SBI BPCL Credit Card कैसे अप्लाई करें ? Eligibility, Charges, Benefits

हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपका स्वागत है अगर आप Sbi bpcl credit card के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढियेगा क्योकि इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है sbi bpcl credit card क्या है, sbi bpcl credit card kaise apply kare, bpcl क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए कौन कौन सा डाक्यूमेंट्स चाहिए, sbi bpcl credit card के एनुअल फीस और चार्जेज क्या है, sbi bpcl credit card के फायदे क्या है, इन सभी टॉपिक्स पर आपको पूरी जानकारी मिलेगी।

Sbi BPCL Credit Card Apply Online : आज के इंटरनेट की दुनिया में आपके पास sbi बैंक का क्रेडिट कार्ड होना बहुत जरुरी है क्योकि मान लीजिये आप किसी सफर पे निकले है और आपके गाडी का डीज़ल या पेट्रोल ख़त्म हो गया है और आपके पास पैसे भी नहीं है तो ऐसे में अगर आपके पास Sbi बैंक का bpcl credit card है तो आप किसी भी फ्यूल स्टेशन से फ्यूल के लिए बिल पेमेंट कर सकते है। और आप चाहे तो इस क्रेडिट कार्ड से पैसे भी Withdrawal कर सकते है लेकिन बाद में आपको कुछ चार्जेज देने होंगे।

आपको बता दे कि कई बार लोग गूगल पर Sbi bpcl credit card कैसे अप्लाई करे, how to apply sbi bpcl credit card, sbi bpcl credit card card kaise apply kare, तरह-तरह से सर्च करते है लेकिन फिर भी उन्हें सही जानकारी नहीं मिल पाती। ऐसे में अगरआपको भी नहीं मालूम की sbi bpcl credit card kaise apply kare तो आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है हम आपको स्टेप by स्टेप में sbi bpcl credit card के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

SBI BPCL Credit Card Review

अगर बात की जाए क्रेडिट कार्ड की तो सबसे पहले SBI Bank और HDFC Bank का नाम आता है क्योकि ये दोनों बैंक अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधा प्रदान करते है और Credit Card भी आसानी से उपलब्ध कराती है। ऐसे में अभी हाल ही में SBI bank ने ग्राहकों के लिए Bpcl credit card लांच किया है। जिसमे खास फीचर फ्यूल भरवाने के लिए है इसके अलावा इस कार्ड का इस्तेमाल अन्य कामो के लिए भी कर सकते है जैसे कि –

  1. अगर आप इस कार्ड से फ्यूल भरवाते है तो आपको 13X का रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  2. इस कार्ड के जरिये Groceries, Movies, Dining के खर्च पर 5X रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  3. इसके अलावा इस कार्ड से किसी भी खर्च Transaction पर आपको 1 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  4. BPCL क्रेडिट कार्ड को फर्स्ट टाइम Activate करने पर आपको 2000 Rewards पॉइंट्स मिलते है।
  5. इसके अलावा मूवीज टिकट बुकिंग, शॉपिंग, होटल बुकिंग, एयर टिकट बुकिंग और कई खर्च पर भी आपको रिवार्ड्स पॉइंट्स और कैशबैक मिलते है।

SBI BPCL Credit Card कैसे अप्लाई करें ?

  • Sbi Simply Click क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको sbicard.com की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको Credit कार्ड पर क्लिक करके Apply Now पर क्लिक करना होगा।
  • अप्लाई पर क्लिक करके थोड़ा सा नीचे की तरफ स्क्रॉल करेंगे तो आपको BPCL क्रेडिट कार्ड दिखेगा।
  • उसके बाद आपको Apply Now पर क्लिक करना है। कुछ इस प्रकार
  • और अपना नाम, मोबाइल नंबर डालकर Continue पर क्लिक करना है।

sbi bpcl credit card kaise apply kare

  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे फिल करके Continue पर क्लिक करेंगे।

