Navi App से पर्सनल लोन कैसे लें ?

दोस्तों अगर आप कई बैंको के चक्कर काट चुके है और आपको हर जगह से लोन के रिजेक्ट कर दिया गया है तो आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है। हम आपको Navi App Se Instatnt Personal Loan कैसे ले इस बारे में पूरी जानकारी देंगे।

Navi App Personal Loan Apply Online : दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते है Navi App Se personal Loan Kaise Le तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढियेगा क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है Navi App Se personal Loan लेने के लिए आपके पास कौन कौन सा documents होना चाहिए, Navi App Se personal Loan के लिए अप्लाई कैसे करे, Navi App Se personal Loan लेने के फायदे और नुकसान क्या है, Navi App Se personal Loan का स्टेटस कैसे चेक करे, और Navi App का personal Loan का बिल पेमेंट कैसे करे, इन सभी टॉपिक्स पर आपको पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप में देंगे।

Navi Loan App क्या है ?

Navi ऐप एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके जरिये आप घर बैठे Personal Loan और Home Loan के ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है और आसानी से approval ले सकते है। और Navi App एंड्राइड और IOS दोनों प्लेटफार्म के प्लेस्टोर पर उपलब्ध है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Navi ऐप Navi Finserve Private Limited की कंपनी NBFC के द्वारा Registered Company है। जो RBI के रूल्स के अंडर काम करती है। Navi app को 2020 में लांच किया किया था और इसके फाउंडर सचिन बंसल है। इस ऐप के द्वारा 20 लाख तक का instant personal लोन और 1 करोड़ तक का Home Loan ले सकते है। इसके अलावा इस ऐप के द्वारा आप Health Insurance भी ले सकते है।

इस ऐप के द्वारा पर्सनल लोन को सीधे अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है। और इस ऐप को अब तक 10 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है और इस प्लेस्टोरे पर 4.2 की रेटिंग की मिल चुकी है।

इसके अलावा इस ऐप के जरिये आप जो भी Personal लोन या होम लोन लेते है उसे EMI (किश्तों) के रूप में भी जमा कर सकते है। हालाँकि Navi से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 से अधिक होना चाहिए और आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए।

Note : मैं किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड या लोन ऐप को प्रमोट नहीं करते है। हमारा काम है बैंक के क्रेडिट कार्ड का रिव्यु करना और ऐप के बारे से जानकारी देना। आप अपने स्वेक्षा से किसी बैंक के क्रेडिट कार्ड या ऐप से लोन लेने के लिए स्वत्रन्त्र है। ज्यादा जानकारी के लिए आप बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर T&C को पढ़ सकते है।

तो दोस्तों आइये जानते है Navi personal loan apply online in hindi स्टेप by स्टेप में –

Navi App से पर्सनल लोन कैसे लें ?

  • Navi App से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको प्लेस्टोर से Navi App डाउनलोड करना होगा।
  • उसके बाद Navi ऐप ओपन करेंगे तो ऊपर की तरफ आपको Cash Loan का ऑप्शन मिलेगा।

 

navi app se personal loan kaise le

  • जहा पर आपको Apply Now पर क्लिक करना होगा। और 1st स्टेप में अपना बेसिक डिटेल डालना होगा।

navi app se personal loan kaise le

  • बेसिक डिटेल में नाम, पैन कार्ड नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ डालकर Next पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद 2nd स्टेप में Employment Detail डालना होगा और मंथली इनकम डालना होगा।
  • उसके बाद Next पर क्लिक करके Bank Details डालकर Identity वेरीफिकेशन करना होगा।
  • उसके बाद जो भी लोन Amount अप्रूवल होगा वो आपके बैंक account में भेज दिया जाएगा।
  • इस प्रकार से आप Navi App से पर्सनल लोन के ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
  • ज्यादा जानकारी के लिए आप इस वीडियो को देख सकते है।

Video Credit – Abp Business

Read More :

Simply Save क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें ?

HDFC Infinia क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे ? 

Navi App के चार्जेज और वेबसाइट क्या है ?

