ICICI Platinum Credit Card कैसे अप्लाई करें ? Eligibility, Charges, Benefits

हेलो दोस्तों इस ब्लॉगपोस्ट में आपका स्वागत है! अगर आप भी Icici Platinum Credit Card के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढियेगा क्योकि इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है Icici platinum credit card क्या है (icici platinum credit card review), icici platinum credit card apply करने के लिए कौन कौन सा डाक्यूमेंट्स होना चाहिए, icici platinum credit card kaise apply kare, icici प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है इन सभी टॉपिक्स पर आपको पूरी जानकारी देंगे।

Icici Platinum credit card Apply Online 2023 : देखिये आज के समय में आपके पास आईसीआईसीआई बैंक का प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड होना बहुत जरुरी है क्योकि अगर आपके पास पैसे नहीं और अचानक आपको कोई इमरजेंसी पड़ती है या फिर किसी सामन को लेने की आवश्यकता पढ़ जाती है तो ऐसे में अगर आपके पास icici बैंक का प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड है तो आप आपने जरूरतों तो आसानी से पूरा कर सकते है और बाद में सैलरी आने पर 50 दिन में रीपेमेंट कर सकते है। इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा। इसके अलावा इस इस क्रेडिट कार्ड से पैसे भी विथड्रॉल कर सकते है हालाँकि इसके लिए आपको कुछ चार्ज देने होंगे।

कई बार लोग गूगल पर सर्च करते है icici platinum credit card apply kaise kare, how to apply platinum icici credit card, platinum credit card apply online लेकिन फिर भी उन्हें सही जानकारी नहीं मिल पाता। ऐसे में अगर आपको भी नहीं मालूम icici platinum credit card apply kaise kare तो आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है, हम आपको स्टेप by स्टेप में पूरी जानकारी देंगे।

ICICI Platinum Credit Card Review

अगर बात की जाय क्रेडिट कार्ड की सबसे पहले Icici बैंक और Hdfc Bank का नाम आता है क्योकि ये दोनों बैंक अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधा प्रदान करते है और आसानी से क्रेडिट कार्ड भी उपलब्ध कराती है। Icici बैंक अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह तरह के ऑफर्स और Credit Card’s लाती रहती है ऐसे में अभी हाल ही में Icici बैंक ने “Platinum credit card” को लांच किया है। जिसके कई लाभ और benefits है जैसे कि –

  • Platinum कार्ड लेने के लिए आपको कोई भी एनुअल फीस और जोइनिंग नहीं देना होगा।
  • इस क्रेडिट कार्ड के द्वारा मूवीज टिकट बुकिंग करने पर 2 टिकट पर 25% का डिस्काउंट मिलता है।
  • प्लैटिनम कार्ड से HPCL पंप से फ्यूल भरवाने पर आपको 1% का फ्यूल सरचार्ज Waiver मिलता है।
  • इस क्रेडिट कार्ड के द्वारा प्रत्येक 100 रूपये खर्च करने पर आपको 2 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • Icici प्लैटिनम Credit कार्ड से कुछ चुनिंदा Restraints पर लगभग 10% का discount मिलता है।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस क्रेडिट कार्ड की जोइनिंग फीस और एनुअल फीस शून्य है।

तो दोस्तों आइये जानते है icici platinum credit card kaise apply kare स्टेप by स्टेप में –

Platinum Credit Card कैसे अप्लाई करें ?