sbi bpcl credit card kaise apply kare

  • उसके बाद आपको पर्सनल Details डालना होगा, और Employment डिटेल डालना होगा।
  • अगर आप कोई जॉब करते है तो अपने जॉब से रिलेटेड कंपनी का इनफार्मेशन देना होगा।
  • अगर आप सेल्फ एम्प्लॉयड है तो आपको अपने बिज़नेस से रिलेटेड इनफार्मेशन देना होगा।
  • उसके बाद Continue पर क्लिक करके आपको एड्रेस डिटेल्स डालकर सबमिट करना होगा।
  • सबमिट करने के बाद SBI बैंक की टीम आपसे contact करेगी और वीडियो KYC कम्पलीट करेगी।
  • वीडियो KYC कम्पलीट होने के बाद आपके BPCL क्रेडिट कार्ड का अप्रूवल दे दिया जाएगा ।
  • अप्रूवल मिलने के 7 से 10 दिन के अंदर आपके एड्रेस पर bpcl क्रेडिट कार्ड पोस्ट के द्वारा भेज दिया जाएगा।
  • इस तरह से Sbi bpcl क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है ज्यादा जानकारी के लिए इस वीडियो को देख सकते है।

Video Credit – Hindi Advice

Apply Link : Click Here

Read More :

Legend कार्ड कैसे अप्लाई करें ?

SimplyClick कार्ड कैसे अप्लाई करें ?

SBI BPCL Credit Card का Charges क्या है ?

Joining FeesRs. 499 + GST
Annual FeesRs. 499 (2nd Year) + GST
Cash Withdrawal Limit 20% ऑफ़ Cash Amount of Total
Over Limit Penalty 2.5% Over Limit Amount (Min. Rs. 600)

Late Payment Fees

  • Rs.0 to Rs.500: NIL
  • Rs.500 to Rs.1,000: Rs.400
  • Rs.1,000 to Rs.10,000: Rs.750
  • Rs.10,000-Rs.25,000: Rs.950
  • Rs.25,000-Rs.50,000: Rs.1,100
  • Rs.50,000 and above: Rs.1,300

SBI BPCL Credit Card Eligibility Criteria

SBI BPCL क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यताये :

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 21 से अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक का सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • आवेदक के पास इनकम का सोर्स होना चाहिए।

SBI BPCL कार्ड के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स :

  • आवेदक का आधार कार्ड और मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • आवेदक के पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक के पास सैलरी स्लिप होना चाहिए जिसमे सैलरी आती हो।
  • आवेदक की सैलरी प्रति महीने 15,000 से अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास लास्ट 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
  • अगर आवेदक का कोई बिज़नेस है उसका इनकम 50,000 से अधिक होना चाहिए।

SBI BPCL Credit Card Benefits – फायदे

  • इस क्रेडिट कार्ड को ज्वाइन करने पर आपको 500 रूपये का अमेज़न वाउचर मिलता है।
  • SBI BPCL कार्ड से एक साल में 1 लाख से अधिक खर्च पर आपको 2000 रूपये का e-voucher मिलता है।
  • SBI BPCL कार्ड से तीन साल में 2 लाख से अधिक खर्च पर आपको 2000-2000 रूपये का e-voucher मिलता है।
  • अगर आप bpcl क्रेडिट कार्ड से 500 से 3000 के बीच पेट्रोल भरवाते है तो आपको 1% का फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होता है।
  • इस कार्ड से netmeds, bookmyshow, lensekart, easydiner से शॉपिंग करने पर आपको 10X रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है।
  • Sbi bpcl क्रेडिट कार्ड से एक साल में एक लाख से अधिक खर्च करते है तो आपको दूसरे वर्ष एनुअल फीस नहीं देना होता है।

BPCL Credit Card disadvantage – नुकसान

  • इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपको 499+GST देना होगा।
  • दूसरे वर्ष एनुअल फीस के तौर पर भी आपको 499+Gst देना होगा।
  • अगर आप 500 से कम या 3 हजार से अधिक का फ्यूल भरवाते है तो आपको 1% फ्यूल सरचार्ज देना होगा।
  • Bpcl क्रेडिट कार्ड से अन्य कोई बिल या एटीएम से पैसे विथड्रॉल करने पर आपको ज्यादा इंट्रेस्ट देना होगा।

SBI BPCL Card का Status कैसे चेक करे ?