Interest Rate 12-36%
Processing Fees3.99%
Official  Websitenavi.com 

Navi Personal Loan Eligibility – योग्यता

Navi ऐप से लोन के लिए योग्यताये :

  • आपकी उम्र 21 से 65 के बीच होनी चाहिए।
  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए ।
  • आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना चाहिए।
  • आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए।

Navi ऐप से लोन के लिए जरुरी योग्यताये :

  • आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए।
  • एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास बैंक Accounts नंबर होना चाहिए।
  • आपके पास इनकम का कोई सोर्स होना चाहिए।
  • आपके पास पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
  • अगर आप जॉब करते है तो आपके पास जॉब से रिलेटेड डिटेल होना चाहिए।
  • अगर आपका कोई बिज़नेस है, तो बिज़नेस सम्बन्धी डाक्यूमेंट्स होना चाहिए।

Navi Personal Loan Benefits – फायदे

  • Navi ऐप से 10,000 से लेकर 20 लाख तक का लोन ले सकते है।
  • अगर आपका सिविल स्कोर सही नहीं है तो भी लोन मिल जाता है।
  • Navi ऐप का processing फीस 3.99% लगता है अन्य ऐप की तुलना में कम है।
  • इस ऐप के द्वारा personal लोन 3 महीने से लेकर 48 महीनो के लिए ले सकते है।
  • इस ऐप से लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई करके लोन ले सकते है।
  • Navi ऐप से लोन लेने के लिए कोई भी प्रॉपर्टी या गोल्ड गिरवी नहीं रखना पड़ता।
  • इस ऐप से लोन के लिए सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट्स की जरुरत नहीं होती है ।
  • इस ऐप से लोन के लिए अप्लाई करने पर Eligible होंगे तो तुरंत आपके अकाउंट में पैसा मिल जाएगा।
  • Navi ऐप से लोन लेने के लिए पेपरलेस काम होता है कोई भी ऑफलाइन में डाक्यूमेंट्स नहीं देना होता।

Navi Loan Disadvantage – नुकसान

  • अगर आपका सिविल स्कोर ख़राब है तो आपको बहुत ही कम लोन मिलेगा।
  • इस ऐप से लोन लेने पर आपको 3.99% का Processing फीस देना होगा।
  • नावी ऐप से आप जो भी लोन लेंगे उस पर आपको 12-36% इंटरेस्ट देना होगा।
  • अगर आपकी उम्र 21 से कम या 65 से ज्यादा है तो आप इस ऐप से लोन नहीं ले सकते है।
  • अगर आपके लोन को रिजेक्ट कर देना है तो आपके सिविल स्कोर पर नेगेटिव इम्पैक्ट पड़ता है।

Navi App के कुछ खास विशेषताएं –

  • Navi ऐप से Health Insurance ले सकते है।
  • Navi ऐप से Mutual Funds में इन्वेस्ट कर सकते है।
  • Navi ऐप से पर्सनल लोन 10,000 से 20 लाख तक ले सकते है।
  • Navi ऐप से होम लोन के लिए 1.5 करोड़ तक ले सकते है।
  • Navi ऐप से पेपरलेस डाक्यूमेंट्स पर जल्दी लोन मिल जाता है।
  • नावी ऐप से भारत के किसी भी कोने से बैठकर आप लोन ले सकते है।
  • अगर आप लोन के लिए Eligible है तो पैसा तुरत आपके अकाउंट में मिल जाता है।

Navi App Personal Loan –

  • Interest : Navi ऐप से लोन लेने पर आपको 12-36% का प्रतिवर्ष ब्याज देना होगा।
  • Tenure : इस ऐप के द्वारा 3 महीने से लेकर 48 महीने तक के लिए पर्सनल लोन ले सकते है।
  • Loan Amount : Navi ऐप से आप 10 हजार से लेकर 20 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते है।

Navi App Home Loan –

  • Interest : Navi ऐप से लोन लेने पर आपको 6.96% का प्रतिवर्ष ब्याज देना होगा।
  • Tenure : इस ऐप के द्वारा 2 साल से लेकर 25 साल तक के लिए होम लोन ले सकते है।
  • Loan Amount : Navi ऐप से आप 10 लाख से लेकर 1.5 करोड़ तक का होम लोन ले सकते है।

Navi App से कितना लोन ले सकते है ?

