Idfc First Bank Credit Card कैसे अप्लाई करें ? Eligibility, Benefits

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप जानने वाले है Idfc first bank credit card क्या है, idfc first bank credit card kaise apply kare, Idfc बैंक क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के है, idfc first बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए कौन कौन सा डाक्यूमेंट्स होने चाहिए, idfc फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान क्या है, इन सभी टॉपिक्स पर आपको पूरी जानकारी मिलेगी तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

Idfc Bank Credit Card Kaise Apply Kare : आज के इस भाग दौड़ की जिंदगी में आपके पास Idfc first bank का क्रेडिट कार्ड का होना बहुत जरुरी है क्योकि यदि आपको कोई इमरजेंसी पड़ जाए या फिर किसी सामान को खरीदने की आवश्य्कता पड़ जाए लेकिन उस वक़्त आपके पास पैसे नहीं है तो ऐसे में यदि आपके पास idfc first bank का credit card है तो आप अपने सभी जरूरतों को पूरा कर सकते है। हालाँकि idfc बैंक के क्रेडिट कार्ड आप जो भी खर्च करते है उस पर 48 दिन तक आपको कोई ब्याज नहीं लगता है।

Idfc First Bank क्रेडिट कार्ड क्या है ?

Idfc फर्स्ट बैंक एक प्राइवेट लिमिटेड बैंक है जो भारत में बैंकिंग के क्षेत्र में काफी तेजी से ग्रो कर रहा है, Idfc का फुल फॉर्म Infrastructure Development Finance Company है। इस बैंक की स्थापना 1997 में हुआ था। Idfc फर्स्ट बैंक का Headquarter चेन्नई में स्थित है।

Idfc बैंक पहले Infrastructure को फाइनेंस करता था लेकिन साल 2014 में इसने बैंकिंग लाइसेंस के आवेदन किया, जोकि RBI के द्वारा इस बैंक को लाइसेंस दे दिया गया। उसके बाद Idfc बैंक ने साल October 2015 से अपने बैंकिंग सिस्टम को शुरू किया। और साल 2018 में Idfc बैंक Capital First के साथ Merge करके Idfc First Bank बनी।

अभी हाल ही में Idfc फर्स्ट बैंक ने कई क्रेडिट कार्ड्स को लांच किया है जो काफी चर्चा में है और ये Idfc फर्स्ट बैंक का क्रेडिट कार्ड अन्य बैंको के क्रेडिट कार्ड की तरह ही होता है, लेकिन Idfc बैंक के क्रेडिट कार्ड से आप उस स्थति में भी शॉपिंग कर सकते है जब आपके पास पैसे ना हो।

इस समय क्रेडिट कार्ड का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए Idfc बैंक ने भी अपने ग्राहकों के सुविधा के लिए कई क्रेडिट कार्ड्स को लांच किया है। जिसका इस्तेमाल करके आप कई रिवार्ड्स प्वॉइंट्स और कैशबैक ले सकते है।

Idfc First Bank Credit Card Review

भारत में अगर क्रेडिट कार्ड की बात की जाय तो Hdfc bank के बाद दूसरे नंबर पर Idfc Bank का नाम आता है, क्योकि ये दोनों बैंक अपने ग्राहकों को एक अच्छी बैंकिंग सुविधा प्रदान करते है। और ये बैंक अपने ग्राहकों को आसानी से क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी मुहैया कराती है।

ऐसे में अगर आपके पास Idfc First Bank का क्रेडिट कार्ड है तो आप आसानी से कोई भी बिल पे कर सकते है, मूवीज टिकट बुकिंग कर सकते है, फ्यूल भरवा सकते है, ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है, एटीएम से पैसे भी विथड्रॉल कर सकते है। और आप इस क्रेडिट कार्ड से जो भी खर्च करते है उस पर आपको कई रिवार्ड्स पॉइंट्स कैशबैक मिलते है जिन्हे आप नीचे के स्टेप्स में benefits के ऑप्शन में देख सकते है।

