Kotak Mahindra Bank Credit Card कैसे अप्लाई करें ? | Charges, Benefits

हेलो दोस्तों ! इस पोस्ट में आपका स्वागत है, यदि आप kotak bank credit card के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढियेगा क्योकि इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है, कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है, कोटक क्रेडिट कार्ड के लिए कौन कौन सा डाक्यूमेंट्स चाहिए, kotak mahindra bank credit card कैसे अप्लाई करे, कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है, इन सभी टॉपिक्स पर आपको पूरी जानकारी मिलेगी।

Kotak bank credit card kaise apply kare : कोटक बैंक की शुरुआत 21 नवंबर 1985 को हुआ था तब इस बैंक का नाम Kotak Capital Management Finance Ltd. था जोकि पहले एक फाइनेंस कंपनी थी फिर बाद में 11 फरवरी 1986 को बिज़नेस पर्पस के लिए आनंद महिंद्रा और हरीश महिंद्रा ने इस बैंक को टेकओवर किया जोकि इसका नाम बदलकर Kotak Mahindra Finance Ltd. कर दिया गया।

दोस्तों आज के समय में हम सभी के खर्चे इतने ज्यादा हो गए है की सैलरी से सभी जरूरते पूरी नहीं हो पाती। और हमें बाद में हमें क्रेडिट कार्ड की आवश्य्कता होती है ऐसे में कोटक बैंक ने ग्राहकों के लिए कई सारे क्रेडिट कार्ड को लांच किया है जिससे आप अपने जरुरत के हिसाब से कार्ड ले सकते है।

Kotak Bank Credit Card Review

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कोटक महिंद्रा बैंक एक जाना माना बैंक है और ये बैंक अपने ग्राहकों को एक अच्छी बैंकिंग सुविधा प्रदान करती हैं। कोटक महिंद्रा बैंक भारत का सबसे भरोसेमंद और बड़ा बैंक है, कोटक बैंक का अब तक 2300 से ज्यादा एटीएम और 1370 ब्रांचेज है। कोटक महिंद्रा बैंक साल 2008 से ही अपने ग्राहकों के लिए क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करता है। कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड से आप कोई भी बिल पेमेंट, शॉपिंग, टिकट बुकिंग कर सकते है, और इन सब खर्च पर आपको कई रिवार्ड्स पॉइंट्स और कैशबैक भी मिलते है।

कोटक बैंक के क्रेडिट को लेना बेहद आसान है आप दो तरह से अप्लाई कर सकते है, पहला यदि आपका कोटक बैंक में अकाउंट है तो आप बैंक जाकर फॉर्म भरकर सभी डाक्यूमेंट्स को साथ अप्लाई कर सकते है, दूसरा आप बिना अकाउंट के भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है। जोकि आप निचे के स्टेप्स को फॉलो करके कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

तो दोस्तों आइये जानते है kotak mahindra bank credit card kaise apply kare स्टेप by स्टेप में –

Kotak Bank Credit Card कैसे अप्लाई करें ?

  • कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए kotak.com की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको सभी क्रेडिट कार्ड्स दिखाई देंगे।

kotak mahindra bank credit card kaise apply kare

  • आप जिस भी क्रेडिट कार्ड को लेना चाहते है उसे सेलेक्ट करेंगे और “Apply Now” पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद मोबाइल नंबर डालना है और आई एग्री पर क्लिक करके ‘Send OTP’ पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे डालकर वेरीफाई करेंगे। कुछ इस प्रकार से

kotak mahindra bank credit card kaise apply kare

  • उसके बाद आपको पर्सनल डिटेल और एम्प्लॉयमेंट डिटेल डालकर सबमिट करना होगा।
  • उसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक के एजेंट के साथ आपको वीडियो KYC कम्पलीट करना होगा ।
  • उसके बाद आपके क्रेडिट कार्ड का लिमिट मिल जाएगा और कार्ड का अप्रूवल दे दिया जाएगा।
  • अप्रूवल मिलने के बाद आपका क्रेडिट कार्ड 7 से 10 दिन में आपके एड्रेस पर भेज दिया जाएगा।
  • इस तरह से आप घर बैठे कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

Read Also :

BOB Bank क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे ?

