Navi Health Insurance कैसे अप्लाई करें ? Review, Benefits

हेलो दोस्तों इस लेख में आपका स्वागत है ! दोस्तों अगर आप Navi Health Insurance के बारे में जानता चाहते है तो लेख को पूरा जरूर पढियेगा क्योकि आज के इस ब्लॉगपोस्ट में हम आपको बताने वाले है Navi Health Insurance क्या है(Navi Health Insurance Review), Navi App से हेल्थ इन्सुरेंस कैसे ले, Navi Health Insurance के plans क्या क्या है, Navi App से Health Insurance लेने के फायदे क्या है, Navi App से Health Insurance लेने के लिए कौन सा डाक्यूमेंट्स चाहिए, इन सभी सवालो के जवाब आसान भाषा में मिलेगी।

Navi Health Insurance Review in Hindi : दोस्तों आज के इस भागदौड़ जिंदगी में आपको कब कौन सी बीमारी हो जाए आपको भी नहीं मालूम, क्योकि आजकल प्राइवेट हॉस्पिटलों से इलाज करना आपको बहुत महंगा पड़ जाएगा और आप कंगाल हो जाएंगे। ऐसे में अगर आपने नावी ऐप से अपना Navi Health Insurance कराया हुआ है तो आप 1 करोड़ तक का इलाज मुक्त में करा सकते है।

कई बार लोग इंटरनेट पर Navi Health Insurance के बारे में जानने के लिए सर्च करते है लेकिन फिर भी उन्हें Navi app se health insurance kaise le, Navi Health Insurance policy क्या है इस बारे सही जानकारी नहीं मिल पाती ऐसे में अगर आप भी Navi App Se Health Insurance Kaise Le जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढियेगा हम आपको स्टेप by स्टेप में Navi Health Insurance के कम्पलीट जानकारी देंगे।

Navi Health Insurance क्या है ?

नावी एक प्रकार का मोबाइल एप्लीकेशन है जो पर्सनल लोन और होम लोन के साथ हेल्थ इन्सुरेंस की सुविधा प्रदान करती है। इस ऐप के साथ आप इंस्टेंट पर्सनल लोन और हेल्थ इन्सुरेंस ले सकते है। नावी ऐप फ्लिपकार्ट के फाउंडर Sachin Bansal ने साल 2020 में लांच किया था।

इस कंपनी का उद्देश्य है कि Health insurance सरल और सुरक्षित तरीके से लोगो को आसानी से पूरी तरह से पेपरलेस प्रक्रिया के माध्यम से स्वास्थ कवर प्रदान करना। नावी ऐप के द्वारा 5 लाख से लेकर 1 करोड़ तक का हेल्थ इन्सुरेंस आसानी से ले सकते है।

इसके अलावा नावी ऐप 20 से अधिक हेल्थ इन्सुरेंस की सुविधाएं प्रदान करता है जैसे कि – Hospitalization, In Patient Hospitalization, Pre Hospitalization, Post Hospitalization, Home Cover Hospitalization, Covid-19 Cover, Decare Treatment, No Room Rent Keeping, Vector Born Desis’ Cover etc.

Navi Health Insurance Review in Hindi

Navi Health Insurance Review : नावी हेल्थ इन्सुरेंस पालिसी के अंतर्गत किसी भी बीमारी या दुर्घटना से ग्रस्त होने पर नावी हेल्थ इन्सुरेंस से आपको 50,000 का Insurance कवर दिया जाता है। इसके लिए आपको प्रीमियम राशि का भुगतान करना पड़ता है।

Navi Helath Insurance पॉलिसी के अंतर्गत आप 3 महीने से लेकर 18 वर्ष आयु से अधिक लोगो का बीमा पॉलिसी करा सकते है। यानी इस पॉलिसी को लेने पर भविष्य में आपके बच्चे कोई बीमारी होती है या फिर फिर कोई दुर्घटना होती है तो आप मुक्त में इलाज करा सकते है।

