IDFC क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे ? Eligibility, Charges, Benefits

हेलो दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते है कि Idfc credit card kaise apply kare तो आप मेरे साथ जुड़े रहिये क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है Idfc credit card कितने प्रकार का होता है और Idfc first bank credit card अप्लाई करने के लिए कौन सा डाक्यूमेंट्स चाहिए, idfc credit card kaise apply kare, Idfc क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है, इन सभी टॉपिक्स पर आपको पूरी जानकारी आसान भाषा में मिलेगी।

Idfc credit card apply online 2023 : आज के समय में आपके पास क्रेडिट कार्ड का होना बेहद जरुरी है, क्योकि आपको अचानक पैसो की जरुरत पड़ जाय तो आपको लोन लेने में समय लगता है। ऐसे में अगर आपके पास Idfc bank का क्रेडिट कार्ड है तो आप आसानी से पैसे Withdrawal कर सकते है या कोई चीज खरीदना चाहते है तो आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से खरीद सकते है।

अब बात आती है Idfc credit card apply kaise kare देखिये Idfc क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के दो तरीके है पहला तरीका है अगर आपका Idfc bank में अकाउंट है तो आप अपने बैंक में जाकर फॉर्म भरकर अप्लाई कर सकते है और दूसरा तरीका है ऑनलाइन जोकि आपको नीचे के स्टेप्स में बताया गया है।

IDFC First Credit card कैसे अप्लाई करे ?

  • Idfc first क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको idfcfirstbank.com की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको “Credit Card” के ऑप्शन पर क्लिक करके “Apply Now पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद कुछ इस प्रकार का इंटरफेस देखने को मिलेगा, जहा पर आपको अपना आधार नाम डालना होगा।

idfc first bank credit card kaise apply kare

  • उसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालकर Continue पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके नंबर पर OTP आएगा उसे फिल करके मोबाइल नंबर वेरीफाई करेंगे।

 

idfc first bank credit card kaise apply kare

  • उसके बाद आप अपना Occupation सलेक्ट करेंगे आप Salaried पर्सन है या Self Employed है।
  • और आपको एम्प्लॉयमेंट Details देना होगा और उसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना।
  • उसके बाद आपको Idfc बैंक का क्रेडिट कार्ड Choose करने का ऑप्शन मिलेगा उसे सलेक्ट करेंगे।
  • उसके बाद आपको अपना Current Address डालकर Update & Proceed पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद आपको मदर नेम डालना है और ईमेल आईडी डालकर Next पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको अपना एम्प्लॉयमेंट डिटेल डाकर आई एग्री पर क्लिक करके सबमिट कर देंगे।
  • उसके बाद बैंक आपके सभी डिटेल्स को वेरीफाई करेगा और आपके क्रेडिट कार्ड का अप्रूवल देगा।
  • अप्रूवल मिलने के बाद आपके एड्रेस पर 7 से 15 कार्य दिवसों में पोस्ट के माध्यम से कार्ड मिल जाएगा।
  • इस प्रकार आप घर बैठ आसानी से idfc बैंक के किसी भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।

Read More :

HDFC क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये ?

Pnb क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे ?

Types of Idfc First Bank Credit Card – प्रकार

Credit CardsJoining FeeAnnual Fee
IDFC Mellenia Credit CardNil1000
IDFC First Classic Credit CardNilNil
IDFC First Salect Credit CardNilNil
IDFC First Wealth Credit CardNilNil
IDFC First Private Credit CardRs. 50,00050,000
IDFC First Employe Credit CardNilNil

Idfc First Credit Card Eligibility :

Idfc क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यताये :

  • आपके पास मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • आपकी उम्र 18 से अधिक होना चाहिए।
  • आपके पास कोई इनकम प्रूफ होना चाहिए।
  • आपका सिविल स्कोर Good/Excellence होना चाहिए।

Idfc कार्ड के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स :

  • आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास Salaried या Self Employment डिटेल होना चाहिए।
  • अगर आप Salaried पर्सन है तो Last 3 months का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
  • अगर आप Self Employed है तो आपके पास बैंक स्टेटमेंट या ITR होना चाहिए।
  • अगर आप Salaried पर्सन है तो आपकी इनकम 12,000 मंथली होना चाहिए।
  • अगर आप Self Employed है तो आपकी इनकम 15,000 मंथली होना चाहिए।