यदि आपका Idfc बैंक में अकाउंट नहीं है तो भी आप idfc first bank के क्रेडिट कार्ड को ले सकते है। Idfc first bank credit card के लिए आप दो तरीके से अप्लाई कर सकते है। पहला तरीका है, बैंक में जाकर फॉर्म को भरकर अपने डाक्यूमेंट्स के साथ फॉर्म को बैंक में जमा कर दे, और दूसरा तरीका है ऑनलाइन माध्यम जिन्हे आप नीचे के स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

तो दोस्तों आइये जानते है idfc bank credit card kaise apply kare स्टेप by स्टेप में –

Idfc First Bank क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें ?

  • Idfc बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको इस Link पर क्लिक करना होगा। Click Here
  • इस लिंक पर क्लिक करने बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस देखने को मिलेगा।
  • जहा पर आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर डालकर “Continue” पर क्लिक करना होगा।

idfc first bank credit card kaise apply kare

  • Continue पर क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
  • OTP डालने के बाद Submit OTP पर क्लिक करेंगे। कुछ इस प्रकार से

idfc first bank credit card kaise apply kare

  • OTP सबमिट करने के बाद आपको पैन कार्ड नंबर, ईमेल आईडी, Employment Type सलेक्ट करना होगा।
  • उसके बाद आपको डेट ऑफ़ बर्थ और पिन कोड डालकर Apply पर क्लिक करना होगा।

 

  • उसके बाद आपको अपना पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ में आधार अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद बैंक के तरफ से आपके डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई किया जाएगा। उसके बाद
  • आपको क्रेडिट कार्ड की लिमिट मिल जाएगा और कार्ड सलेक्ट करने के ऑप्शन मिलेगा।
  • क्रेडिट कार्ड सलेक्ट करने के बाद आप Get Started पर क्लिक करके कन्फर्म पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद रिफरेन्स ID मिल जाएगा और 7 से 15 दिन में आपके एड्रेस पर क्रेडिट कार्ड आ जाएगा।
  • इस प्रकार से आप घर बैठे Idfc first bank के credit card के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

Apply Link : Click Here

Idfc First Bank Credit Card Eligibility

Idfc First Card के लिए योग्यताये :

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी उम्र 18-60 के बीच होनी चाहिए।
  • आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • आपके पास इनकम का कोई सोर्स होना चाहिए।

Idfc First Card के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स :

  • आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना चाहिए।
  • आपके पास last 3 Month’s का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
  • Idfc कार्ड लेने के लिए आपकी सैलरी 15,000 से अधिक होनी चाहिए।
  • यदि आप Salaried पर्सन है तो आपके पास सैलरी स्लिप होना चाहिए।
  • यदि आप Self Employed है तो आपके पास बिज़नेस डाक्यूमेंट्स होना चाहिए।

Idfc First Bank Credit Card Charges क्या है ?

Joining Fees  Nil.  
Annual FeesNil (2nd Year)
Interests Rates9% – 42%  Per annum
Over Limit Penalty  Nil.
Late Payment Fees 15% of the total amount due

Idfc First Bank Credit Card Benefits – फायदे

  • अगर आप जॉब करते है तो आप IDFC First बैंक के कार्ड को ले सकते है।
  • IDFC First बैंक के सभी क्रेडिट कार्ड Lifetime Free Offer’s के साथ आता है।
  • IDFC बैंक के सभी क्रेडिट कार्ड का जोइनिंग फीस और एनुअल फीस शून्य है। 
  • IDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड के एक्टिवेशन पर आपको 500 रूपये का अमेज़न वाउचर मिलता है।
  • इस बैंक के क्रेडिट कार्ड से आप कुल लिमिट का 20% पैसा एटीएम से विथड्रॉल कर सकते है।
  • IDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड को लेनेpar आपको रेलवे और Airport का Lounge एक्सेस मिलता है।
  • इस बैंक के क्रेडिट कार्ड से आप महीने में 2 टिकट बुकिंग पर 25% का डिस्काउंट ले सकते है।
  • इसके अलावा ऑनलाइन शॉपिंग और बिल पेमेंट पर आपको रिवार्ड्स पॉइंट्स और कैशबैक मिलते है।
  • IDFC बैंक के कार्ड पर आपको जो भी रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है उसे कभी भी रीडीम कर सकते है।
  • यदि आपका IDFC बैंक में अकाउंट नहीं है तो भी आप इस बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।

