दोस्तों इस पोस्ट में आपका स्वागत है! यदि आप sbi bpcl credit card के फायदे या अन्य सभी डिटेल के बारे जानना चाहते है तो इस ब्लॉगपोस्ट को पूरा पढ़े क्योकि इस पोस्ट हम आपको bpcl कार्ड से सम्बन्धी सभी जानकारी देंगे जैसे कि – sbi bpcl क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है (sbi bpcl credit card benefits in hindi), sbi bpcl credit card के चार्जेज क्या है, sbi bpcl क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए, sbi bpcl credit card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इत्यादि जानकारी आपको स्टेप by स्टेप में मिलेगी।
Sbi bpcl credit card benefits in hindi : देखिये आज के डिजिटल वर्ल्ड में आपके पास डेबिट कार्ड हो या ना हो, लेकिन क्रेडिट कार्ड का होना बहुत जरुरी है। जैसे मान लीजिये आपको कोई इमरजेंसी पढ़ जाती है या फिर कही जाने की ज्यादा जरुरत पढ़ जाय, और आपके बाइक या 4 व्हीलर में फ्यूल नहीं है तो ऐसे में आप sbi bpcl credit card से किसी भी पंप से फ्यूल भरवा सकते है।
और इस कार्ड से फ्यूल भरवाने पर आपको 13X का रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलता है। हालाँकि sbi bpcl credit card से आप जो भी खर्च करते है उसका बिल आप 50 दिन के अंदर पे कर सकते है और इन 50 दिनों में बैंक आपसे कोई चार्ज नहीं लेगा। और यदि समय सीमा के बाद बिल पे करते है तो आपको अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
Sbi Bpcl Credit Card Benefits in Hindi
Welcome Benefits :
- इस कार्ड के जोइनिंग पर आपको 2000 का बोनस रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
- और ये रिवॉर्ड पॉइंट इस कार्ड के जोइनिंग के लगभग 20 के अंदर मिलता है।
Fuel Benefits :
- BPCL पेट्रोल पंप से फ्यूल purchase करने पर आपको 13X रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
- BPCL पंप से फ्यूल भरवाने पर प्रत्येक ट्रांसक्शन पर 3.25%+1% फ्यूल सरचार्ज छूट मिलता है।
Rewards Benefits :
- Bpcl कार्ड से ग्रोसरी, डाइनिंग पर प्रत्येक Rs.100 खर्च करने पर आपको 5X रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
- इसके अलावा Bpcl क्रेडिट कार्ड से मूवीज टिकट बुकिंग करने पर आपको 5X रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
Additional Benefits :
- इस कार्ड से आप नेशनल और इंटरनेशनल लगभग 20 मिलियन आउटलेट्स पर इस्तेमाल कर सकते है।
- इस Bpcl क्रेडिट कार्ड से आप 2500 से अधिक के किसी भी सामान को EMI में भी खरीद सकते है।
Sbi Bpcl Credit Card कैसे अप्लाई करें ?
- Bpcl क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए sbicard.com की वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद “Bpcl Credit Card” सेलेक्ट करके “Apply Now” क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर डालकर Continue करना होगा।
- उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे डालकर वेरीफाई करेंगे।
- उसके बाद अपना पर्सनल डिटेल और इनकम डिटेल डालकर सबमिट करना होगा।
- उसके बाद sbi बैंक आपके सभ डिटेल्स को वेरीफाई करेगी और अप्रूवल देगी।
- अप्रूवल मिलने के बाद आपका कार्ड 7 से 15 दिनों में आपके एड्रेस पर आ जाएगा।
- तो इस प्रकार से आप sbi bpcl कार्ड के ऑनलाइन अप्लाई घर बैठे कर सकते है।
और पढ़े :
Sbi Prime कार्ड के फायदे क्या है ?
Simply Click कार्ड के फायदे क्या है ?
Sbi Bpcl Credit Card Fee & Charges
Joining Fees | Rs. 499 |
Annual Fees | Rs. 499 (2nd Year) |
Interest Rate | 3.5% Per months (42% p.a.) |
Withdrawal Limit | 20% Withdrawal of Total Limit |
Late Payment Fee |
|
Sbi Bpcl Credit Card Eligibility Criteria
SBI BPCL कार्ड के लिए योग्यताये :
- आवेदक की उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच होना चाहिए।
- आवेदक के पास इनकम का कोई सोर्स होना चाहिए।
- आवेदक का क्रेडिट हिस्ट्री (cibil score) अच्छा होना चाहिए।
- आवेदक के पास ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए।
SBI BPCL कार्ड के लिए डाक्यूमेंट्स :
- आवेदक के पास पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।
- आवेदक Job करता है तो सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
- यदि आवेदक का बिज़नेस है तो बिज़नेस प्रूफ और इनकम प्रूफ होना चाहिए।
- Sbi bpcl कार्ड के लिए आपकी मिनिमम सैलरी 15,000 से अधिक होना चाहिए।
- इस कार्ड को लेने के लिए आपके बिज़नेस की इनकम 20,000 से अधिक होना चाहिए।
Sbi Bpcl Credit Card Status कैसे चेक करें ?
दोस्तों यदि आपने sbi bpcl कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया और आप उस कार्ड स्टेटस चेक करना चाहते है तो आपको नॉन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको sbicard.com की वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आप थोड़ा था नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको ट्रैक का ऑप्शन मिलेगा।
- उसमे आपको आपने रिफरेन्स नंबर डालकर “Track” पर क्लिक करना होगा।
- जब आप ट्रैक पर क्लिक करेंगे तो आप अपने कार्ड का स्टेटस देख पाएंगे।
- इसके अलावा आप 18001801290 पर कॉल करके अपने कार्ड का स्टेटस पता कर सकते है.