इसके अलावा अगर आपके बच्चे का दुर्घटनावश या किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है आप नावी हेल्थ इन्सुरेंस पॉलिसी के अंतर्गत 1 करोड़ तक का राशि के लिए क्लेम कर सकते है।

PolicyNavi Health Insurance 
Documents Aadhar, Pan, Account Number
Eligibility 3 Months to 18 Years Age Above
Android AppClick Here
Official WebsiteClick Here

नावी ऐप को अब तक 10 मिलियन से ज्यादा लोग डौन्लोड कर चुके है और इसे प्लेस्टोर पर 4,2 की रेटिंग भी प्राप्त है। इसके अलावा इस ऐप को फ्लिपकार्ट के फाउंडर सचिन बंसल के दवरा लांच किया गया है जिससे लोग इस ऐप पर ज्यादा ट्रस्ट कर रहे है।

Navi Health Insurance कैसे लें ?

  • नावी हेल्थ इन्सुरेंस लेने के लिए आपको navi ऐप डाउनलोड पर जाना होगा।
  • उसके बाद आप मोबाइल नंबर डालेंगे और OTP डालकर वेरीफाई करेंगे।
  • उसके बाद Health Insurance सलेक्ट करना होगा। कुछ इस प्रकार से

navi health insurance review in hindi

  • उसके बाद आपको Get Started पर क्लिक करना होगा। और मेंबर सलेक्ट करना है।
  • उसके बाद मेंबर सलेक्ट करके Age डालना होगा, और Next पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना पर्सनल डिटेल डालना होगा उसके बाद एड्रेस डालना होगा।
  • उसके बाद आपको पिनकोड डालना है और Plan सलेक्ट करके Continue करना है।

navi health insurance review in hindi

  • उदाहरण के लिए मैंने 5 लाख का कवर सलेक्ट किया है तो मुझे 1073 रूपये प्रतिमाह देना होगा।
  • उसके बाद Continue करके अपना नाम और मेंबर का नाम डालकर दोबारा Continue करना होगा।

navi health insurance review in hindi

  • उसके बाद “Pay Now” पर क्लिक करके पेमेंट कर देंगे।
  • उसके बाद आपके व्हाट्सप्प और ईमेल पर नावी का हेल्थ इन्सुरेंस का receipt भेज दिया जाएगा।
  • इस प्रकार से आप नावी ऐप से हेल्थ इन्सुरेंस ले सकते है। ज्यादा जानकारी के आप इस वीडियो को देख सकते है।

Video Credit – ISHAN LLB

Note : इस समय Navi Health Insurance की सुविधा भारत के सभी राज्यों में उपलब्ध है इस ऐप के द्वारा हेल्थ इन्सुरेंस लेने से पहले आप नावी के T&C को जरूर पढ़ ले ताकि आपको बाद में Insurance Claim करने में कोई दिक्कत ना आये।

Read More :

Navi App से पर्सनल लोन कैसे लें ?

Slice क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें ?

Navi Health Insurance Eligibility

  • 3 महीने से लेकर 18 वर्ष से अधिक के लोग हेल्थ इन्सुरेंस ले सकते है।
  • आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, अकाउंट नंबर होना चाहिए।
  • आपके पास ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए।

Navi Health Insurance Benefits

  • अगर आपको कोई बीमारी होती है तो आप फ्री में इलाज करा सकते है।
  • Health insurance लेने पर सरकार की तरफ से टैक्स में छूट मिलती है।
  • नावी ऐप से हेल्थ इन्सुरेंस लेने के लिए पूरी तरह से पेपरलेस प्रक्रिया ऑनलाइन करना होगा।
  • नावी ऐप से 3 महीने से लेकर 18 वर्ष से अधिक के लोगो का Health Insurance ले सकते है।
  • अगर आपका दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो आपके परिवार को 5 लाख की बीमा मिलता है।
  • नावी ऐप से आप 2 लाख से लेकर 1 करोड़ तक का Health Insurance ले सकते है।
  • नावी हेल्थ इन्सुरेंस से भारत में 10,000 से अधिक हॉस्पिटलों में इलाज करवा सकते है।
  • हेल्थ इन्सुरेंस लेने के बाद आपको मेडिकल के खर्चो के लिए फ़िक्र नहीं करना पड़ता है।
  • हॉस्पिटल में भर्ती होने से पहले और बाद में भी सभी खर्चो का बिमा कंपनी उठाती है।
  • नावी ऐप से आप हर महीने इन्सुरेंस के बिल को EMI के रूप में भी दे सकते है।
  • Health Insurance लेने के बाद आपको किसी बीमारी के इलाज का चिंता नहीं होती।

Navi Health Insurance Plans क्या है ?