  • Icici प्लैटिनम कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको icicibank.com की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको “Cards” पर क्लिक करके “Credit Cards” पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको Platinum Credit Card देखने को मिलेगा।
  • जहा पर आपको “Apply Now पर क्लिक करना होगा। जैसा कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
icici platinum credit card kaise apply kare
  • उसके बाद आपको मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पैन कार्ड नंबर डालना होगा। जैसा की आप स्क्रीन शॉट में देख सकते है
icici platinum credit card kaise apply kare
  • उसके बाद आई एग्री पर क्लिक करेंगे तो आपके नंबर पर OTP आएगा उसे डालकर वेरीफाई करेंगे।
  • उसके बाद दूसरे स्टेप में आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालकर Send OTP पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे फिल करके वेरीफाई करेंगे।
  • उसके बाद तीसरे स्टेप में आपको इनकम डिटेल और एड्रेस डिटेल डालकर Submit करना होगा।
  • उसके बाद चौथे स्टेप में आपको Icici बैंक के एजेंट के साथ वीडियो KYC कम्पलीट करना होगा।
  • KYC कम्पलीट करने के बाद आपके क्रेडिट कार्ड के लिमिट और क्रेडिट कार्ड का अप्रूवल दे दिया जाएगा।
  • अप्रूवल मिलने के बाद 7 से 10 दिन में आपके एड्रेस पर पोस्ट के द्वारा क्रेडिट कार्ड को भेज दिया जाएगा।
  • इस प्रकार आप घर बैठे Icici Platinum credit card के लिए अप्लाई कर सकते है।
  • ज्यादा जानकारी के लिए आप इस वीडियो को देखकर भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
https://youtu.be/g5pdg6ZHdjs

Video Credit – ISHAN LLB

Read More :

Icici Coral क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें ?

Icici Rubyx Credit Card कैसे अप्लाई करें ?

ICICI Platinum Credit Card Charges क्या है ?

Joining Fees           NIL
Annual Fees           NIL
Withdrawal Charge 2.5% Cash Amount (Min.500)
Over Limit Penalty 2.5% Over Limit Amount (Min. Rs.550)
Official Website            Click Here

ICICI Platinum Credit Card Eligibility 

Icici क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यताये :

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक का CIBIL स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 23 से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • आवेदक के पास इनकम का कोई सोर्स होना चाहिए।

Icici क्रेडिट कार्ड के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स :

  • आवेदक के पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक के पास ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • आवेदक के पास लास्ट 3 months का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
  • अगर आप जॉब करते है तो आपके पास सैलरी स्लिप होना चाहिए।
  • अगर आप Salaried पर्सन है तो आपकी सैलरी 15,000 से अधिक होना चाहिए।
  • अगर आप सेल्फ Employee है तो बिज़नेस सम्बन्धी दस्तावेज होना चाहिए।
  • यदि आप कोई बिज़नेस करते है तो मंथली इनकम 50,000 से अधिक होना चाहिए।

Platinum Credit Card Benefits – फायदे

  • इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए जोइनिंग फीस और एनुअल फीस नहीं देना होगा।
  • Platinum क्रेडिट कार्ड से प्रत्येक 100 रूपये खर्च पर 2 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • इस कार्ड से HPCL पेट्रोल पंप से फ्यूल ⛽ भरवाने पर 1% का Waiver मिलता है।
  • इस कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करने पर आपको कई रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • प्लैटिनम कार्ड से पहले 2 मूवीज टिकट बुकिंग पर आपको 25% तक का डिस्काउंट मिलता है।
  • इसके अलावा इस कार्ड से होटल बुकिंग और खाने के खर्च पर भी आपको छूट मिलता है।
  • Platinum कार्ड से भारत के अलावा अन्य देशों में भी शॉपिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
  • अगर आपका Icici बैंक में अकाउंट नहीं है तो भी आप प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड को ले सकते है.

Platinum Credit Card Disadvantage – नुकसान

  • Hpcl पंप के अलावा अन्य पंप से फ्यूल भरवाने पर आपको 1% का Fuel सरचार्ज लगता है।
  • इस कार्ड से महीने 2 से अधिक के टिकट बुकिंग पर 25% का डिस्काउंट नहीं मिलता है।
  • अगर आपके पास इनकम का कोई सोर्स नहीं तो आप प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड नहीं ले सकते है।
  • आपकी उम्र 23 से कम है तो भी आप icici बैंक के प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड को नहीं ले सकते है।
  • अगर आपका सिविल स्कोर ख़राब है यानी डिफाल्टर है तो आप इस कार्ड कोई नहीं ले सकते है।