अब तक तो आपने जान लिया होगा sbi bpcl credit card kaise apply kare लेकिन बात आती है bpcl क्रेडिट कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे तो आपको बता दे कि इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • क्रेडिट कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए आपको sbicard.com की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन को सलेक्ट करके नीचे की तरफ स्क्रॉल करना होगा।
  • जहा पर आपको Track Credit Card Application मिलेगा। कुछ इस प्रकार से
  • उसके बाद Reference Number डालना होगा जो आपको क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के बाद मिला होगा।
  • उसके बाद Track पर क्लिक करेंगे तो आप आने क्रेडिट कार्ड का स्टेटस देख पाएंगे।

इन्हे भी पढ़े :

Flipkart क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे ?

Amazon क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे ? 

SBI BPCL Credit Card की ख़ास विशेषताएं –

Rewards Points :

  • Apollo, Bookmyshow, Lenskart और Netmeds के साथ खर्च पर 10X रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • अगर आप इस कार्ड से किसी अन्य ऐप से ऑनलाइन खर्च करते है तो आपको 5X रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • इसके अलावा किसी भी अन्य खर्च पर आपको 1 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है और 1 रिवार्ड्स पॉइंट्स की कीमत 25 पैसे के बराबर है।

Joining Fee : 

  • इस क्रेडिट कार्ड की जोइनिंग फीस 499+GST है और एनुअल फीस (2nd year) 499+GST है।
  • अगर आप एक साल में 1 लाख से अधिक खर्च करते है तो आपको एनुअल फीस नहीं देना होगा।
  • जब आप जोइनिंग फीस पे करते है तो आपको 500 रूपये का अमेज़न गिफ्ट वाउचर मिलता है।

Eligibility Criteria :

  • SBI BPCL क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपकी उम्र 21-65 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • अगर आप Salaried पर्सन है तो आपकी Monthly इनकम 20,000 होना चाहिए।
  • अगर आप Self Employed है तो आपके बिज़नेस का इनकम 50,000 से अधिक होना चाहिए।

Extra Benefits :

  • अगर आप 500 से 3000 के बीच फ्यूल भरवाते है तो 1% का फ्यूल सरचार्ज का छूट मिलता है।
  • इस क्रेडिट कार्ड की मदद से आप 3000 से अधिक के सामन को EMI में भी खरीद सकते है।
  • इसके अलावा अगर आप एक साल में 1 लाख से तक ऑनलाइन खर्च करते है तो 2000 का E-Voucher मिलता है।

Reward Points को Redeem कैसे करें ?

आपको बता दे कि 1 रिवार्ड्स पॉइंट्स की कीमत 25 पैसे होता है, और इन रिवार्ड्स पॉइंट्स का इस्तेमाल आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट्स के लिए कर सकते है।और Rewards पॉइंट्स को Redeem करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • Rewards पॉइंट्स को Redeem करने के लिए आपको sbicard.com की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आप Login इन करके Rewards पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके जितने भी Reward’s Points होंगे वो दिखाई देंगे जिन्हे आप Redeem कर सकते है।
  • इसके अलावा आप YonoSBI ऐप के द्वारा भी अपने क्रेडिट कार्ड्स के Rewards को Redeem कर सकते है।

BPCL क्रेडिट कार्ड का PIN Generate कैसे करें ?

