दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपका स्वागत है! यदि आप sbi बैंक के Simply Click क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट्स के बारे में जानना चाहते तो इस पोस्ट पूरा जरूर पढ़े क्योकि इस पोस्ट में हम आपको सिम्पली क्लिक कार्ड से सम्बन्धी सभी जानकारी देंगे जैसे की सिम्पली क्लिक कार्ड के फायदे क्या है (sbi simply click credit card benefits in hindi), सिम्पली click कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे, Sbi सिम्पली क्लिक कार्ड के चार्जेज क्या क्या है, सिम्पली क्लिक कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे इत्यादि।
Sbi simply click credit card benefits in hindi : आज के डिजिटल ज़माने में ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना और बिल पेमेंट करना पसंद करते है, ऐसे में यदि आपके पास किसी कारण पैसे नहीं है तो आप सिम्पली क्लिक कार्ड से शॉपिंग या बिल पेमेंट कर सकते है और बाद में 50 दिनों में आप कार्ड के बिल को पेमेंट कर सकते है। और इन सभी खर्च के इस्तेमाल करने पर आपको कई रिवार्ड्स पॉइंट्स और कैशबैक भी मिलते है जिन्हे आप कार्ड के बिल पेमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
Sbi Simply Click Credit Card Benefits in Hindi
Welcome Benefit :
- सिम्पली क्लिक कार्ड लेने पर आपको 500 का अमेज़न गिफ्ट वाउचर मिलता है।
- इस वाउचर का यूज अमेज़न से किसी प्रोडक्ट को खरीदने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
Rewards Points :
- इस कार्ड से पार्टनरशिप ब्रांड्स से शॉपिंग करने पर आपको 10X रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
- Example – Eazydinner, Cleartrip, Lenscart, Netmeds, Appollo24×7, Bookmyshow.
- इसके अलावा सिम्पली सेव कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करने पर 5X रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
Milestone Reward’s :
- यदि ऑनलाइन 1 लाख वार्षिक खर्च करते है तो आपको 2000 का e-voucher मिलता है।
- यदि ऑनलाइन 2 लाख वार्षिक खर्च करते है तो आपको 2000 का e-voucher मिलता है।
Fuel Surcharge Waiver :
- सिम्पली क्लिक कार्ड से फ्यूल भरवाने पर आपको 1% का फ्यूल सरचार्ज Waiver मिलता है।
- Surcharge का छूट आपको 500 से 3000 तक के प्रत्येक फ्यूल ट्रांसक्शन पर मिलता है।
Annual Fee Reversal :
- यदि सिम्पली क्लिक कार्ड से 1 लाख वार्षिक खर्च करते है तो आपका एनुअल फी रिवर्स होगा।
Additional Benefits :
- SBI बैंक के सिम्पली क्लिक कार्ड से आप Contactless Secure Transaction कर सकते है।
- Sbi सिम्पली क्लिक कार्ड से आप 2500 या अधिक के प्राइस के सामान को EMI में खरीद सकते है।
- अगर आपका SBI बैंक में अकाउंट नहीं है तो आप किसी भी कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।
Read More :
Sbi Prime कार्ड कैसे अप्लाई करें ?
Simply Click कार्ड कैसे अप्लाई करें ?
Sbi Simply Click Credit Card Fee & Charges
Joining Fees | Rs. 499 |
Annual Fees | Rs. 499 (2nd Year) |
Interests Rates | Upto 3.5% Per Month |
Cash Advance Fee | 2.5% of the total amount |
Official Website | Click Here |
Sbi Simply Click Credit Card Eligibility
Simply Click कार्ड के लिए योग्यताये :
- आवेदक के पास मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 18 से अधिक और इनकम का कोई सोर्स होना चाहिए।
- SBI सिम्पली सेव कार्ड के लिए आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
Simply Click कार्ड के लिए डाक्यूमेंट्स :
- आवेदक के पास पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।
- इस कार्ड के लिए आपके पास एक पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।
- Salaried पर्सन के पास सैलरी स्लिप और लास्ट 3 months बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
- यदि आवेदक बिज़नेस पर्सन है तो उसके पास बिज़नेस प्रूफ और इनकम प्रूफ होना चाहिए।
How to Apply Sbi Simply Click Credit Card ?