Types of ICICI Bank Credit Card – प्रकार

Credit CardsJoining FeesAnnual Fees
Platinum Credit CardNILNIL
Coral Credit Card500500
Rubyx Credit Card3000+GST2000+GST
Sapphiro Credit Card6500+GST3500+GST
Unifare Mumbai Metro Card299299
Unifare Delhi Metro Card299299
Expression Cards499+GST499+GST
HPCL Coral VISA Card199+GST199+GST
Manchester United Credit Card499+GST499+GST
MakeMyTrip Platinum Credit Card500+GSTNIL
MakeMyTrip Signature Credit Card2500+GSTNIL

Platinum Credit Card की विशेषताएं

Rewards Points :

  • Icici क्रेडिट कार्ड से प्रत्येक 100 रूपये खर्च पर आपको 2 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • इस कार्ड के द्वारा खाने के खर्च और मूवीज टिकट बुकिंग पर आपको रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • इसके अलावा इस कार्ड से कोई भी बिल पेमेंट करते है तो आपको 2 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।

Dining Discount :

  • इस कार्ड के द्वारा 2500 से अधिक पार्टनर रेस्तरां पार्टनर से भोजन करने पर आपको 15% का डिस्काउंट मिलता है।
  • प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड से Culinary Treats Programe से खाना आर्डर पर आपको 15% का डिस्काउंट मिलता है।

Fuel Discount :

  • Icici क्रेडिट कार्ड से HPCL पेट्रोल पंप से फ्यूल⛽भरवाने पर आप 1% का फ्यूल सरचार्ज का छूट ले सकते है।
  • अगर आप Icici प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड से 4000 तक का फ्यूल भरवाते है तो आपको 2.5% का डिस्काउंट मिलता है।

Additional Security :

  • प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के साथ फ्रॉड नहीं किया जा सकता क्योकि ये माइक्रोचिप के साथ आता है।
  • इस कार्ड से बिल पेमेंट करने के लिए आपको OTP शेयर करना होगा अन्यथा बिल पेमेंट नहीं कर सकते है।
  • अगर आपका कार्ड को यात्रा के दौरान खो जाता है तो आप आसानी से 1800 102 4242 पर कॉल करके ब्लॉक करा सकते है।

Platinum Credit Card का स्टेटस कैसे चेक करें ?

  • प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए आपको नेट बैंकिंग Login करना होगा।
  • उसके बाद आपको “Cards” के ऑप्शन पर क्लिक करना है और कार्ड को सलेक्ट करना है।
  • उसके बाद आप अपने कार्ड का Reference number डालेंगे और Track पर क्लिक करेंगे।
  • जब आप “Track” पर क्लिक करेंगे तो आप Platinum क्रेडिट कार्ड के स्टेटस को देख सकते है।
  • इसके अलावा 1800 102 4242 पर कॉल करके अपने क्रेडिट कार्ड का स्टेटस पता कर कर सकते है।

Platinum Credit Card Bill Payment कैसे करें ?

अगर आप अपने आईसीआईसीआई बैंक के प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करना चाहते है तो आपके पास दो तरीके है।

Net Banking :

  • प्लैटिनम कार्ड का बिल पेमेंट करने के लिए आपको Net बैंकिंग में लॉगिन करना होगा।
  • उसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड के सेक्शन में जाएंगे तो आपका बिल होगा वो दिखेगा।
  • उसके बाद Pay पर क्लिक करेंगे और अपना पिन डालकर बिल को पेमेंट कर देंगे।
  • इस प्रकार आप आसानी से घर बैठे Icici क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कर सकते है।

Online UPI Payment :

  • आप किसी भी UPI ऐप Paytm, PhonePe, Google Pay से बिल पे कर सकते है।
  • Paytm से बिल पेमेंट करने के लिए आपको Recharge & Payment के ऑप्शन पर जाना होगा।
  • उसके बाद View More पर क्लिक करेंगे Financial Services के ऑप्शन पर जायेंगे।
  • उसके बाद Credit Card पेमेंट पर क्लिक करके क्रेडिट कार्ड नंबर डालकर Proceed पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद UPI पिन डालकर बिल को पेमेंट कर देंगे। इस प्रकार से आप paytm से बिल पे कर सकते है।

Platinum कार्ड के Reward Points को रिडीम कैसे करे ?

