Sbi Prime क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है ? | Feature & Benefits

Sbi prime credit card benefits in hindi : देखिये आज के समय में आपके पास डेबिट हो या ना हो, लेकिन आपके पास sbi बैंक का प्राइम क्रेडिट कार्ड का होना बहुत जरुरी है। क्योकि डेबिट कार्ड आप तभी खर्च कर सकते है जब आपके बैंक अकाउंट में पैसे है, लेकिन क्रेडिट कार्ड से आप कभी भी शॉपिंग कर सकते है।

जैसे मान लीजिये आपको कोई सामान लेना है या फिर शॉपिंग करना है पर आपके पास पैसे नहीं है ऐसे में यदि आपके पास sbi बैंक का प्राइम कार्ड है तो आप आसानी से अपने जरूरतों को पूरा कर सकते है। और बाद में 50 दिन के अंदर जब आपके पास पैसे आ जाए है तो आप क्रेडिट कार्ड के बिल को पे कर सकते है। इन 50 दिनों में बैंक आपके कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लेगा, बल्कि क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर आपको अन्य कई रिवार्ड्स पॉइंट्स और कैशबैक मिलेंगे। 

Sbi Prime Credit Card Review 

Sbi बैंक बहुत पुराना और भारत का सबसे बड़ा बैंक है। ये बैंक अपने तरह तरह के ऑफर्स निकलती रहती है और अभी हाल ही में Sbi बैंक ने “Prime Credit Card” को लांच किया है जिसके कई सारे बेनिफिट्स है। जिसकी वजह से लोग Sbi बैंक इस कार्ड को लेना ज्यादा पसंद कर रहे है।

sbi prime credit card benefits in hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दे की sbi prime कार्ड से आप कोई भी बिल पे कर सकते है, मूवीज टिकट बुकिंग कर सकते है, ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग  कर सकते है, फ्यूल भरवा सकते है इत्यादि। और इस कार्ड से इन सब के लिए खर्च पर आपको कई रिवार्ड्स पॉइंट्स और कैशबैक मिलते है। जोकि आप नीचे के स्टेप्स में डिटेल में देख सकते है।

Sbi Prime Credit Card Benefits in Hindi

Reward’s Points :

  • यूटिलिटी बिल पेमेंट करते पर आपको प्रत्येक 100 रूपये खर्च करने पर 20 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है।
  • प्राइम कार्ड से अन्य कोई भी बिल पे करते है तो आपको प्रत्येक Rs.100 खर्च करने पर 20 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है।
  • इस कार्ड से मूवीज टिकट बुकिंग करने पर आपको प्रत्येक 100 रूपये खर्चक पर आपको 5 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है।
  • Sbi प्राइम कार्ड से ग्रोसरी और डिपार्टमेंटल स्टोर पर प्रत्येक 100 रूपये खर्च पर आपको 10 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है।

Welcome Benefits :

  • Sbi प्राइम कार्ड के जोइनिंग पर आपको 3,000 का evoucher मिलता है।
  • इस eVoucher का इस्तेमाल आप कुछ पार्टनरशिप स्टोर से आप शॉपिंग कर सकते है।
  • Ex- Bata, Van Housen, Allen Solly, Peter England, Pantaloon, Puppies etc.

Club Vistara Membership :

  • SBI Prime कार्ड के साथ आपको क्लब विस्तारा 1 कम्प्लीमेंटरी मेम्बरशिप मिलता है।
  • इस कार्ड के साथ आपको विस्तारा के उड़ानों पर आपको खर्च पर 10 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है।

Milestone Benefits :

  • इस कार्ड से प्रत्येक तिमाही पर 50,000 खर्च पर 1000 का पिच्जा हट e-voucher मिलता है।
  • यदि आप एक साल में 3 लाख से अधिक खर्च करते है तो आपका एनुअल फीस reversible होगा।
  • यदि आप 5 लाख वार्षिक खर्च करते है तो आपको Yatra.com/Pantaloon शॉपिंग वाउचर मिलता है।

