हेलो दोस्तों इस ब्लॉगपोस्ट में आपका स्वागत है! अगर आप भी Icici Rubyx Credit Card के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढियेगा क्योकि इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है icici rubyx credit card क्या है, icici rubyx credit card apply करने के लिए कौन कौन सा डाक्यूमेंट्स होना चाहिए, icici rubyx credit card kaise apply kare, icici रूबिक्स क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है इत्यदि इन सभी टॉपिक्स पर आपको पूरी जानकारी देंगे।
Icici Rubyx credit card Apply Online : देखिये आज के समय में आपके पास आईसीआईसीआई बैंक का रूबिक्स क्रेडिट कार्ड होना बहुत जरुरी है क्योकि अगर आपके पास पैसे नहीं और आपको कोई इमरजेंसी पड़ती है या फिर किसी सामन को लेने की आवश्यकता पढ़ जाती है तो ऐसे में अगर आपके पास icici बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आप आपने जरूरतों तो आसानी से पूरा कर सकते है और बाद में सैलरी आने पर 50 दिन में रीपेमेंट कर सकते है। इसके अलावा इस इस क्रेडिट कार्ड से पैसे भी विथड्रॉल कर सकते है हालाँकि इसके लिए आपको कुछ चार्ज देने होंगे।
कई बार लोग गूगल पर सर्च करते है rubyx credit card apply kaise kare, how to apply rubyx credit card, rubyx credit card apply online लेकिन फिर भी उन्हें Rubyx क्रेडिट कार्ड के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाता। ऐसे में अगर आपको भी नहीं मालूम icici rubyx credit card apply kaise kare तो आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है, हम आपको rubyx credit card apply kaise kare स्टेप by स्टेप में पूरी जानकारी देंगे।
ICICI Rubyx Credit Card Review
अगर बात की जाय क्रेडिट कार्ड की सबसे पहले Icici बैंक और Hdfc Bank का नाम आता है क्योकि ये दोनों बैंक अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधा प्रदान करते है और आसानी से क्रेडिट कार्ड भी उपलब्ध कराती है। Icici बैंक अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह तरह के ऑफर्स और Credit Card’s लाती रहती है ऐसे में अभी हाल ही में Icici बैंक ने “rubyx credit card” को लांच किया है। जिसके कई features और benefits है जैसे कि –
- इस क्रेडिट कार्ड को लेने पर आपको 5000 तक का वेलकम वाउचर मिलता है।
- कोरल क्रेडिट कार्ड पर 1 करोड़ तक का एयर एक्सीडेंट insurance मिलता है।
- इस क्रेडिट कार्ड के द्वारा 2 मूवीज टिकट बुकिंग करने पर 25% का डिस्काउंट मिलता है।
- इस क्रेडिट कार्ड के द्वारा प्रत्येक 100 रूपये खर्च करने पर आपको 4 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
- Rubyx Credit कार्ड से कुछ चुनिंदा रेस्ट्रोरेंट पर लगभग 15% का डिस्काउंट ले सकते है।
- इस क्रेडिट कार्ड से 1,00,000 से अधिक खर्च करने पर आपको 1500 का रिवार्ड्स मिलता है।
- इस क्रेडिट कार्ड से 3,00,000 से अधिक खर्च करने पर आपको 3000 का रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस क्रेडिट कार्ड की जोइनिंग फीस 3000+GST है और एनुअल फीस (दूसरे वर्ष) 2000+GST है लेकिन अगर आप एक साल में 1,50,000 से अधिक खर्च करते है तो आपको एनुअल फीस नहीं देना होगा।
तो दोस्तों आइये जानते है icici rubyx credit card kaise apply kare स्टेप by स्टेप में –
ICICI Rubyx Credit Card कैसे अप्लाई करें ?
- Icici प्लैटिनम कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको icicibank.com की वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आपको “Cards” पर क्लिक करके “Credit Cards” पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको Rubyx Credit Card देखने को मिलेगा।
- जहा पर आपको “Apply Now“ पर क्लिक करना होगा। जैसा कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
- उसके बाद आपको मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पैन कार्ड नंबर डालना होगा। कुछ इस प्रकार से
- उसके बाद आई एग्री पर क्लिक करेंगे तो आपके नंबर OTP आएगा उसे डालकर वेरीफाई करेंगे।
- उसके बाद 2nd स्टेप में आधार कार्ड नंबर डालना है और “Send OTP” पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे डालकर वेरीफाई करेंगे।
- उसके बाद 3rd स्टेप में आपको Income डिटेल और Address डिटेल डालकर सबमिट करना होगा।
- उसके बाद 4th स्टेप में आपको Icici बैंक के एजेंट के साथ आपको वीडियो KYC कम्पलीट करना होगा।
- उसके बाद आपके आईसीआईसीआई Rubyx कार्ड कि लिमिट और कार्ड का अप्रूवल दे दिया जाएगा।
- अप्रूवल मिलने के बाद आपका कार्ड 7 से 10 दिन में आपके एड्रेस पर पोस्ट के द्वारा भेज दिया जाएगा।
- इस प्रकार से आप घर बैठे “Icici Bank के Rubyx Credit Card” के लिए अप्लाई कर सकते है।
- आप चाहे तो इस वीडियो को देखकर भी आईसीआईसीआई रूबिक्स क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते है।
वीडियो क्रेडिट – ISHAN LLB
Read More :
Icici Coral क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लई करें ?
