हेलो दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते है PNB Credit Card कैसे अप्लाई करे तो आप मेरे साथ जुड़े रहिये क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम बताने वाले है pnb credit card क्या है, pnb क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए कौन कौन सा डाक्यूमेंट्स चाहिए, pnb क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है, pnb credit card kaise apply kare और pnb credit card का स्टेटस कैसे चेक करे, इन सभी टॉपिक्स पर आपको पूरी जानकरी आसान भाषा में मिलेगी।
Pnb credit card kaise apply kare : अगर बात करे क्रेडिट कार्ड की तो सबसे पहले PNB और SBI बैंक का नाम आता है क्योकि ये दोनों बैंक अपने ग्राहको को बढ़िया सुविधा प्रदान करते है । PNB बैंक अपने ग्राहको को 2006 से ही credit card की सुविधा प्रदान करता है । ऐसे में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से भी pnb credit card के लिए अप्लाई कर सकते है। अगर आपको नहीं मालूम pnb credit card kaise apply kare तो आपको परेशांन होने की कोई जरुरत नहीं है हम आपको स्टेप by स्टेप पूरी जानकरी देंगे तो अंत तक बने रहे मेरे साथ।
PNB Bank Credit Card Review
Pnb क्रेडिट कार्ड बैंक की तरफ से दिया जाना एक ATM कार्ड की ही होता है जिसे क्रेडिट कार्ड कहते है । क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप उस समय भी कर सकते है जब आपके अकाउंट में पैसे न हो। क्रेडिट कार्ड का ज्यादातर इस्तेमाल लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग के लिए करते है ।
यानी आप अपने पर्सनल खर्चो को पूरा करने के लिए pnb credit card का इस्तेमाल करके ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर से खरीदारी कर सकते है। इसमें आपको 50 दिन का कोई ब्याज नहीं लगता है।
अगर आपका PNB में बैंक अकाउंट नहीं है तो भी आप pnb bank के credit card के लिए अप्लाई कर सकते है। इसके लिए आपको निचे दिए गए निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
PNB बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे ?
- Pnb credit card अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको pnbindia.in की वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आप Debit & Credit Cards पर क्लिक करेंगे तो आपको Apply credit card का ऑप्शन मिलेगा।

- तो आप Apply credit card पर क्लिक करेंगे तो आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफेस देखने को मिलेगा।
- अगर आप PNB बैंक के ग्राहक है तो “YES” करेंगे और अपना Pan Number और Account number डालकर सबमिट करेंगे।

- अगर आप PNB बैंक के ग्राहक नहीं है तो “NO” पर क्लिक करेंगे और अपना पैन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, और ईमेल आईडी डालकर सबमिट करेंगे।
- Submit पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे फिल करके Validate Otp पर क्लिक करेंगे।
- तो एक नया इंटरफेस ओपन होगा, जहा आपको आधार नंबर और अपना नाम डालने का ऑप्शन मिलेगा।

- उसके बाद आप आधार नंबर और नाम डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करेंगे।
- उसके बाद मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे फिल करके Validate OTP पर क्लिक करेंगे ।
- उसके बाद अपना जेंडर चूज करना है और अपना सभी डिटेल्स और एड्रेस भरकर सबमिट करना होगा।
- उसके बाद आपको Pnb credit card चूज करने का ऑप्शन मिलेगा आप उसे चूज करेंगे।
- उसके बाद आप अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करके सबमिट पर क्लिक करेंगे।
- उसके बाद आपका एप्लीकेशन फॉर्म पंजाब नेशनल बैंक के पास पहुंच जाएगा।
- फिर 7 से 10 दिन के अंदर PNB की टीम आपके सभी डिटेल्स को वेरीफाई करेगी।
- अप्रूवल मिलने के बाद 7 से 15 दिन के अंदर आपके आधार एड्रेस पर card डिलीवर कर दिया जाएगा।
- PNB क्रेडिट कार्ड को ज्वाइन करने के लिए आपको 499 रूपये फीस देना होगा।
Read More :
IDFC क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे ?
HDFC क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे ?
Pnb Credit Card के Charges क्या है ?
Joining Fees | Rs. 499 |
Annual Fees | Rs. Nil |
Cash Withdrawal Fees | 2% Cash Amount (Min. Rs. 150) |
Over Limit Penalty | 2% Over Limit Amount (Min. Rs. 300) |
Late Payment Fees |
|
Pnb Credit Card Eligibility Criteria :
Pnb क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यताये :
- आप भारत का नागरिक होने चाहिए।
- आपकी उम्र 18 से अधिक होनी चाहिए।
- आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए ।
- आपके पास इनकम का कोई सोर्स होना चाहिए।
Pnb क्रेडिट कार्ड के लिए के लिए दस्तावेज :
- आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए ।
- आपके पास मोबाइल नंबर होना चाहिए ।
- आपके पास एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।
- अगर आप PNB बैंक के ग्राहक है तो आपके पास बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए।
- अगर आप सैलरीड पर्सन है तो आपके पास Last 3 month’s का सैलरी स्लिप होना चाहिए।
- आपके पास Last 6 month’s का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए जिसमे आपकी सैलरी आती हो।
Note : आप एक समय में कई क्रेडिट कार्ड्स के लिए अप्लाई न करे क्योकि कई सारे बैंक आपके सिविल स्कोर और Transaction को चेक करती है जिससे आपके सिविल स्कोर पर नेगेटिव इम्पैक्ट पढता है।
Benefits of Pnb Credit Card – फायदे
- PNB क्रेडिट कार्ड के पहले spends में 300 से ज्यादा रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है।
- PNB क्रेडिट कार्ड में आपको 10 लाख रूपये का एक्सीडेंटल इन्सुरेंस मिलता है।
- PNB क्रेडिट कार्ड को आप डोमेस्टिक लाउन्ज के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है।
- PNB क्रेडिट कार्ड के सभी ट्रांसेक्शन को PNB Genie app के द्वारा ट्रैक कर सकते है ।
- इस कार्ड की जॉइनिंग फीस 499 है और एनुअल फीस भी 499 है जो 2nd वर्ष देना होता है।
- अगर आप Pnb बैंक के ग्राहक नहीं है तो भी आप Pnb क्रेडिट कार्ड को ले सकते है।
Pnb Credit Card Toll Free Number
अगर आपका PNB क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप pnb बैंक के द्वारा जारी किया गया टोल फ्री नंबर 1800 180 2345 कॉल करके जानकारी ले सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप pnbindia.in की website विजिट कर सकते है।
Website : www.pnbindia.in
Toll Free Number : 1800 180 2345
Read Also :
Legend Credit Card कैसे अप्लाई करें ?
Platinum Credit Card कैसे अप्लाई करें ?
FAQs :
Pnb क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के बाद 7 से 10 दिन में अप्रूवल मिल जाता है और अप्रूवल मिलने के बाद आपके एड्रेस पर आने में 7 से 15 दिन का समय लगता है।
Pnb क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, इनकम सोर्स, लास्ट 3 months बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
Conclusion :
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपके जाना कि pnb क्रेडिट कार्ड क्या है, pnb credit card apply करने के लिए कौन सा डाक्यूमेंट्स चाहिए, pnb credit card kaise apply kare, pnb क्रेडिट कार्ड इसके फायदे क्या है इत्यादि। हम उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आया होगा, अगर आपको pnb credit card से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।