Indian Oil Axis Bank Credit Card कैसे अप्लाई करें ? Eligibility, Benefits, Charges

हेलो दोस्तों अगर आप Indian Oil axis bank credit card के बारे में जानना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढियेगा क्योकि इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि इंडियन आयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है, Indian Oil axis bank credit card के फायदे क्या है, Indian Oil axis bank credit card kaise apply kare, इंडियन आयल कार्ड के Charges क्या है, इन सभी टॉपिक्स पर आपको पूरी जानकारी मिलेगी।

दोस्तों कई बार लोग गूगल पर सर्च करते है कि Indian Oil axis bank credit card कैसे अप्लाई करे, how to apply Indian oil axis bank credit card, Indian Oil axis bank credit card apply online, Indian Oil axis bank credit card kaise apply kare लेकिन फिर भी उनको सही जानकारी नहीं मिल पाती ऐसे अगर आपको भी नहीं मालूम कि Indian Oil axis bank credit card kaise apply kare तो आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है हम आपको स्टेप by स्टेप में पूरी जानकारी देंगे।

Indian Oil Axis Bank Credit Card Review

अगर बात की जाए क्रेडिट कार्ड्स की तो सबसे पहले Axis Bank और Hdfc Bank का नाम आता है क्योकि ये दोनों बैंक ग्राहकों को अच्छी सर्विस प्रोवाइड करती है। और इन दोनों बैंक का क्रेडिट कार्ड भी आसानी से मिल जाता है। एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के अलावा Home Loan, Personal Loan, Gold Loan, Student Loan, Business Loan, Saving Account, Current Account और कई सुविधाये प्रदान करती है।

और अभी हाल ही में एक्सिस बैंक ने इंडियन आयल कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (IOCL) के साथ पार्टनरशिप में Indian Oil Axis Bank Credit Card लांच किया है जिससे अगर आप फर्स्ट टाइम 250 या अधिक का फ्यूल भरवाते है तो आपको 250 रूपये का कैशबैक मिल जाएगा। इसके अलावा IOCL पम्प फ्यूल भरवाने पर प्रत्येक 100 रूपये पर आपको 20 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है और इससे आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते है।

तो दोस्तों आइये जानते है Indian Oil axis bank credit card kaise apply kare स्टेप by स्टेप में –

Indian Oil Axis Bank Credit Card कैसे अप्लाई करें ?

  • इंडियन आयल एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको axisbank.com की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको सर्च के आइकॉन पर क्लिक करके Indian Oil axis bank credit card टाइप करके सर्च करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने Indian Oil का क्रेडिट कार्ड आ जाएगा जहा पर आपको Apply Now पर क्लिक करना होगा।

indian oil axis bank credit card kaise apply kare

  • Apply Now पर क्लिक करने के बाद आपसे पोछ जाएगा कि क्या आप एक्सिस बैंक के ग्राहक है।
  • अगर आप एक्सिस बैंक के कस्टमर है तो Yes पर क्लिक करेंगे अन्यथा No पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद मोबाइल नंबर, पैन कार्ड नंबर, पिन कोड और Annual Income डालना होगा।

indian oil axis bank credit card apply online

  • उसके बाद आप Next पर क्लिक करेंगे तो आपको अपना डिटेल भरने का ऑप्शन मिलेगा।
  • जहा पर आपको नाम, DOB, Father Name, Mother Name, marital स्टेटस, एड्रेस, ईमेल आईडी इत्यादि भरना होगा।
  • उसके बाद आपको आई एग्री पर क्लिक करके Next पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको Salaried या Self Employed सलेक्ट करना होगा।
  • अगर आप जॉब करते है तो Salaried सलेक्ट करेंगे और बिज़नेस करते है तो Self Employed सलेक्ट करेंगे।
  • उसके बाद आप Salaried है तो जॉब के बारे इनफार्मेशन देना होगा।
  • और अगर आप  Self Employed है तो अपने बिज़नेस इनफार्मेशन देना होगा।
  • उसके बाद आप Next पर क्लिक करेंगे तो आपको Indian Oil Credit Card सलेक्ट करना होगा।
  • उसके बाद आपको आई एग्री करके Submit कर देना है उसके बाद आपको रिफरेन्स नंबर मिल जाएगा।
  • तो इस तरह से आप Indian Oil Credit Card के लिए apply कर सकते है।
  • आप चाहे तो इस वीडियो को देखकर अप्लाई कर सकते है।
https://youtu.be/6Vf0XkM6kII
Video Credit – Techme Official

Read More :

IDFC क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे ?

Pnb credit card कैसे अप्लाई करे ?