Platinum क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें ?
ICICI Rubyx Credit Card Charges क्या है ?
Joining Fees | 3000+GST |
Annual Fees | 2000+GST |
Withdrawal Charges | 2.5% Cash Amount (Min.300) |
Over Limit Penalty | 2.5% Over Limit Amount (Min. Rs.550) |
Official Website | Click Here |
Rubyx Credit Card Eligibility
Rubyx क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यताये :
- आपकी उम्र 23 से अधिक होनी चाहिए।
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
- आपके पास इनकम का कोई सोर्स होना चाहिए।
- आपका CIBIL स्कोर अच्छा होना चाहिए।
Rubyx कार्ड के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स :
- आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए।
- आपके पास ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए।
- आपके पास Last 6 months का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
- अगर आप नौकरी करते है तो आपके पास सैलरी स्लिप होना चाहिए।
- अगर आप सेल्फ Employee है तो बिज़नेस सम्बन्धी डाक्यूमेंट्स होना चाहिए।
- अगर आप Salaried पर्सन है तो आपकी सैलरी 30,000 से अधिक होना चाहिये।
- अगर आपका कोई बिज़नेस है तो मंथली इनकम 1 लाख से अधिक होना चाहिए।
Rubyx Credit Card Benefits – फायदे
- इस कार्ड को लेने पर आपको 5000+ का वेलकम वाउचर मिलता है।
- रूबिक्स कार्ड से महीने में 2 मूवीज टिकट बुकिंग पर आपको 25% डिस्काउंट मिलता है।
- इस कार्ड पर आपको 1 करोड़ का एयर एक्सीडेंट इन्सुरेंस और Liability पर 50K मिलता है।
- इस क्रेडिट कार्ड पर आपको हर महीने Two Complementary Rounds of Golfs मिलता है।
- Icici रूबिक्स कार्ड से 1,00,000 से अधिक खर्च पर आपको 1500 का रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
- अगर आप इस कार्ड से 3 लाख से अधिक खर्च करते है तो आपको 3000 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है।
- Icici रूबिक्स क्रेडिट कार्ड से कुछ चुनिंदा रेस्टोरेंट्स पर आपको लगभग 15% डिस्काउंट मिलता है।
- इसके अलावा Icici Rubyx कार्ड से प्रत्येक 100 रूपये खर्च पर आपको 4 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
Rubyx Credit Card Disadvantage – नुकसान
- इस कार्ड को लेने के लिए आपको 3000+GST देना होगा।
- दूसरे वर्ष एनुअल कराने के लिए आपको 2000+GST देना होगा।
- आपकी उम्र 23 से काम है तो आप इस कार्ड को नहीं ले सकते है।
- आपके पास इनकम का कोई सोर्स नहीं है तो आप इस कार्ड को नहीं ले सकते है।
- अगर आप जॉब करते है तो आपकी सैलरी 30,000 से अधिक होना चाहिए।
- अगर आप सेल्फ Employee है तो महीने का इनकम 1 लाख से अधिक होना चाहिए।
Rubyx Credit Card का स्टेटस कैसे चेक करें ?
- Rubyx कार्ड का Status चेक करने के लिए आपको नेट बैंकिंग में लॉगिन करना होगा।
- उसके बाद आपको “Card” के सेक्शन में जाएंगे और रूबिक्स कार्ड सलेक्ट करेंगे।
- उसके बाद “Reference Number” डालना है और “Track” पर क्लिक करना है।
- जब आप Track पर क्लिक करेंगे तो आप अपने Rubyx कार्ड का स्टेटस देख पाएंगे।
- इसके अलावा 18001024242 पर कॉल करके Rubyx कार्ड के बारे में पता कर सकते है।
Rubyx Credit Card Bill Payment कैसे करें ?
