Indusind Legend Credit Card कैसे अप्लाई करें ? Eligibility, Charges, Benefits

दोस्तों अगर आप Indusind legend credit card बारे में जाना चाहते है तो आप मेरे साथ जुड़े रहिये क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है Indusind legend क्रेडिट कार्ड क्या है, Indusind legend credit card kaise apply kare, Indusind लीजेंड क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है, Indusind legend credit card के interest rates क्या है, इन सभी टॉपिक्स पर आपको पूरी जानकारी मिलेगी।

Indusind legend credit card apply online : आज के इंटरनेट की दुनिया में आपके पास किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड का होना बहुत जरुरी है क्योकि मान लीजिये आपको कोई इमरजेंसी पड़ जाती है या किसी सामन की आवश्य्कता पड़ जाती है और आपके पास पैसे नहीं तो Indusind legend credit card से कोई भी बिल पे कर सकते है। हालाँकि खर्च किये गए पैसे को 50 दिनों के अंदर आपको रीपेमेंट करना होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की कई बार लोग Indusind legend Credit Card के बारे में जानना चाहते है लेकिन उनको सही जानकारी नहीं मिल पाती ऐसे में अगर आप भी Indusind legend Credit Card kaise apply kare, या इस कार्ड का जोइनिंग फीस, एनुअल फीस और चार्जेज क्या है इस बारे में जानना चाहते है तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

Indusind Legend Credit Card Review

भारत में क्रेडिट कार्ड की बात की जाए तो सबसे पहले Induslnd bank और Hdfc Bank का नाम आता है। क्योकि ये दोनों बैंक अपने ग्रहको को अच्छी सुविधा प्रदान करते है और आसानी से क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध कराते है। ऐसे में हाल ही में Induslnd bank ने Platinum credit card को लांच किया है। इसमें कुछ ख़ास फीचर मिलते है जैसे की – Airport Lounge Accesse, Lifetime Free Waivers, Fuel Waivers etc. आपको बता दे कि भारत में क्रेडिट कार्ड यूजर की संख्या धीरे धीरे बढ़ती जा रही है ऐसे में Induslnd bank ने कई सारी क्रेडिट कार्ड लांच किया है जिन्हे आप अपने जरुरत के हिसाब से ले सकते है।

आज के इंटरनेट के ज़माने में ज्यादातर काम ऑनलाइन ही होता है चाहे फ्लाइट बुकिंग, होटल बुकिंग, मूवीज बुकिंग या फिर फ्यूल भरवाना हो या शॉपिंग करना हो इन सब के लिए आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है इसके बदले आपको कई रिवार्ड्स पॉइंट्स और कैशबैक भी मिलते है। इसके अलावा अगर आपको कोई इमरजेंसी पड़ती है तो एटीएम से पैसे विथड्रॉल कर सकते है हालाँकि बाद में आपको कुछ चार्जेज देने होंगे।

तो दोस्तों आइये जानते है Indusind legend Credit Card kaise apply kare स्टेप by स्टेप में –

Indusind Legend Credit Card कैसे अप्लाई करें ?

  • Legend क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको indusind.com की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आप Credit Card पर क्लिक करेंगे तो आपको Legend Credit card देखने को मिलेगा।
  • उसके बाद आपको “Apply Now” पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर डालकर Continue होगा।

legend credit card kaise apply kare

  • उसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना होगा तो आपके Number पर Otp आएगा।
  • उसके बाद उस Otp को डालकर वेरीफाई पर क्लिक करेंगे। कुछ इस प्रकार से

legend credit card kaise apply kare

  • उसके बाद आपको सबमिट OTP पर क्लिक करे वेरीफाई करना होगा। और
  • जहा पर आपको पर्सनल डिटेल और Employment डिटेल डालकर सबमिट करना होगा।
  • उसके बाद आपको IndusInd bank के एजेंट के साथ साथ Video KYC कम्पलीट करना होगा।
  • वीडियो KYC कम्पलीट करने के बाद आपके क्रेडिट कार्ड का अप्रूवल दे दिया जाएगा।
  • अप्रूवल मिलने के बाद आपके एड्रेस पर 7 से 10 दिन के अंदर पोस्ट के द्वारा भेज दिया जाएगा।
  • इस तरह से आप Indusind Legend Credit Card के लिए अप्लाई करके अप्रूवल ले सकते है।
  • ज्यादा जानकारी के लिए आप इस वीडियो को देख करे भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

Video Credit – Jatin Saini Tech

Apply Link : Click Here

Read More :

Flipkart Credit Card कैसे अप्लाई करे ?

Amazon Credit Card कैसे अप्लाई करे ?