Indian Oil Credit Card Eligibility

Indian Oil card के लिए योग्यताये :

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आपका सिविल स्कोर Good/Excellence होना चाहिए।

Indian Oil card के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स :

  • आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।
  • आपके पास इनकम का कोई सोर्स होना चाहिए।
  • आपके पास लास्ट 3 months का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
  • अगर आप Salaried पर्सन है तो आपके पास सैलरी स्लिप होना चाहिए।
  • अगर आप Self Employed है तो बिज़नेस से रिलेटेड डॉक्युमेंट्स होना चाहिए।

Indian Oil Credit Card Charges क्या है ?

Joining Fees  Rs. 500 and Lifetime Free Offer
Annual Fees  Rs. 500 (2nd Year)
Cash Withdrawal Fees  3.5% Cash Amount (Min. Rs. 500)
Over Limit Penalty  2.5% Over Limit Amount (Min. Rs. 500)
Late Payment Fees
  • Nil if Total Payment Due is less than Rs.500
  • If payment due Rs.501–Rs.5,000 then Rs.500 
  • If payment due Rs. 5,001 – Rs. 10,000 than Rs.750
  • If payment due is greater than Rs.10,000 than Rs.1200

Indian Oil Credit Card Benefits – फायदे

  • Indian Oil एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के सभी ऑफर्स Lifetime Free है।
  • इस क्रेडिट से फर्स्ट टाइम 250 या अधिक का फ्यूल भरवाने पर आपको 250 का कैशबैक मिलेगा।
  • इस क्रेडिट कार्ड से IOCL Fuel Outlets से फ्यूल भरवाने पर प्रत्येक 100 रूपये पर आपको 20 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलेंगे।
  • इस क्रेडिट कार्ड से आप इमरजेंसी के समय पैसे भी Withdrawal कर सकते है हालांकि बाद में आपको इंट्रेस्ट के साथ पैसे देना होगा।
  • Indian Oil credit card से ऑनलाइन शॉपिंग करने पर 1% Value back और प्रत्येक 100 रूपये खर्च पर 5 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है।

Indian Oil Credit Card Disadvantage – नुकसान

  • इस कार्ड को लेने के लिए आपको जोइनिंग फीस 500 देना होगा।
  • इस कार्ड के लिए दूसरे साल आपको एनुअल फीस 500 रूपये देना होगा।
  • इस क्रेडिट कार्ड से पैसे Withdrawal करने पर आपको 3.5% का इंट्रेस्ट देना होगा।
  • इस क्रेडिट कार्ड का बिल टाइम पर न पे करने पर आपको 49.36% सालाना ब्याज देना होगा।

Indian Oil Axis Bank Card Status कैसे चेक करे ?

  • Indian Oil Credit Card का स्टेटस चेक करने के लिए आपको इस Link पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको पैन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालना होगा।
  • कैप्चा कोड डालने के बाद आपको “Track Now” पर क्लिक करना होगा।
  • तो इस प्रकार से आप इंडियन आयल क्रेडिट कार्ड को ट्रैक कर सकते है।

इन्हे भी पढ़े :

Airtel Credit Card कैसे अप्लाई करे ?

Flipkart Credit Card कैसे अप्लाई करे ?

Indian Oil Credit Card Customer Care

अगर आपका इंडियन आयल क्रेडिट कार्ड से संबधित कोई जानकारी चाहिए तो आप एक्सिस बैंक के द्वारा जारी किया गया टोल फ्री नंबर 1860 550 5555 पर कॉल करके जानकारी ले सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप axisbank.com की वेबसाइट विजिट कर सकते है।

FAQs :

Indian Oil कार्ड का जोइनिंग फीस एंड एनुअल फीस क्या है?

जोइनिंग फीस – Rs. 500 & एनुअल फीस – 500

Can I get axis bank credit card without income?

No, If you have no any income source then you could not get axis bank credit card.

Is axis bank indian oil credit card lifetime free?

Indian oil credit card all benefits is lifetime free, and if you spend 500 fuel transaction within 30 days then you get 500 cashback.

Indian Oil axis bank credit card limit कितना है?

हर व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड की लिमिट अलग अलग होती है, ये आपके आपके सिबिल स्कोर पर डिपेंड करता है। आम तौर पर एक्सिस बैंक की कार्ड लिमिट 20,000 से 5 लाख तक होती है।

Conclusion :

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने जाना की Indian Oil axis bank credit card क्या है, Indian Oil axis bank credit card apply करने के लिए कौन कौन सा डाक्यूमेंट्स चाहिए, इसके फायदे- नुकसान क्या है, Indian Oil axis bank credit card kaise apply kaise kare, इंडियन आयल क्रेडिट कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे। हम उम्मीद करते है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको जरूर पसंद आया होगा। अगर आपको Indian Oil axis bank credit card से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Share :

Leave a Comment