Sbi Bpcl Card का PIN GENERATE कैसे करें ?
Bpcl क्रेडिट कार्ड का पिन आप दो तरीके से जनरेट कर सकते है। पहला तरीका है sbi के किसी भी एटीएम में जाकर पिन जनरेट कर सकते है और दूसरा तरीका नेट बैंकिंग द्वारा जोकि की नीचे के स्टेप्स में बताया गया है।
Net Banking द्वारा :
- सबसे पहले आपको यूजर Id और पासवर्ड के साथ नेट बैंकिंग में लॉगिन करना होगा।
- उसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड के सेक्शन में जाएंगे और डिटेल्स पर क्लिक करेंगे।
- उसके आपके सामने New पिन पर क्लिक करके दो बार नया पिन डालना होगा।
- उसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे तो आपके कार्ड से रजिस्टर नंबर पर OTP आएगा।
- उस OTP को डालकर Conform करेंगे तो आपके कार्ड का पिन जनरेट हो जाएगा।
Bpcl Credit Card का Bill Payments कैसे करें ?
यदि आपने sbi बैंक का bpcl कार्ड लिया है और उससे आपने जो भी खर्च किया है उसका बिल पेमेंट करना चाहते है तो आप दो तरीके से कार्ड का बिल पे कर सकते है।
Yono App द्वारा :
- पहले आपको प्लेस्टोर से Yono ऐप डाउनलोड करना होगा।
- उसके बाद यूजर आईडी, पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।
- नीचे स्क्रॉल करके कार्ड के सेक्शन में जाएंगे तो आपका बिल दिखेगा।
- उसक बाद “Pay” पर क्लिक करके अपना पेमेंट माध्यम सेलेक्ट करेंगे।
- उसके बाद आपका जो भी कार्ड का बिल होगा उसका बिल पेमेंट कर देंगे।
UPI Apps द्वारा :
- Upi ऐप के द्वारा बिल पेमेंट करने के लिए सबसे पहले आपको Paytm ओपन करना होगा।
- उसके बाद Bill Payments के ऑप्शन में जाएंगे और Credit Card Payment पर क्लिक करेंगे।
- उसके बाद आपको अपना कार्ड नंबर और कार्ड होल्डर का नाम डालकर बिल को पेमेंट कर देंगे।
- इस प्रकार से आप आसानी से घर बैठे SBI बैंक के BPCL क्रेडिट कार्ड का बिल पे कर सकते है।
इन्हे भी पढ़े :
Axis Neo कार्ड कैसे अप्लाई करें ?
केनरा बैंक कार्ड कैसे अप्लाई करें ?
Bpcl Credit Card टोल फ्री नंबर क्या है ?
यदि आपको bpcl क्रेडिट कार्ड से सम्बन्धी कोई सवाल है तो आप sbi बैंक के द्वारा जारी किया गया ऑफिसियल नंबर 1800 180 1290 पर कॉल करके अपने समस्या का समाधान पा सकते है।
इसके अलावा यदि आपका bpcl कार्ड किसी कारणवश खो जाता है तो आप इसी नंबर पर कॉल करके अपने कार्ड को ब्लॉक करा सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप sbi बैंक की ओक्सिसिअल वेबसाइट विजिट कर सकते है।
Website : www.sbicard.com
Toll Free Number : 1800 180 1290
FAQs :
Sbi ने भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (Bpcl) के साथ collabration में Bpcl कार्ड लांच किया है जिससे फ्यूल भरवाने या किराने का सामान लेने या फिर टिकट बुकिंग पर आपको कई सारे बेनिफिट्स मिलते है।
यदि आप बीपीसीएल एसबीआई कार्ड से फ्यूल भरवाते है तो आपको प्रत्येक ४००० के ट्रांसेक्शन पर 3.५ %+१% फ्यूल सरचार्ज का छूट मिलता है। जोकि 13X रिवार्ड्स पॉइंट्स के बराबर है।
Conclusion :
“दोस्तों आज इस पोस्ट में आपने जाना की bpcl क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है, bpcl क्रेडिट कार्ड के चार्जेज और एलिजिबिलिटी क्या है, और bpcl क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इत्यादि। हम उम्मीद करते है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको जरूर पसंद आया होगा। फिर भी bpcl क्रेडिट कार्ड के सम्बन्धी कोई सवाल है तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।”
Nice information.
(NICE SIR JI)
This is really interesting, You’re a very skilled blogger. I’ve joined your feed and look forward to seeking more of your magnificent post. Also, I’ve shared your site in my social networks!
There is definately a lot to find out about this subject. I like all the points you made
I appreciate you sharing this blog post. Thanks Again. Cool.
This is really interesting, You’re a very skilled blogger. I’ve joined your feed and look forward to seeking more of your magnificent post. Also, I’ve shared your site in my social networks!
Very well presented. Every quote was awesome and thanks for sharing the content. Keep sharing and keep motivating others.
I appreciate you sharing this blog post. Thanks Again. Cool.
Hi there to all, for the reason that I am genuinely keen of reading this website’s post to be updated on a regular basis. It carries pleasant stuff.
very informative articles or reviews very good.
Pretty! This has been a really wonderful post. Many thanks for providing these details.