Indusind Legend Credit Card Charges

Joining FeesRs. 4999
Annual FeesRs. Nil
Cash Withdrawal Fee3.83% Cash Amount (Min. Rs. 300)
Over Limit Penalty2.5% Over Limit Amount (Min. Rs. 500)
Late Payment Fees
  •  Nil if Total Payment Due is less than Rs.100
  •  Rs. 500 if total payment due is between Rs.501-Rs.5,000
  •  Rs. 800 if total payment due is between Rs.5,001–Rs.10,000
  •  Rs. 1200 if total payment due is greater than Rs.10,000

Legend Credit Card Eligibility Criteria

Legend Credit Card के लिए योग्यताये :

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी उम्र 18 से 65 के बीच होनी चाहिए।
  • आपके पास कोई इनकम सोर्स होना चाहिए।
  • आपका सिविल स्कोर Good/Excellence होना चाहिए।

Legend Credit Card के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स :

  • आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • आपके पास लास्ट 3 months का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
  • अगर आप Salaried पर्सन है तो आपके पास सैलरी स्लिप होनी चाहिए।
  • अगर आप जॉब करते है तो आपकी सैलरी 25,000 से अधिक होनी चाहिए।
  • अगर आप सेल्फ एम्प्लॉयड है तो आपकी बिज़नेस का इनकम 1 लाख से अधिक होना चाहिए।

Legend Credit Card Benefits – फायदे

    • प्रत्येक Weekend’s पर Rs.100 खर्च पर 1 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
    • Indusind Legend Credit Card का एनुअल फीस नहीं देना होगा।
    • आप एक साल में 6 लाख खर्च करते है तो आपको 4000 बोनस रिवार्ड्स मिलते है।
    • Indusind Legend Credit Card से आप कॉन्टैक्टलेस पेमेंट कर सकते है।
    • अगर आप इस कार्ड से दूसरे देश से लेन देन करते है तो आप 1.8% का लाभ मिलता है।
    • Indusind Legend Credit Card से आप कोई भी एयर टिकट बुक कर सकते है।
    • अगर आप bookmyshow.com से मूवीज टिकट बुकिंग पर डिस्काउंट मिलता है।
    • Legend Credit Card Disadvantage- नुकसान
      • इस क्रेडिट कार्ड से पैसे विथड्राल करते है तो आपको ज्यादा Interest चुकाना होगा।
      • Indusind Legend क्रेडिट कार्ड का जोइनिंग फीस 4999 है जोकि बहुत ज्यादा है।
      • इस कार्ड को लेने के लिए आपके पास इनकम का कोई सोर्स होना चाहिए।
      • Legend Credit card लेने के लिए आपको सैलरी 25,000 से अधिक होना चाहिए।
      • इस कार्ड को लेने के लिए आपके पास सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
      • Types of Indusind Bank Credit Card – प्रकार
      Credit CardJoining FeesAnnual Fees
      Platinum Credit CardRs. 3000Nil
      Nexxt Credit CardRs. 3499Nil
      Legend Credit CardRs. 4999Nil
      Aura Edge Credit CardRs. 500Nil
      Pinnacle Credit Card Rs.12,999Nil
      EazyDinar Credit CardRs. 19991900

      Legend Credit Card का Status कैसे चेक करे ?

      अगर आप IndusInd बैंक के किसी भी क्रेडिट कार्ड के बारे जानना चाहते है तो आपको इंडसइंड बैंक के द्वारा जारी किया गया टोल फ्री नंबर 1860 267 777 पर कॉल करके आप अपने क्रेडिट कार्ड का स्टेटस के बारे पूछ सकते है या फिर Indusind बैंक की official वेबसाइट पर जाकर भी Status Check कर सकते है।

      ऑनलाइन तरीके से स्टेटस कैसे चेक करे –

      • सबसे पहले आपको indusind.com की वेबसाइट पर जाना होगा।
      • उसके बाद थोड़ा सा निचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको track का ऑप्शन शो होगा।
      • जहा पर आपको Reference number डालना होगा उसके बाद Track पर क्लिक करना होगा।
      • जैसे ही आप ट्रैक पर क्लिक करते है आप अपने क्रेडिट कार्ड के स्टेटस चेक कर पाएंगे।

      Legend Credit Card Toll Free Number 

      अगर आप Indusind बैंक के क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप 1860 267 7777 पर कॉल करके जानकारी ले सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप indusind.com की वेबसाइट विजिट कर सकते है।

      इन्हे भी पढ़े :

      Airtel Credit Card कैसे अप्लाई करे ?

      Platinum Credit Card कैसे अप्लाई करें ?

      FAQs :

      इंडसइंड बैंक के संस्थापक कौन है?

      इंडसइंड बैंक संस्थापक S. P. Hinduja है।

      लेजेंड क्रेडिट कार्ड का टोल फ्री नंबर क्या है?

      लेजेंड क्रेडिट कार्ड का टोल फ्री नंबर 1860 267 777 है।

      लेजेंड क्रेडिट कार्ड का जोइनिंग फीस और एनुअल फीस क्या है?

      लेजेंड क्रेडिट कार्ड का जोइनिंग फीस – 4999 और एनुअल फीस 0 है।

      लेजेंड क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

      लेजेंड क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने की ऑफिसियल वेबसाइट indusind.com है।

      लेजेंड क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए कौन कौन सा डाक्यूमेंट्स चाहिए?

      लेजेंड क्रेडिट कार्ड के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, इनकम सोर्स होना चाहिए।

      Conclusion :

      दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने जाना की IndusInd legend क्रेडिट कार्ड क्या है, IndusInd legend क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए कौन कौन सा डाक्यूमेंट्स चाहिए, Indusind legend credit card kaise apply kare, IndusInd legend क्रेडिट कार्ड joining fees और annual चार्ज क्या है, IndusInd legend क्रेडिट कार्ड के फायदे – नुकसान क्या है। हम उम्मीद करते है हमारे द्वारा legend क्रेडिट कार्ड के बारे में दी गयी जानकारी आपको जरूर पसंद आया होगा। अगर आपका IndusInd legend क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
      Share :

      Leave a Comment