Advantages of Idfc Credit Card – फायदे 

  • Idfc बैंक के किसी भी क्रेडिट कार्ड से कुल लिमिट का 20% पैसा विथड्राल कर सकते है।
  • इस कार्ड के लिए कोई भी जो 21 साल से अधिक है वह idfc क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकता है।
  • Idfc credit card बिना किसी जॉइनिंग फीस के आसानी से मिल जाता है वो भी लाइफटाइम फ्री।
  • इस क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड्स पॉइंट्स कभी एक्सपायर नहीं होते आप जब चाहे इस्तेमाल कर सकते है।
  • इस कार्ड के इस्तेमाल एक महीने में आप 20 हजार से अधिक खर्च करते है तो आपको 10X रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है।
  • Idfc क्रेडिट कार्ड से आप  देश में ATM से पैसे Withdrawal कर सकते है 48 दिनों तक कोई इंट्रेस्ट नहीं देना होता।
  • Idfc क्रेडिट कार्ड के लिए कोई भी एनुअल फीस नहीं देना होता और यह Idfc बैंक का क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम फ्री होता है।

Note : Idfc credit card से कुल लिमिट का 20% पैसा विथड्राल कर सकते है 20% से अधिक विथड्रॉल करने पर आपको बाद में इंटरस्ट देना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए आप idfc क्रेडिट कार्ड के terms&condition को पढ़ सकते है।

IDFC Bank Credit Card का PIN कैसे बनाये ?

Mobile Banking :

  • अगर आपका IDFC बैंक में अकाउंट है तो Mobile Banking में Login करेंगे।
  • उसके बाद आप Credit Card के ऑप्शन पर जाएंगे, और Details पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद आपको “NEW PIN” करके 2 बार PIN डालकर Confirm पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद आपके Registered Mobile number पर OTP आएगा उसे फिल करेंगे।
  • तो इस प्रकार से आप घर बैठे अपने क्रेडिट कार्ड का PIN Generate कर सकते है।

Internet Banking :

  • सबसे पहले आप “Home Page” जायेंगे उसके बाद Generate PIN पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद आप Customer ID और Credit Card Number डालेंगे Get OTP पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद आपके Registered Mobile number पर OTP आएगा उसे फिल करके 2 पिन डालना होगा।
  • उसके बाद Confirm पर क्लिक करेंगे तो आपका IDFC Bank का PIN Generate हो जाएगा।

IDFC Credit Card Toll Free Number :

अगर आपका Idfc Credit कार्ड से सम्बंधित कोई कोई सवाल या कोई शिकायत है तो Idfc बैंक द्वारा जारी किया गया टोल फ्री नंबर 1800 10 888 पर कॉल करके जानकारी ले सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप idfcfirstbank.com vijit कर सकते है।

FAQs :

Idfc First क्रेडिट कार्ड का एनुअल फीस कितना है?

Idfc First बैंक के क्रेडिट कार्ड का एनुअल फीस शून्य है।

Idfc क्रेडिट कार्ड अप्लाई करके की वेबसाइट क्या है?

Idfc क्रेडिट कार्ड अप्लाई करके की ऑफिसियल वेबसाइट idfcfirstbank.com है।

क्या Idfc क्रेडिट कार्ड से पैसे विथड्रॉअल कर सकते है?

जी हाँ, आप idfc बैंक के क्रेडिट कार्ड के कुल लिमिट का 20% पैसे withdrawal कर सकते है।

Idfc क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए कौन सा डॉक्यूमेंट होना चाहिए?

Idfc क्रेडिट कार्ड अप्लाई करके के लिए आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल , बैंक स्टेटमेंट, होना चाहिए।

Conclusion :

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने जाना कि Idfc क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे idfc credit card kaise apply kare, idfc क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है, idfc credit कार्ड अप्लाई करने के लिए कौन सा डाक्यूमेंट्स होना चाहिए। हम उम्मीद करते है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपकी पसंद आया होगा। अगर आपका idfc credit card से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Share :

Leave a Comment