- सिम्पली क्लिक कार्ड अप्लाई करने के लिए sbicard.com की वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आपको सिम्पली क्लिक कार्ड सेलेक्ट करके “Apply Now” पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको नाम, और मोबाइल नंबर डालकर Continue पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपके नंबर OTP आएगा उसे डालकर वेरीफाई करेंगे और पर्सनल डिटेल डालेंगे।
- पर्सनल डिटेल डालकर आपको इनकम डिटेल & एड्रेस डिटेल डालकर सबमिट करना होगा।
- उसके बाद आपको सभी बैंक के एजेंट के साथ आपको वीडियो KYC कम्पलीट करना होगा।
- KYC कम्पलीट करने के बाद आपके कार्ड का लिमिट और कार्ड Approval मिल जाएगा।
- अप्रूवल मिलने के बाद 7 से 15 दिन में आपके एड्रेस पर कार्ड को डिलीवर कर दिया जाएगा।
- इस प्रकार घर बैठे SBI बैंक के सिम्पली क्लिक कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
Read More :
Navi App से पर्सनल लोन कैसे लें ?
Navi App से हेल्थ इन्सुरेंस कैसे लें ?
How to Check Simply Click Card Status ?
दोस्तों अब तक आपको मालूम होंगे गया होगा कि सिम्पली क्लिक कार्ड के फायदे क्या है (sbi simply click credit card benefits in hindi) और सिम्पली सेव कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे और यदि आपने सिम्पली क्लिक कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है तो आप नमन स्टेप्स को फॉलो करके स्टेटस को चेक कर सकते है।
- सबसे पहले आपको sbicard.com कि वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आप थोड़ा सा निचे स्क्रॉल करेंगे तो Track का ऑप्शन मिलेगा।
- जहा पर आपको Application नंबर डालना होगा जो कार्ड अप्लाई करने के बाद मिला होगा।
- उसके बाद आप “Track” पर क्लिक करेंगे तो आप सिम्पली सेव कार्ड का स्टेटस देख पाएंगे।
Sbi Simply Click Card Toll Free Number
यदि आपको सिम्पली क्लिक कार्ड से संबधी कोई सवाल है तो आप सभी बैंक के द्वारा जारी किया टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपने समस्या का समाधान ले सकते है। इसके अलावा यदि आपका कार्ड खो जाता है तो आप इसी नंबर पर कॉल करके अपने कार्ड को ब्लॉक करा सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट विजिट कर सकते है।
Website : www.sbicard.com
Toll Free Number : 1800 1234
FAQs :
सिम्पली क्लिक कार्ड से आप कोई बिल पेमेंट कर सकते है, मूवीज टिकट बुकिंग कर सकते है, इसके अलावा इस कार्ड आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है.
जी हाँ, यदि आप sbi बैंक के सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड को लेते है और एक साल में 1 लाख से अधिक खर्च करते है तो आपको 2, 000 का वाउचर मिलता है।
सिम्पली क्लिक कार्ड के 1 रिवार्ड्स पॉइंट्स की कीमत 0.25 पैसे है और इस कार्ड से रिवॉर्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल आप क्रेडिट कार्ड का बिल पे करने के लिए कर सकते है।
यदि आप सिम्पली क्लिक कार्ड से डाइनिंग, मूवीज टिकट बुकिंग, ग्रोसरी, नेटमेड्स, क्लेअरट्रिप पर खर्च करते है तो प्रत्येक 150 खर्च पर आपको 10 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है जोकि 1 रिवार्ड्स पॉइंट्स की कीमत 0.25 पैसे है।
FAQs :
दोस्तों आज के इस पोस्ट आपने जाना की सिम्पली क्लिक कार्ड के फायदे क्या है (sbi simply click credit card benefits in hindi) और सिम्पली क्लिक कार्ड के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और चार्जेज क्या है, सिम्पली क्लिक कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे इत्यादि। हम उम्मीद करते है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको जरूर पसंद आया होगा। फिर भी इस कार्ड सम्बन्धी कोई सवाल है तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।