Additional Benefits :

  • कार्ड होल्डर के बर्थडे पर प्रत्येक 100 रूपये खर्च पर कार्ड होल्डर को 10 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है।
  • Sbi प्राइम कार्ड से 500 से 5000 का फ्यूल भरवाने पर आपको 1% का फ्यूल सरचार्ज छूट मिलता है।
  • यदि प्राइम कार्ड खो जाता है तो आप 1800 180 1290 पर कॉल करके कार्ड को ब्लॉक करा सकता है।

How to Apply Sbi Prime Credit Card ?

दोस्तों अब तक आपको मालूम हो गया होगा sbi prime credit card benefits in hindi और यदि आप sbi बैंक के प्राइम कार्ड को लेना चाहते है तो आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • Sbi प्राइम कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको sbicard.com पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको Cards पर क्लिक करके “Prime Card” सेलेक्ट करना होगा।
  • प्राइम कार्ड सेलेक्ट करने के बाद आपको “Apply Now” पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको नाम और मोबाइल नंबर डालकर continue कर करना होगा।
  • उसके बाद आपके नंबर पर Otp आएगा उसे डालकर वेरीफाई करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना पर्सनल डिटेल्स और इनकम डिटेल डालना होगा।
  • सभी डिटेल्स डालने के बाद आपको एड्रेस डालकर सबमिट पर करना होगा।
  • उसके बाद sbi बैंक आपके सभी डिटेल्स को verify करेगी और अप्रूवल देगी।
  • 7 से 10 दिन में अप्रूवल मिलने के बाद आपके प्राइम कार्ड डिलीवर कर दिया जायेगा।
  • इस तरह से आप Sbi बैंक के किसी भी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Read More :

ACE क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें ?

Neo क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें ?

Sbi Bank Prime Credit Card Charges

Joining FeesRs. 2999+GST
Annual FeesRs. 2999+GST (2nd Year)
Interest Rate3.5% Per Month
Cash Advance Fee 2.5% of total Amount
Official WebsiteClick Here

Sbi Prime Credit Card Eligibility Criteria

  • आपके पास पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।
  • आपके पास मोबाइल नंबर और ईमेल ID होना चाहिए।
  • आपके पास इनकम का कोई सोर्स होना चाहिए।
  • प्राइम कार्ड के लिए सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • प्राइम कार्ड लेने के लिए आपकी उम्र 18 से अधिक होना चाहिए।
  • Salaried पर्सन पास सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
  • Business पर्सन के पास बिज़नेस प्रूफ और इनकम प्रूफ होना चाहिए।

FAQs :

एक आदमी कितने क्रेडिट कार्ड रख सकता है?

आप क्रेडिट कार्ड तो कई बैंक के रख सकते है लेकिन आमतौर पर आपको 2 या 3 क्रेडिट कार्ड ही रखना चाहिए।

क्या SBI क्रेडिट कार्ड से कैश निकाल सकते है?

जी हाँ, sbi के क्रेडिट कार्ड से पैसे विथड्रॉल कर सकते है लेकिन बाद में बैंक को 2.5% से 3% तक टोटल अमाउंट पर ब्याज देना होगा।

प्राइम कार्ड के लिए क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए?

प्राइम कार्ड के लिए आपका सिबिल स्कोर 700 या उससे अधिक होना चाहिए, इसके आपको प्राइम कार्ड का अप्रूवल लेने में आसानी होगी।

Conclusion :

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने जाना की sbi prime credit card benefits in hindi, sbi कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे, प्राइम कार्ड के फायदे क्या है इत्यादि। हम उम्मीद करते है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको जरूर पसंद आया होगा। फिर भी आपका प्राइम कार्ड सम्बन्धी कोई सवाल है तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Share :

Leave a Comment