Bpcl क्रेडिट कार्ड के पिन को Generate करने के दो ऑप्शन है। ऑनलाइन और ऑफलाइन

Offline Pin Generete –

  • ऑफलाइन में आपको SBI के एटीएम में जाना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना कार्ड एटीएम में इंसर्ट करना होगा।
  • उसके बाद आपको Pin Generate के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • और नया पिन 2 बार एंटर करना होगा उसके बाद Continue पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे फिल करके सबमिट कर देंगे।
  • इस प्रकार से पिन जनरेट हो जाएगा और पिन कम्पलीट का मैसेज आपके नंबर पर आ जाएगा।

Online Pin Generete –

  • ऑनलाइन प्रक्रिया में आपको इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करना होगा।
  • उसके बाद क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन पर जाएंगे और कार्ड पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद आपको PIN के ऑप्शन पर क्लिक करके दो बार पिन डालना होगा।
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर OTP आएगा उसे फिल करके सबमिट कर देंगे।
  • तो इस प्रकार से आप अपने क्रेडिट कार्ड का पिन घर बैठे आसानी से जनरेट कर सकते है।

BPCL क्रेडिट कार्ड का Bill Payment कैसे करें ?

आप किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड लेते है तो आपको अपने Credit Card का बिल टाइम पर पे करना चाहिए अन्यथा आपको 24%-49% तक का ब्याज देना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आपने SBI बैंक का Sbi bpcl क्रेडिट कार्ड लिया है और आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करना चाहते है तो इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से सभी बैंक के किसी भी क्रेडिट कार्ड का बिल पे कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको Yono SBI ऐप डाउनलोड करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना यूजर Id और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।
  • उसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन पर जाना होगा और Bill पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपका जो भी बिल होगा वो दिखयी देगा उसके बाद Pay पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना पेमेंट का माध्यम चुनना होगा जैसे कि UPI, Debit Card, Paytm
  • उसके बाद आपको अपना पेमेंट मेथर्ड सलेक्ट करके UPI पिन डालकर पेमेंट कर देना है।
  • तो इस प्रकार से आप आसानी से Sbi बैंक के किसी भी क्रेडिट कार्ड का बिल पे कर सकते है।

SBI BPCL Card Toll Free Number

अगर आपका Sbi bpcl क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई सवाल है तो SBI बैंक के द्वारा जारी किया गया टोल फ्री नंबर 1800 180 1290 पर कॉल करके जानकारी ले सकते है। इसके अलावा अगर आपके क्रेडिट कार्ड से कोई लेन देन या फ्रॉड हुआ है तो आप इस नंबर पर कॉल करके अपना शिकायत दर्ज करा सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप sbicard.com की वेबसाइट विजिट कर सकते है।

कुछ और जाने :

Indian Oil कार्ड कैसे अप्लाई करें ?

Airtel क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे ?

FAQs :

SBI Bpcl क्रेडिट कार्ड कितने दिन में मिल जाता है ?

ऑनलाइन प्रक्रिया कम्पलीट करने के बाद 7 से 10 दिन में पोस्ट के द्वारा आपके एड्रेस पर भेज दिया जाता है।

Bpcl क्रेडिट कार्ड का जोइनिंग फीस और एनुअल फीस कितना है?

Bpcl क्रेडिट कार्ड का Joining Fees : 499+GST और Annual Fees : 499+GST है।

क्या bpcl क्रेडिट कार्ड से पैसे विथड्रावल कर सकते है?

जी हाँ, आपको BPCL क्रेडिट कार्ड की जितनी लिमिट दी जाती है उसका 20% पैसा एटीएम से विथड्राल कर सकते है।

क्या ख़राब सिविल स्कोर वालो को Bpcl क्रेडिट कार्ड मिल सकता है?

जी हाँ, मिल सकता है लेकिन आपके पास कोई इनकम का कोई सोर्स होना चाहिए और स्टार्टिंग में आपको बहुत कम ही लिमिट मिलेगी।

Conclusion :

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने जाना कि sbi bpcl क्रेडिट कार्ड क्या है, इस कार्ड को अप्लाई करने के लिए आपके पास कौन कौन सा डाक्यूमेंट्स चाहिए, sbi bpcl credit card kaise apply kare, sbi bpcl क्रेडिट कार्ड के फायदे-नुकसान क्या है, sbi bpcl credit card का स्टेटस कैसे चेक करे, sbi bpcl credit कार्ड का बिल कैसे पेमेंट करे,  bpcl credit card का पिन जनरेट कैसे करे। हम उम्मीद करते है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी फिर भी अगर आपका sbi bpcl credit card से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Share :

Leave a Comment