इन्हे भी पढ़े :

Platinum Credit Card कैसे अप्लाई करें ?

Idfc Credit Card Disadvantage – नुकसान

  • यदि आपकी उम्र 18 से कम है तो आप इस बैंक के क्रेडिट कार्ड को नहीं ले सकते है।
  • अगर आपका सिविल स्कोर 550 से कम तो आपको शुरुआत में कार्ड पर कम लिमिट मिलती है। 
  • अगर आपके पास इनकम का कोई सोर्स नहीं तो आप कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर सकते है।
  • यदि आप IDFC बैंक के बिल को टाइम पर नहीं पे करते है तो आप 15% Due अमाउंट पर ब्याज देना होगा।
  • यदि क्रेडिट कार्ड के बिल टाइम पर पे नहीं करते है तो आपके सिविल स्कोर पर नेगेटिव इम्पैक्ट पड़ता है।

Types of Idfc First Bank Credit Card – प्रकार

Credit CardJoining FeesAnnual Fees
IDFC First Mellenia Credit CardNil1000
IDFC First Classic Credit CardNilNil
IDFC First Salect Credit CardNilNil
IDFC First Wealth Credit CardNilNil
IDFC First Employe Credit CardNilNil
IDFC First Private Credit CardRs. 50,000Rs. 50,000

Idfc Bank के सभी क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं

IDFC First Mellenia Credit Card

  • Mellenia कार्ड लाइफटाइम फ्री ऑफर्स के साथ आता है।
  • इस क्रेडिट कार्ड का जोइनिंग फीस 0 है और एनुअल फीस 1000 है।
  • इस कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग पर 6X रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • इस कार्ड से ऑफलाइन शॉपिंग पर 3X रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • जन्मदिन पर इस कार्ड से खर्च पर आपको 10X रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • इस कार्ड से 15,000 खर्च पर आपको 500 का अमेज़न वाउचर मिलता है।
  • 1500 से अधिक रेस्टोरेंट्स पर Dining पर आपको 20% का छूट मिलता है।
  • Mellenia कार्ड से महीने के 2 टिकट पर 25% का डिस्काउंट मिलता है।

IDFC First Classic Credit Card

  • Classic Credit कार्ड लाइफटाइम फ्री ऑफर्स के साथ आता है।
  • इस क्रेडिट कार्ड का जोइनिंग फीस और एनुअल फीस शून्य है।
  • इस कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग पर 6X रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • जन्मदिन पर इस कार्ड से खर्च पर आपको 10X रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • इस कार्ड से 15,000 खर्च पर आपको 500 का अमेज़न वाउचर मिलता है।
  • Classic Credit कार्ड से महीने के 2 टिकट पर 25% का डिस्काउंट मिलता है।
  • क्लासिक क्रेडिट कार्ड पर आपको प्रति तिमाही रेलवे लाउन्ज एक्सेस मिलता है।
  • क्लासिक कार्ड से 1500 रेस्टोरेंट्स पर डाइनिंग खर्च पर आपको 20% का छूट मिलता है।
  • इस कार्ड 400 से अधिक का फ्यूल भरवाने पर 1% का फ्यूल सरचार्ज Waiver मिलता है।