नावी हेल्थ इन्सुरेंस पालिसी के अंतर्गत कई प्लान्स है जैसे कि –

Navi Cure पॉलिसी :

  • इस पॉलिसी के अंतर्गत व्यक्ति 2 लाख से 1 करोड़ तक का हेल्थ इन्सुरेंस ले सकता है।
  • इस पॉलिसी में आप पति पत्नी, बच्चे, माता-पिता, या फिर भाई बहन का हेल्थ इन्सुरेंस करा सकते है।
  • इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी मिलती है जैसे कि – स्वास्थ हेल्पलाइन, मुक्त जांच इत्यादि सुविधाएं मिलती है।

Navi कोरोना कवच पॉलिसी :

  • इस पॉलिसी के अंतर्गत 3 महीने या 6 महीने या फिर 9 महीने के बच्चे का 1 साल से लेकर 65 साल तक के लिए इन्सुरेंस करा सकते है।
  • इस पॉलिसी के तहत Covid-19 के सकारात्मक निदान के लिए 50,000 से लेकर 5 लाख तक का Health Insurance करा सकते है।
  • इसके अलावा इस पॉलिसी के अंतर्गत एम्बुलेंस खर्च, हॉस्पिटल में 30 दिनों का खर्च, घर में देखभाल के खर्च का पूरा कवर प्रदान करती है।

Navi कोरोना रक्षक पॉलिसी :

  • इस पॉलिसी के अंतर्गत 18 से 65 वर्ष के आयु के लोग 50,000 से लेकर 2.5 लाख रूपये तक का हेल्थ इन्सुरेंस ले सकते है।
  • इस योजना के तहत इलाज के लिए 72 घंटे तक लगातार हॉस्पिटल में भर्ती रहने और Covid-19 के निदान पर राशि प्रदान कि जाती है।
  • इस पॉलिसी कि सबसे खास बात यह है कि इस कवर के लिए आपको प्री-मेडिकल चेकअप कि जरूरत नहीं होती है।

Navi आरोग्य संजीवनी पॉलिसी :

  • इस पॉलिसी के अंतर्गत 18 से 65 और 3 महीने से लेकर 25 वर्ष के लोग इसका लाभ ले सकते है।
  • 1 लाख से 5 लाख तक बीमित व्यक्ति इस पॉलिसी के अंतर्गत लाभ कवरेज प्रदान कर सकता है।
  • इस पॉलिसी के अंतर्गत मोतियबिंद कि दवा से लेकर हॉस्पिटल तक के सभी खर्चो को कवर ले सकते है।

Navi Coco Seasonal बाइट पॉलिसी :

  • इस पॉलिसी के अंतर्गत अगर आपको मलेरिया, डेंगू, स्वाइन फ्लू, मौसमी बीमारी होती है तो आप कवर ले सकते है।
  • आपको हॉस्पिटल में भर्ती होने से पहले के खर्च, भर्ती होने के बाद के खर्च, OPD परामर्श खर्च इत्यादि सभी खर्च दिया जाता है।
  • इस पॉलिसी को 2500 से 2 लाख तक के कवर के लिए ख़रीदा जाता है जो क्षतिपूर्ति के साथ लाख आधारित नीति है।