  • रिवार्ड्स पॉइंट्स को रीडीम करने के लिए आपको payback.in की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आप जो प्रोडक्ट लेना चाहते है उसे सलेक्ट करेंगे और coupon कोड पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद आपको जो रिवार्ड्स पॉइंट्स मिला है कोड डालेंगे तो आपको डिस्काउंट मिल जाएगा।
  • इस प्रकार से आप क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड्स पॉइंट्स को payback की वेबसाइट से रीडीम कर सकते है।

ICICI Platinum Credit Card टोल फ्री नंबर क्या है ?

अगर आपको आईसीआईसीआई बैंक के प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो आप icici बैंक के द्वारा जारी किया गया टोल फ्री नंबर 1800 102 4242 पर कॉल करके जानकारी ले सकते है। इसके अलावा अगर आपका क्रेडिट कार्ड खो जाता है तो इस नंबर पर क्रेडिट कार्ड को भी ब्लॉक करा सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप आईसीआईसीआई बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट विजिट कर सकते है।

  • Contact : 1800 102 4242
  • Email : headservicequality@icicibank.com
  • Website : https://www.icicibank.com/
  • Address : ICICI Bank Tower, Old Padra Road, Vadodara 390007, Gujarat, India

इन्हे भी पढ़े :

IDFC क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे ?

PNB Credit Card कैसे अप्लाई करे ?

HDFC क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे ?

FAQs :

प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड का जोइनिंग फीस और एनुअल फीस क्या है?

प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड का Joining Fees – Nil, Annual Fees – NIL

Icici बैंक का मुख्यालय कहा है और इसके स्थापना कब हुई थी?

icici बैंक का मुख्यालय मुंबई में है, और इसका स्थापना 1994 में हुआ था।

मेरा अकाउंट icici बैंक में नहीं है तो मैं इस कार्ड को ले सकता हूँ ?

जी हाँ, आपकी उम्र 23 से अधिक और आपके पास इनकम का कोई सोर्स होना चाहिए।

क्या स्टूडेंट आईसीआईसीआई बैंक के प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड को ले सकता है?

जी हाँ, लेकिन स्टूडेंट की उम्र 23 से अधिक होनी चाहिए और स्टूडेंट के पास इनकम सोर्स होना चाहिए।

आईसीआईसीआई प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के लिए कौन कौन सा डाक्यूमेंट्स होना चाहिए?

प्लैटिनम कार्ड के लिए आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।

मेरा सैलरी icici बैंक अकाउंट में आता है तो क्या मैं Platinum क्रेडिट कार्ड ले सकता हूँ?

जी हाँ, आप नेट बैंकिंग से लॉगिन करके क्रेडिट कार्ड अप्लाई करेंगे तो आपको जल्द ही क्रेडिट कार्ड का अप्रूवल मिल जाएगा।

Conclusion :

दोस्तों आज के इस लेख में आपने जाना की Icici Platinum क्रेडिट कार्ड क्या है, इस कार्ड के लिए कौन कौन सा डाक्यूमेंट्स चाहिए, icici platinum credit card kaise apply kare, प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड का  फायदे और नुकसान क्या है, platinum credit card का जोइनिंग फीस और एनुअल फीस क्या है, प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड का status कैसे चेक करे, Platinum credit कार्ड का बिल पेमेंट कैसे करे। हम उम्मीद करते है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको जरूर पसंद आया फिर भी आपका platinum credit कार्ड से सम्बंधित कोई सवाल है आप आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Share :

Leave a Comment