IDFC First Salect Credit Card

  • Classic Credit कार्ड लाइफटाइम फ्री ऑफर्स के साथ आता है।
  • इस क्रेडिट कार्ड का जोइनिंग फीस और एनुअल फीस शून्य है।
  • इस कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग पर 6X रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • इस कार्ड से ऑफलाइन शॉपिंग पर 3X रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • जन्मदिन पर इस कार्ड से खर्च पर आपको 10X रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • इस कार्ड से 15,000 खर्च पर आपको 500 का अमेज़न वाउचर मिलता है।
  • Select Credit कार्ड से महीने के 2 टिकट पर 25% का डिस्काउंट मिलता है।
  • सेलेक्ट कार्ड से 1500 रेस्टोरेंट्स पर डाइनिंग खर्च पर आपको 20% का छूट मिलता है।
  • इस कार्ड 400 से अधिक का फ्यूल भरवाने पर 1% का फ्यूल सरचार्ज Waiver मिलता है।

IDFC First Wealth Credit Card

  • Wealth Credit कार्ड लाइफटाइम फ्री ऑफर्स के साथ आता है।
  • इस क्रेडिट कार्ड का जोइनिंग फीस और एनुअल फीस शून्य है।
  • Wealth कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग पर 6X रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • Wealth कार्ड से ऑफलाइन शॉपिंग पर 3X रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • जन्मदिन पर इस कार्ड से खर्च पर आपको 10X रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • इस कार्ड से 15,000 खर्च पर आपको 500 का अमेज़न वाउचर मिलता है।
  • Wealth Credit कार्ड से महीने के 2 टिकट पर 25% का डिस्काउंट मिलता है।
  • Wealth कार्ड से 1500 रेस्टोरेंट्स पर डाइनिंग खर्च पर आपको 20% का छूट मिलता है।
  • इस कार्ड 400 से अधिक का फ्यूल भरवाने पर 1% का फ्यूल सरचार्ज Waiver मिलता है।

IDFC First Employee Credit Card

  • Employee कार्ड लाइफटाइम फ्री ऑफर्स के साथ आता है।
  • इस क्रेडिट कार्ड का जोइनिंग फीस और एनुअल फीस शून्य है।
  • इस कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग पर 6X रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • Employee कार्ड पर आपको रेलवे का लाउन्ज एक्सेस मिलता है।
  • जन्मदिन पर इस कार्ड से खर्च पर आपको 10X रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • इस कार्ड से 15,000 खर्च पर आपको 500 का अमेज़न वाउचर मिलता है।
  • Employee कार्ड से महीने के 2 टिकट पर 25% का डिस्काउंट मिलता है।

Read Also : 

Icici Coral Credit Card कैसे अप्लाई करें ?

Simply Save Credit Card कैसे अप्लाई करें?

Idfc First Bank क्रेडिट कार्ड Status कैसे चेक करें ?

  • Idfc बैंक के क्रेडिट कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए इस Link पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड का Application number डालना होगा।
  • यदि आपके पास एप्लीकेशन नंबर नहीं तो DOB और मोबाइल नंबर डालना होगा।
  • उसके बाद Send OTP पर क्लिक करना होगा तो आपके नंबर OTP आएगा।
  • OTP डालकर वेरीफाई करेंगे तो आप अपने क्रेडिट कार्ड का स्टेटस देख पाएंगे।
  • इसके अलावा 180010888 इस नंबर कॉल करके अपने कार्ड का स्टेटस पता कर सकते है।

Idfc Bank Credit Card का Pin कैसे बनाये ?