Union Bank क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें ?

Kotak Bank Credit Card Charges

Joining FeesNA
Annual FeesRs. Nil
Over Limit ChargeRs. 500
Interest Charge  3.5% (Annualized 42%)
Late Payment Fees
  • Rs.100 for less than or equal to Rs. 500
  • Rs.500 for between Rs. 500 to Rs.10,000
  • Rs. 700 for greater than Rs. 10,000

Kotak Bank Credit Card Eligibility 

कोटक बैंक कार्ड के लिए योग्यताये :

  • आप भारत के मूल निवासी होने चाहिए।
  • आपकी उम्र 21-65 के बीच होना चाहिए।
  • कोटक कार्ड 18 उम्र वाले भी ले सकते है।
  • आपके पास इनकम कोई सोर्स होना चाहिए।
  • आपका सिविल Good/Excellence होना चाहिए।

कोटक बैंक के कार्ड के लिए डाक्यूमेंट्स :

  • आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना चाहिए।
  • Salaried पर्सन के पास सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
  • Salaried पर्सन की मंथली इनकम 15,000 से अधिक होनी चाहिए।
  • Business पर्सन की मंथली इनकम 50,000 से अधिक होनी चाहिए।
  • यदि बिज़नेस पर्सन है तो आपके पास बिज़नेस सम्बन्धी डाक्यूमेंट्स होना चाहिए।

Read More :

Axis Bank क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करें ?

Simply Save क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें ?

Kotak Bank Credit Card Benefits – फायदे

Rewards Points :

  • कोटक कार्ड से प्रत्येक ऑनलाइन 100 रूपये खर्च पर आपको 2 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • कोटक कार्ड से प्रत्येक ऑफलाइन 100 रूपये खर्च पर आपको 1 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।

Welcome Offers :

  • इस कार्ड से शुरूआती 45 दिनों में 5000 खर्च पर आपको 500 बोनस रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।

Annual Fees Waiver :

  • कोटक क्रेडिट कार्ड से एक साल में 50,000 तक खर्च करते है तो आपको एनुअल फीस में छूट मिलेगा।
  • इसके अलावा कोटक कार्ड्स से डिपार्टमेंटल स्टोर और ग्रोसरी से आर्डर पर आपको 10% का डिस्काउंट मिलता है।

Milestone Spends Benefit’s :

  • यदि आप कोटक कार्ड से 75,000 खर्च करते है तो आपको 4 Free PVR Tickets मिलता है।
  • यदि आप कोटक कार्ड से फ्री मूवीज टिकट नहीं लेना चाहते तो आप 750 तक कर्शबैक ले सकते है।

Fuel Surcharge Waiver :

  • इस बैंक के कार्ड से 300 से 3000 के बीच फ्यूल भरवाते है तो आपको 1% का फ्यूल सरचार्ज वेवर मिलता है।

Kotak Credit Card Disadvantage – नुकसान

  • यदि आपकी उम्र 18 से कम है तो आप कोटक बैंक के कार्ड्स को नहीं ले सकते है।
  • यदि आपकी सिविल स्कोर 550 से कम है तो आपको कोटक कार्ड पर कम लिमिट मिलती है।
  • यदि आप कोटक बैंक के कार्ड से पैसा विथड्राल करते है तो आपको 3.5% मंथली चार्ज देना होगा।
  • कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड का बिल टाइम पर नहीं पे करते है तो सिविल पर नेगेटिव इम्पैक्ट पड़ता है।
  • अगर आपका कोटक बैंक में अकाउंट नहीं तो आप online क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई नहीं कर सकते है।

Types of Kotak Bank Credit Card – प्रकार

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कोटक बैंक अब तक कुल मिलाकर 12 प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड करता है जिनके जोइनिंग फीस और एनुअल फीस  इस प्रकार है।