  • Navi ऐप के द्वारा 10,000 से लेकर आप 20 लाख रूपये तक का इंस्टैंट लोन ले सकते है।
  • Navi ऐप के पर्सनल लोन को 3 महीने से लेकर 48 महीने की अवधि के लिए ले सकते है।
  • Navi App के द्वारा आप जो भी लोन अमाउंट लेंगे उसका 3.99% Processing फीस देना होगा।
  • इस ऐप के द्वारा आप जो भी लोन लेंगे उस पर आपको 16% से लेकर 30% तक ब्याज देना होगा।

Navi App से कौन कौन लोन ले सकता है ?

  • नावी ऐप के अनुसार जिसकी उम्र 21 से अधिक और 65 वर्ष के बीच है।
  • जिसके पास इनकम का कोई सोर्स है वो नावी ऐप के द्वारा लोन ले सकता है।
  • जिसके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड और नंबर और ईमेल आईडी है ।
  • जिसके पास बैंक अकाउंट नंबर और 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट हो वो लोन ले सकता है।

Navi App से लोन का स्टेटस कैसे चेक करे ?

यदि आपने नावी ऐप से लोन के लिए अप्लाई किया है और आपका लोन अप्रूवल नहीं मिला है तो आप नावी ऐप के थ्रू लोन के स्टेटस को चेक कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको नावी ऐप ओपन करना होगा।
  • उसके बाद मोबाइल डालकर लॉगिन करे लेंगे।
  • उसके बाद दूसरे ऑप्शन में Dashboard पर क्लिक करना।
  • उसके बाद जो भी लोन अप्लाई किया होगा उस पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद आप अपने लोन के स्टेटस को चेक कर पाएंगे ।

Navi Loan का बिल Payment कैसे करे ?

अगर आपने नावी ऐप से लोन लिया है और आप लोन को पेमेंट करना चाहिए है तो इसके बाउट सारे तरीके है जिसके द्वारा आप लोन को पेमेंट कर सकते है जैसे PhonePe, Paytm, Google pay, UPI, etc. तो आइये जानते है Paytm  से बिल पेमेंट कैसे करें।

  • सबसे पहले आपको Paytm ऐप ओपन करना होगा।
  • उसके बाद आपको Recharge & Bill Payments के ऑप्शन पर जाएंगे।
  • उसके बाद View More के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और Pay Loan के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद आपको अपना Loan ID डालना होगा जो आपके नवी ऐप में होगा।
  • उसके बाद जो भी बिल अमाउंट होगा उसे डालकर पेमेंट कर देंगे।
  • इस प्रकार से आप किसी भी UPI ऐप्स के द्वारा लोन को Payment कर सकते है।

इन्हे भी पढ़े :

Flipkart क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे ?

Amazon क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे ?

Navi App का Contact Number क्या है ?

  • Email ID – help@navi.com
  • Mobile – 91 80108 33333
  • Website – www.navi.com

FAQs :

Navi App के फाउंडर कौन है ?

नावी ऐप के फाउंडर सचिन बंसल है।

Navi App को कब लांच किया गया?

नावी ऐप को सल्ल 2020 में लांच किया गया।

नावी ऐप से कौन कौन लोन ले सकता है ?

नावी ऐप के द्वारा जिसकी उम्र 21 से अधिक है वो लोन ले सकते है।

Navi App से पर्सनल लोन कितना ले सकते है?

नावी ऐप से 10,000 से लेकर 20 लाख तक का लोन ले सकते है।

Navi App से Home लोन कितना ले सकते है?

नावी ऐप से 10 लाख से लेकर 1 करोड़ तक का लोन ले सकते है।

Navi App से Home लोन कितने समय के लिए ले सकते है?

Navi ऐप से 2 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक के लिए होम लोन ले सकते है।

क्या नावी ऐप्स के द्वारा Student लोन ले सकता है ?

अगर आपकी उम्र 21 से अधिक है और आपके पास इनकम का कोई सोर्स है तो आप लोन ले सकते है।

Conclusion :

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने जाना की Navi ऐप क्या है और Navi personal loan apply online, navi ऐप से फायदे क्या है, navi ऐप से के इंटरेस्ट रेट्स क्या है, नावी ऐप से कौन कौन लोन ले सकता है, Navi App से लोन का स्टेटस कैसे चेक करे, Navi App से लोन का बिल पेमेंट कैसे करे। हम उम्मीद करते है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको जरूर पसंद आया होगा फिर भी नावी ऐप से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Share :

Leave a Comment