यदि आप आईसीआईसीआई बैंक के रूबिक्स क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास दो तरीके है।
Online Payment :
- आप चाहे तो कोरल कार्ड का बिल Paytm, Phonepe, UPI के द्वारा कर सकते है।
- जैसे – Paytm से बिल पेमेंट करने के लिए आपको “Paytm App” ओपन करना होगा।
- उसके बाद आपको “Recharges & Payment” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद View More पर क्लिक करेंगे और Financial Service के ऑप्शन पर जाएंगे।
- उसके बाद Credit Card Payment के ऑप्शन पर क्लिक करके क्रेडिट कार्ड नंबर डालेंगे।
- उसके बाद कार्ड नंबर डालने के बाद आपको अपना UPI पिन डालकर बिल को पेमेंट कर देना है।
Net Banking :
- कोरल कार्ड का बिल पेमेंट करने के लिए आपको icici नेट बैंकिंग में लॉगिन करना होगा।
- उसके बाद क्रेडिट कार्ड के सेक्शन में जाएंगे तो आपका बिल जो होगा वो दिखाई देगा।
- उसके बाद “Pay” पर क्लिक करेंगे और अपना पिन डालकर बिल को पेमेंट कर देंगे।
- इस प्रकार से आप घर बैठे नेट बैंकिंग लॉगिन करके कोरल कार्ड के बिल पेमेंट कर सकते है
Rubyx Credit Card की कुछ खास विशेषताएं
Reward Points :
- इस कार्ड पर आपको 5000 का Welcome Voucher मिलता है।
- 1 लाख से अधिक खर्च पर आपको 1500 का रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
- 3 लाख से अधिक खर्च पर आपको 3,000 का रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
Insurance :
- इस कार्ड के साथ आपको 1 करोड़ का एयर एक्सीडेंटल इन्सुरेंस मिलता है।
- इसके अलावा इस कार्ड पर आपको Lost & Liability पर 50K मिलता है।
Security :
- रूबिक्स क्रेडिट कार्ड माइक्रोचिप के साथ आता है।
- इस लिए इस कार्ड के साथ कोई फ्रॉड नहीं कर सकता है।
- कोई भी ट्रांसक्शन करने के लिए आपको OTP देना होगा।
इन्हे भी पढ़े :
Infinia Credit Card कैसे अप्लाई करे ?
Simply Save Credit Card कैसे अप्लाई करें ?
Rubyx Credit Card टोल फ्री नंबर क्या है ?
अगर आपका आईसीआईसीआई रूबिक्स क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो आप आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा जारी किया गया टोल फ्री नंबर 1800 102 4242 पर कॉल करके जानकारी ले सकते है। इसके अलावा अगर आपका रूबिक्स कार्ड किसी यात्रा के दौरान खो जाता है तो आप इस नंबर पर कॉल करके आने कार्ड को ब्लॉक करा सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप icici बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट विजिट कर सकते है।
- Contact : 1800 102 4242
- Website : https://www.icicibank.com/
- Email : headservicequality@icicibank.com
- Address : ICICI Bank Tower, Old Padra Road, Vadodara 390007, Gujarat, India
FAQs :
क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है?
आमतौर पर कार्ड का अप्रूवल मिलने के बाद 7 से 10 दिन में पोस्ट के द्वारा मिल जाता है।
रूबिक्स क्रेडिट कार्ड का जोइनिंग फीस और एनुअल फीस क्या है?
रूबिक्स कार्ड का जोइनिंग फीस- 3000+GST और एनुअल फीस- 2000+GST है।
आईसीआईसीआई रूबिक्स क्रेडिट कार्ड कौन कौन ले सकता है?
जिसकी उम्र 23 से अधिक हो और और उसके पास इनकम का कोई सोर्स हो वो इस कार्ड को ले सकता है।
क्या रूबिक्स क्रेडिट कार्ड से पैसे विथड्रॉल कर सकते है?
जी हाँ, इस कार्ड से आप पैसे कुल लिमिट का 40% विथड्रॉल करले सकते है हालाँकि बाद में आपको 2.5% का चार्ज देना होगा।
क्रेडिट कार्ड मुख्यतः कितने प्रकार के होते है?
क्रेडिट कार्ड मुख्यतः 6 प्रकार के होते है, रिवार्ड्स क्रेडट कार्ड, सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड, कैशबैक क्रेडिट कार्ड, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, ट्रेवल क्रेडिट कार्ड, बिज़नेस क्रेडिट कार्ड इत्यादि।
Conclusion :
दोस्तों आज के इस ब्लॉगपोस्ट में आपने जाना कि icici रूबिक्स क्रेडिट कार्ड क्या है, रूबिक्स कार्ड के कौन कौन सा दस्तावेज चाहिए, rubyx credit card kaise apply kare, रूबिक्स क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुक़सान क्या है, रूबिक्स कार्ड के चार्जेज क्या है, रूबिक्स कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे। हम उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा Rubyx Credit card के बारे में दी गयी जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी। फिर भी आपका क्रेडिट कार्ड से सम्बन्धी कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।