Credit CardsJoining FeesAnnual Fees
Kotak 811 Credit CardINR 500 INR 500
Kotak Dream Different Credit CardINR 0INR 0
Kotak Urbane Credit CardINR 0INR 100
Kotak League Platinum Credit CardINR 499INR 499
Mojo Platinum Credit CardINR 1000INR 1000
Kotak White Credit CardINR 3000INR 3000
Royale Signature Credit CardNILINR 999
Kotak Zen Signature Credit CardINR 1500INR 1500
Kotak Indigo Credit CardINR 2500INR 2500
PVR Kotak Credit CardINR 0INR 999
Kotak Fortune Gold Credit CardINR 0INR 0
Kotak PVR Gold Credit CardINR 0INR 499

Kotak बैंक के कार्ड की खास विशेषताएं

Kotak 811 Credit Card

  • इस कार्ड की जोइनिंग फीस 500 है और दूसरे वर्ष एनुअल फीस 500 है।
  • ऑनलाइन प्रत्येक 100 रूपये खर्च पर आपको 2 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है।
  • कोटक 811 कार्ड से ऑफलाइन खर्च पर आपको 1 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है।
  • इस कार्ड से 50,000 से अधिक खर्च करने पर आपको एनुअल फीस नहीं देना होगा।
  • कोटक 811 कार्ड से 75,000 खर्च करते है तो आपको 4 फ्री पीवीआर टिकट मिलता है।
  • यदि आप शुरूआती 45 दिनों में 5000 खर्च करते है तो आपको 500 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • इस कार्ड से 300 से 3000 के बीच फ्यूल भरवाते है तो आपको 1% का फ्यूल सरचार्ज छूट मिलता है।

Kotak Dream Different Credit Card

  • ड्रीम डिफरेंट कार्ड का जोइनिंग फीस और एनुअल फीस शून्य है।
  • ऑनलाइन प्रत्येक 100 रूपये खर्च पर आपको 2 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है।
  • Dream Different कार्ड से ऑफलाइन खर्च पर आपको 1 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है।
  • ड्रीम डिफरेंट क्रेडिट कार्ड का से कुल लिमिट का 90% पैसा विथड्रॉल कर सकते है।
  • ड्रीम डिफरेंट कार्ड से 75,000 खर्च करते है तो आपको 4 फ्री पीवीआर टिकट मिलता है।
  • इस क्रेडिट कार्ड से खर्च और विथड्रॉल पर आपको 48 दिनों तक कोई ब्याज नहीं लगता है।
  • इस कार्ड से एक्टिवेशन और 5000 रूपये खर्च करने पर आपको 500 का बोनस रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।

Kotak Urbane Credit Card

  • Urbane कार्ड से प्रत्येक 100 रूपये खर्च पर आपको 3 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है।
  • Kotak Urbane क्रेडिट कार्ड का जोइनिंग फीस शून्य है और एनुअल फीस 199 है।
  • Kotak Urbane कार्ड से 1 लाख खर्च पर आपको 4 फ्री पीवीआर टिकट मिलता है।
  • यदि आप फ्री मूवीज टिकट नहीं लेना चाहते तो 1000 रिवार्ड्स पॉइंट्स ले सकते है।
  • इस कार्ड से 15,000 से अधिक खर्च करते है तो आपको एनुअल फीस नहीं देना होगा।

Kotak League Platinum Credit Card

  • Kotak League क्रेडिट कार्ड से जोइनिंग फीस 499 है और एनुअल फीस 499 है।
  • यदि आप इस कार्ड से साल में 50,000 खर्च करते है तो आपको एनुअल फीस नहीं देना होगा।
  • Kotak Mahindra League क्रेडिट कार्ड से प्रत्येक 150 खर्च पर आपको 8 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • इस कार्ड से 1 लाख 25 हजार खर्च करने पर आपको 4 फ्री PVR टिकट या 10,000 रीवर्ड्स पॉइंट्स मिलता है।