Idfc फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड का पिन आप दो तरके से बना सकते है।

Mobile Banking :

  • अगर आपका IDFC बैंक में अकाउंट है तो Mobile Banking में Login करेंगे।
  • उसके बाद आप Credit Card के ऑप्शन पर जाएंगे, और Details पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद आपको “NEW PIN” करके 2 बार PIN डालकर Confirm पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद आपके Registered Mobile number पर OTP आएगा उसे फिल करेंगे।
  • तो इस प्रकार से आप घर बैठे अपने क्रेडिट कार्ड का PIN Generate कर सकते है।

Internet Banking :

  • सबसे पहले आप “Home Page” जायेंगे उसके बाद Generate PIN पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद आप Customer ID और Credit Card Number डालेंगे Get OTP पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद Registered Mobile number पर OTP आएगा उसे फिल करके 2 पिन डालना होगा।
  • उसके बाद Confirm पर क्लिक करेंगे तो आपका IDFC Bank का PIN Generate हो जाएगा।

Idfc Bank Net Banking लॉगिन कैसे करें ?

  • Idfc नेट बैंकिंग में लॉगिन करने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा। Click Here
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद इस पेज पर पहुंच जाएंगे जहा पर आपको मोबाइल नंबर डालना होगा।

Read More :

Axis Bank Credit Card अप्लाई कैसे करें ?

Sbi Prime Credit Card कैसे अप्लाई करें ?

Idfc First Credit Card Toll Free Number

यदि आपको Idfc फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड से सम्बन्धी कोई सवाल है तो आप idfc बैंक के द्वारा जारी किया गया टोल फ्री नंबर 1800 10 888 या 18605009900 पर कॉल करके जानकारी ले सकते है। इसके अलावा आपका क्रेडिट कार्ड खो जाता है तो आप इस नंबर पर कॉल करके अपने कार्ड को ब्लॉक करा सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप idfc बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट विजिट कर सकते है।

Email : banker@idfcfirstbank.com

Website : https://www.idfcfirstbank.com/

Address : 8th Floor Bandra Kurla Complex, Bandra East, Mumbai

Note : आपको बता दे की Idfc क्रेडिट कार्ड से आप जो भी खर्च करते है उस पर आपको 48 दिन तक कोई ब्याज नहीं लगता, हालाँकि जब आपके पास पैसे आ जाए तो आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल टाइम पर पे कर दे अन्यथा बाद में आपको ज्यादा चार्जेज देने होंगे।

FAQs :

क्या आईडीएफसी क्रेडिट कार्ड सच में फ्री है?

जी हाँ, Idfc बैंक का क्लासिक और सेलेट क्रेडिट कार्ड का जोइनिंग फीस और एनुअल फीस शून्य है। और इस कार्ड का इंटरेस्ट रेट्स 0.75% से 2.99% प्रति माह की दर से रहता है।

क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए क्या करना होगा?

क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपका जिस बैंक में अकाउंट है आपको उस बैंक में जाना है और क्रेडिट कार्ड के लिए एक फॉर्म भरकर अपने सभी डाक्यूमेंट्स के साथ बैंक में जमा कर देंगे।

क्रेडिट कार्ड के लिए सैलरी कितनी होनी चाहिए?

आज के समय में किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपकी मिनियम सैलरी 10,000 से अधिक होना चाहिए। तभी आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है। अन्यथा आपके फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

क्या मिलेनिया क्रेडिट कार्ड लाइफ टाइम फ्री है?

जी नहीं, मिलेनिया क्रेडिट कार्ड का जॉंन्ग फीस शून्य है जबकि आपको दूसरे वर्ष एनुअल फीस 1000 दें होगा। हालाँकि इस कार्ड पर आपको जो भी रिवार्ड्स पॉइंट और कैशबैक मिलते वो लाइफटाइम फ्री है।

Conclusion :

दोस्तों आज के पोस्ट में आपने जाना की IDFC First Bank क्रेडिट कार्ड क्या है, IDFC First बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे, IDFC First Bank के क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के है, IDFC First Bank क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान क्या है। हम उम्मीद करते है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको जरूर पसंद आया होगा फिर भी IDFC First Bank Credit Card से सम्बन्धी कोई सवाल है तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है

Share :

Leave a Comment