Annual Fees | Rs. 10,000+Tax (Second Year) |
Cash Withdrawal Fees | 2.5% Cash Amount (Min. Rs. 500) |
Over Limit Penalty | 2.5% Over Limit Amount (Min. Rs. 500) |
Late Payment Fees |
|
HDFC Infinia Credit Card Eligibility :
Infinia क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यताये :
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए
- आपकी उम्र 21-65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आपके पास कोई Job या Business होना चाहिए।
- आपका क्रेडिट स्कोर Good/Excellence होना चाहिए।
Infinia क्रेडिट कार्ड के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स :
- आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए।
- आपके पास मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना चाहिए।
- आपके पास Last 3 Months का Bank Statement होना चाहिए।
- आपके पास Salary Slip होनी चाहिए जिस अकाउंट में बैलेंस आता है।
Benefits of Infinia Credit card – फायदे
- इस क्रेडिट से ट्रेवल और शॉपिंग के खर्च पर आपको 10X रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
- Infinia कार्ड से Insurance, और Education पर प्रत्येक 150 खर्च पर 5 पॉइंट्स मिलता है।
- अगर आपका hdfc बैंक में अकाउंट नहीं है तो आप Hdfc Infinia Credit card ले सकते है।
- इस क्रेडिट कार्ड से 400 से 1 लाख तक का फ्यूल भरवाने पर 1% का फ्यूल सरचार्ज माफ़ किया जाता है।
- Hdfc Infinia Credit card से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से शॉपिंग कर सकते है।
- इस क्रेडिट कार्ड से कुल लिमिट का 40% पैसा एटीएम से विथड्रॉल कर सकते है।
- Infinia credit card के साथ आपको Accidental Air Death Cover 3 करोड़ का Insurance मिलता है।
- इस कार्ड पर आपको Welcome and Renewal Benefit’s के तौर पर 12,500 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
- अगर आप इस कार्ड से एक साल में 10 लाख से अधिक खर्च करते है तो आपको Annual फीस नहीं देना होगा।
Infinia Credit card Disadvantage – नुकसान
- Hdfc Infinia Credit कार्ड लेने के लिए आपको 10,000+ टैक्स देना होगा।
- दूसरे वर्ष Infinia Credit कार्ड को रेनुअल करवाने के लिए आपको 10,000 देना होगा।
- Infinia Credit कार्ड से पैसे withdrawal करने पर आपको 2.5% (Min.500) लगता है।
- अगर आपका सिविल स्कोर 550 या इससे काम है तो आप Infinia credit card नहीं ले सकते है।
Read More :
Simply Click क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें ?
Simply Save क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें ?
Infinia Credit card का Status कैसे चेक करे ?
- Hdfc Infinia Credit कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करना होगा। Click Here
- उसके बाद आपको मोबाइल नंबर और Reference Number और डेट ऑफ़ बर्थ डालना होगा।
- उसके बाद थोड़ा सा निचे स्क्रॉल करके कैप्चा कोड डालकर सबमिट पर क्लिक करेंगे।
- सबमिट पर क्लिक करने के बाद आप अपने क्रेडिट कार्ड का स्टेटस देख पाएंगे।
- इस तरह से आप hdfc बैंक के किसी भी क्रडिट कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है ।
- आप चाहे तो इस नंबर 1800 202 6161 पर कॉल करके क्रेडिट कार्ड के बारे में पता कर सकते है।
Infinia Credit card का Bill Payment कैसे करे ?
- Infinia क्रेडिट कार्ड का बिल पैमेंट करने के लिए आपको Hdfc बैंक के नेट बैंकिंग में लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने के लिए आपको अपना यूजर id डालकर continue करके पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेंगे।
- उसके बाद आपको आप “Card” के सेक्शन पर जाएंगे और अपने कार्ड को सलेक्ट करेंगे।
- उसके बाद क्रेडिट कार्ड का जो भी बिल होगा वो दिखाई देगा जहा पर आपको “Pay” पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको अपना Payment Method सलेक्ट करना होगा, और पिन डालकर बिल को पेमेंट कर देंगे।
- इस तरह से आप Hdfc बैंक के किसी भी क्रेडिट कार्ड का बिल पे कर सकते है।
Infinia Credit card Toll Free Number
अगर आपको infinia क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो आप HDFC बैंक के द्वारा जारी किया गया टोल फ्री नंबर 1800 202 6161/1860 267 6161 पर कॉल करके जानकारी ले सकते है। इसके अलावा अगर आपका क्रेडिट कार्ड खो गया तो आप इस नंबर पर कॉल करके अपना Complain दर्ज करा सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप hdfcbank.com की ऑफिसियल वेबसाइट विजिट कर सकते है।
FAQs :
Infinia Credit कार्ड का जोइनिंग फीस और एनुअल फीस कितना है?
Infinia Credit कार्ड का जोइनिंग फीस 10,000+Tax और एनुअल फीस 10,000+Tax है।
Infinia Credit कार्ड से कितने पैसे withdrawal कर सकते है?
Infinia Credit कार्ड से कुल लिमिट का 40% पैसा एटीएम से विथड्रॉल कर सकते है।
Infinia Credit कार्ड कितने दिन में मिल जाता है?
Infinia Credit कार्ड ऑनलाइन प्रोसेस और वीडियो KYC कम्पलीट करने के बाद 7 से 10 दिन में पोस्ट के द्वारा मिल जाता है।
क्या Hdfc Infinia Credit कार्ड बिना जॉब वाले ले सकते है?
जी हाँ, ले सकते है लेकिन आपके पास इनकम का कोई सोर्स होना चाहिए जिसका monthly इनकम 50,000 से अधिक होना चाहिए।
Conclusion :
दोस्तों आज के इस लेख में आपने जाना कि Infinia Credit कार्ड क्या है, Infinia Credit कार्ड अप्लाई के लिए कौन कौन सा डाक्यूमेंट्स चाहिए, hdfc infinia credit card kaise apply kare, Infinia Credit कार्ड के फायदे और नुकसान क्या है। हम उम्मीद करते है हमारे द्वारा दी गयी Infinia Credit कार्ड के बारे में आपको जरूर पसंद आया होगा, फिर भी अगर आपको Infinia Credit कार्ड से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप मुझसे कमेंट बोस में पूछ सकते है।