Mojo Platinum Credit Card

  • Mojo Platinum कार्ड का जोइनिंग फीस 1000 है और एनुअल फीस 1000 है।
  • मोजो क्रेडिट कार्ड से 75,000 खर्च पर आपको 2500 मोजो पॉइंट्स मिलता है।
  • अगर आप साल में 1 लाख से अधिक खर्च करते है तो आपको एनुअल फीस नहीं देना होगा।
  • Mojo Platinum कार्ड से ऑनलाइन 100 रूपये खर्च पर आपको 2.5 मोजो पॉइंट्स मिलता है।
  • यदि आप इस कार्ड से फ्यूल भरवाते है या कोई खर्च करते है तो आपको 1 Mojo पॉइंट्स मिलता है।
  • मोजो प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड से फ्यूल भरवाने पर आपको 1% Fuel Surcharge Waiver मिलता है।
  • Mojo Platinum क्रेडिट कार्ड के साथ आपको 8 कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउन्ज एक्सेस मिलता है।

Kotak White Credit Card

  • कोटक White क्रेडिट कार्ड की जोइनिंग फीस 3000 है और एनुअल फीस 3000 है।
  • यदि आप शुरूआती 60 दिनों में 30,000 से अधिक खर्च करते है 1500 का White Pass मिलता है।
  • अगर आप एक साल में 12 लाख से अधिक खर्च करते है तो आपको 27,000 का White पास मिलता है।
  • कोटक बैंक के व्हाइट क्रेडिट कार्ड से 2500 से अधिक के सामान को EMI में खरीद सकते है।
  • इस क्रेडिट कार्ड को लेने पर आपको $99 का Priority Pass मिलता है।
  • कोटक व्हाइट क्रेडिट कार्ड पर आपको 148 देशो का Global VIP Pass मिलता है 
  • इसके अलावा कोटक व्हाइट क्रेडिट कार्ड पर आपको 4 कम्प्लीमेंट्री लाउन्ज एक्सेस मिलता है।
  • कोटक White क्रेडिट कार्ड फ्यूल भरवाने पर आपको 1% का फ्यूल सरचार्ज वेवर मिलता है।

Royale Signature Credit Card

  • इस कार्ड की जोइनिंग फीस शून्य है जबकि दूसरे वर्ष 999 एनुअल फीस देना होगा।
  • यदि आप 1 लाख से अधिक खर्च करते है तो आपको एनुअल फीस नहीं देना होगा।
  • Royale कार्ड से प्रत्येक100 रूपये खर्च पर आपको 4 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • इस कार्ड को लेने पर आपको 2 कम्प्लीमेंट्री Airport Lounge Access मिलता है।
  • Royale कार्ड से 8 लाख से अधिक खर्च पर आपको 30,000 का बोनस पॉइंट्स मिलता है।
  • इस कार्ड से 500 से 3000 के बीच फ्यूल ट्रांसक्शन पर 1% का Fuel Surcharge छूट मिलता है।

Kotak Zen Signature Credit Card

  • इस कार्ड की जोइनिंग फीस 1500 है और एनुअल फीस 1500 है।
  • इस कार्ड से शॉपिंग पर 150 खर्च पर आपको 10 Zen पॉइंट्स मिलते है।
  • Zen Signature कार्ड से अन्य खर्च पर आपको 5 Zen पॉइंट्स मिलते है।
  • इस कार्ड को लेने पर आपको 1500 का वेलकम जेन पॉइंट्स मिलता है।
  • इस कार्ड से 2500 से अधिक के सामान को को EMI में भी ले सकते है।
  • यदि साल 6,00,000 खर्च करते है तो आपको 15,000 जेन पॉइंट्स मिलता है।

Kotak Credit Card Status कैसे चेक करें ?

  • कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए आपको इस Link पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट करना होगा और एप्लीकेशन नंबर सेलेक्ट करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना क्रेडिट कार्ड का एप्लीकेशन नंबर डालकर Submit करना होगा।
  • सबमिट करने के बाद आप अपने कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड का स्टेटस देख पाएंगे।
  • यदि आपके पास एप्लीकेशन नंबर नहीं तो आप Mobile Number and DOB सेलेक्ट करेंगे
  • आप 18002090000 नंबर पर काल करके भी अपने क्रेडिट कार्ड के स्टेटस के बारे में पता कर सकते है।

Kotak Bank Net Banking Login कैसे करें ?