Navi Health Insurance Hospital List

  • नावी से हेल्थ इन्सुरेंस लेने के लिए हॉस्पिटल की लिस्ट चेक करने के लिए इस Link पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना स्टेट चूज करना होगा और District चूज करना होगा। कुछ इस प्रकार से –

list

  • उसके बाद आप अपने स्टेट और डिस्ट्रिक्ट के हॉस्पिटलों का लिस्ट देख पाएंगे।
  • तो इस प्रकार से आप आसानी से लिंक पर क्लिक करके अपने जिले के हॉस्पिटलों का लिस्ट देख सकते है।
  • इससे भविष्य में कोई बीमारी होती है तो आप इनमे से किसी भी हॉस्पिटल में फ्री में इलाज करवा सकते है।

Navi Health Insurance क्लेम सेटलमेंट अनुपात

नावी हेल्थ इन्सुरेंस पॉलिसी से अब तक 4 लाख से अधिक लोगो ने अपना हेल्थ इन्सुरेंस कराया है और ये कंपनी 10,000 से अधिक हॉस्पिटलों के साथ पार्टनरशिप में है जिससे आप किसी भी राज्य में चुनिंदा हॉस्पिटलों में इलाज करवा सकते है।

आपकी जानकारी के बता दूँ कि नावी हेल्थ इन्सुरेंस पॉलिसी के क्लेम का अनुपात 84.7% है यानी इतने प्रतिशत लोगो ने इन्सुरेंस के लिए क्लेम करके इस योजना का लाभ लिया है। और ये बीमा कंपनी फ्लिपकार्ट के फाउंडर सचिन बंसल के द्वारा लांच किया गया है इसलिए लोग इस पर ज्यादा ट्रस्ट कर रहे है।

Navi Health Insurance Customer Care Number

अगर आपको नावी ऐप से हेल्थ इन्शुरन्स का प्लान समझ में नहीं आ रहा या फिर आपको नावी हेल्थ इन्सुरेंस से संबंधित कोई सवाल है तो आप 1800 123 0004 पर कॉल करके जानकारी ले सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप नावी की ऑफिसियल वेबसाइट navi.com विजिट कर सकते है।

  • Website : navi.com
  • Toll Free Number : 1800 123 0004

Note : मैं किसी भी कंपनी के हेल्थ इन्सुरेंस प्लान को खरीदने के लिए रेकमेंट नहीं करता है आप अपने जरुरत की हिसाब से हेल्थ इन्सुरेंस लेने के लिए स्वत्रंत है, ज्यादा जानकारी के लिए आप टोल फ्री नंबर पर कॉल करके या ऑफिसियल वेबसाइट विजिट कर सभी जानकारी ले सकते है।

FAQs :

नावी ऐप के फाउंडर कौन है?

सचिन बंसल

नावी हेल्थ इन्सुरेंस वेबसाइट क्या है?

navi.com

क्या नावी ऐप सुरक्षित हेल्थ इन्सुरेंस है?

जी हाँ, यह NBFC द्वारा द्वार एप्रूव्ड है इसे आप mca.gov की ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक कर सकते है।

नावी से हेल्थ इन्सुरेंस कौन कौन ले सकता है?

नावी ऐप से 3 महीने के बच्चे से लेकर 18 से अधिक के उम्र के लोग नावी ऐप से अपना हेल्थ इन्सुरेंस करा सकते है।

नावी से हेल्थ इन्सुरेंस के लिए कौन कौन सा डाक्यूमेंट्स होना चाहिए?

नावी से हेल्थ इन्सुरेंस कराने के लिए आपके पास पैन कार्ड, या आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, फैमली मेंबर होना चाहिए।

Conclusion :

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने जाना की Navi Health Insurance क्या है (Navi Health Insurance Review), नावी हेल्थ इन्सुरेंस कैसे ले, नावी से इन्सुरेंस लेने के लिए कौन कौन सा डाक्यूमेंट्स चाहिए, नावी से हेल्थ इन्सुरेंस लेने के फायदे क्या है, नावी हेल्थ इन्सुरेंस का टोल फ्री नंबर क्या है। हम उम्मीद करते है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको जरूर पसंद आया होगा फिर भी आपका हेल्थ इन्सुरेंस से सम्बन्धी कोई सवाल है तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Share :

Leave a Comment