  • कोटक नेट बैंकिंग लॉगिन करने के लिए आपको इस Link पर क्लिक करना होगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप कोटक बैंक के Login पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • जहा पर Login Now पर क्लिक करना होगा और यूजर आईडी, पासवर्ड डालना होगा।
  • उसके बाद आप लॉगिन करके अपने क्रेडिट कार्ड के और बैंक स्टेटमेंट देख सकते है।

Kotak Bank Credit Card बिल पेमेंट कैसे करें?

यदि आपने कोटक बैंक का क्रेडिट कार्ड लिया है और उसका बिल पेमेंट करना चाहते है तो आप 2 तरीके से बिल पे कर सकते है।

Net Banking :

  • कोटक बैंक कार्ड का बिल पेमेंट करने के लिए आपको Net बैंकिंग में लॉगिन करना होगा।
  • उसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड के सेक्शन में जाएंगे तो आपका जो बिल होगा वो दिखेगा।
  • उसके बाद “Pay” के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और अपना पिन डालकर बिल को पेमेंट कर देंगे।
  • इस प्रकार आप आसानी से घर बैठे कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कर सकते है।

Online UPI द्वारा :

  • आप किसी भी UPI ऐप PaytmPhonePeGoogle Pay से बिल पे कर सकते है।
  • Paytm से बिल पेमेंट करने के लिए आपको Recharge & Payment के ऑप्शन पर जाना होगा।
  • उसके बाद “View More” पर क्लिक करेंगे “Financial Services” के ऑप्शन पर जायेंगे।
  • उसके बाद Credit Card Payment पर क्लिक करके कार्ड नंबर डालकर Proceed पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद UPI पिन डालकर बिल को पेमेंट कर देंगे। इस प्रकार कोटक बैंक कार्ड का बिल पे कर सकते है।

Read Also :

Coral Credit Card कैसे अप्लाई करें ?

Prime Credit Card कैसे अप्लाई करें ?

Kotak Bank Credit Card का Pin कैसे बनाये ?

  • कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड का पिन बनाने के लिए आपको नेट बैंकिंग में लॉगिन करना होगा।
  • उसके बाद आप “Home Page” जायेंगे उसके बाद Generate PIN पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद आप Customer ID और Credit Card Number डालेंगे Get OTP पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद Registered Mobile number पर OTP आएगा उसे फिल करके 2 पिन डालना होगा।
  • उसके बाद Confirm पर क्लिक करेंगे तो आपका कोटक कार्ड का PIN Generate हो जाएगा।
  • इसके लावा आप कोटक बैंक एटीएम में जाकर भी अपने कार्ड का पिन Generate कर सकते है।

Kotak Bank Credit Card Toll Free Number

यदि आपको कोटक बैंक से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप कोटक बैंक के द्वारा जारी किया गया टोल फ्री नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है। इसके अलावा यदि आपका क्रेडिट कार्ड खो जाता है तो भी आप इसी नंबर पर कॉल करके अपने कार्ड को ब्लॉक करा सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट विजिट कर सकते है।

Email : service.cards@kotak.com

Official Website : www.kotak.com

FAQs :

कोटक बैंक में क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?

कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको kotak.com की वेबसाइट पर जाना होगा और कार्ड सेलेक्ट करके अप्लाई नाउ कर क्लिक करना होगा।

कोटक क्रेडिट कार्ड मिलने में कितने दिन लगेंगे?

कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको 7 से 10 कार्यदिवसों में पोस्ट के द्वारा आपको क्रेडिट कार्ड मिल जाता है।

कोटक महिंद्रा बैंक में क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी चाहिए?

कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए  salaried पर्सन की मंथली इनकम 15,000 से अधिक और बिज़नेस पर्सन के लिए मंथली इनकम 50,000 से अधिक होनी चाहिए।

Conclusion :

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने जाना की कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड क्या है, कोटक क्रेडिट कार्ड के लिए कौन कौन सा डाक्यूमेंट्स चाहिए, कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, और इस बैंक क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान क्या है। हम उम्मीद करते है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको जरूर पसंद आया होगा। फिर भो कोटक बैंक के कार्ड से सम्बन्धी कोई सवाल है तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Share :

Leave a Comment