Sbi Simply Save Credit Card कैसे अप्लाई करें ? | Eligibility, Charges, Benefits

दोस्तों अगर आप भी sbi बैंक के Simply Save Credit Card के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े, क्योकि इस पोस्ट में हम आपको simply save credit card से संबंधित सभी जानकारी देने वाले है जैसे कि simply save credit card क्या है, simply save credit card apply करने के लिए कौन कौन सा डाक्यूमेंट्स चाहिए, sbi simply save credit card kaise apply kare, simply save क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है इन सभी टॉपिक्स पर आपको पूरी जानकारी देंगे।

Sbi Simply Save credit card apply online : आज के समय में आपके पास किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड का होना बहुत जरुरी है क्योकि मान लीजिये आपको पैसो की जरुरत पड़ जाए या कोई सामान लेने कि जरुरत पड़ जाए ऐसे में अगर आपके पैसे नहीं लेकिन आपके पास sbi बैंक का Simply Save क्रेडिट कार्ड है तो आप अपने जरूरतों को पूरा कर सकते है, हालाँकि आप क्रेडिट कार्ड से जो भी खर्च करेंगे उसे 50 दिन में लौटाना होगा जिसके लिए आपको 50 दिनों तक कोई चार्ज नहीं लगेगा। इसके अलावा sbi बैंक के Simply Save credit card में फ्यूल भरवाने या ऑनलाइन शॉपिंग करने पर कई रिवार्ड्स पॉइंट्स और कैशबैक मिलता है।

दोस्तों कई बार लोग गूगल पर sbi बैंक के Simply Save credit card के बारे में जानने के लिए sbi Simply Save credit card kaise apply kare, how to apply sbi Simply Save credit card लेकिन फिर भी उन्हें Simply Save credit card के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाती। ऐसे में अगर आपको भी sbi bank Simply Save credit card के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े आपको पूरी जानकारी मिल जायेगी।

Sbi Simply Save Credit Card Review

अगर इंडिया में बात की जाय क्रेडिट कार्ड की तो सबसे पहले SBI Bank और HDFC Bank का नाम आता है क्योकि ये दोनों बैंक अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधा प्रदान करते है और आसानी से क्रेडिट कार्ड भी उपलब्ध कराते है।

Sbi बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए तरह के ऑफर निकालती रहती है और अभी हाल ही में sbi bank Simply Save Credit Card को लांच किया है इसके आपको इसमें कई ऑफर और केसगबाक रिवार्ड्स मिलता है। जैसे कि-

  • इस कार्ड को ज्वाइन करने पर आपको 500 रूपये का अमेज़न गिफ्ट वाउचर मिलता है।
  • इस कार्ड के द्वारा bookmyshow से मूवीज टिकट बुक करने पर आपको 10X रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • इसके अलावा डाइनिंग, ग्रोसरी, Netmeds पर खर्च करने पर आपको 10X रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • अगर आप पहले 60 दिनों में 2000 रूपये इस कार्ड से खर्च करते है तो आपको 2000 का रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • Simplysave क्रेडिट कार्ड से 500 से लेकर 3000 के बीच फ्यूल भरवाने पर आपको 1% का फ्यूल सरचार्ज नहीं लगता है।

Simply Save Credit Card कैसे अप्लाई करें ?

  • Simply Save क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको इस Link पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर डालकर Continue पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे डालकर वेरीफाई करेंगे।
  • उसके बाद आपको अपना पर्सनल इनफार्मेशन और इनकम डिटेल डालना होगा।
  • उसके बाद आपको एड्रेस डालना होगा और सबमिट करना होगा।
  • उसके बाद बैंक के तरफ से एक एजेंट के साथ आपको वीडियो KYC कम्पलीट करना होगा।
  • वीडियो KYC कम्पलीट करने के बाद आपके क्रेडिट कार्ड का अप्रूवल दे दिया जाएगा।
  • क्रेडिट कार्ड का अप्रूवल मिलने के बाद आपके एड्रेस पर पोस्ट के द्वारा 7 से 10 दिन में भेज दिया जाएगा।
  • इस तरह से आप घर बैठे SBI Simply Save Credit card के लिए अप्लाई कर सकते है।
  • ज्यादा जानकारी के लिए आप आप इस वीडियो को देख सकते है।

वीडियो क्रेडिट – Finance Review

Apply Link : Click Here

Read More :

Slice Credit Card कैसे अप्लाई करें ?

SimplyClick Credit Card कैसे अप्लाई करें ?

Simply Save Credit Card Charges क्या है ?

Joining Fees        Rs. 499
Annual Fees        Rs. 499 (Second Year)
Cash Withdrawal Limit 20% Cash Amount of Total
Over Limit Penalty 2.5% Over Limit Amount (Min. Rs. 600)
Official Website    Click Here

Simply Save Credit Card Eligibility

Simply Save क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यताये :

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी उम्र 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आपके पास कोई जॉब या इनकम source होना चाहिए।
  • आपका सिविल स्कोर Good/Excellence होना चाहिए।

Simply Save क्रेडिट कार्ड के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स :

  • आपके पास सैलरी स्लिप होना चाहिए।
  • आपके पास एक पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।
  • आपके पास ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास Last 3 months का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।

Benefits of Simply Save Credit Card – फायदे

  • इस कार्ड को ज्वाइन करने पर आपको 500 रूपये का अमेज़न गिफ्ट वाउचर मिलता है।
  • इस कार्ड के द्वारा bookmyshow से मूवीज टिकट बुक करने पर आपको 10X रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • इसके अलावा डाइनिंग, ग्रोसरी, Netmeds पर खर्च करने पर आपको 10X रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • अगर आप पहले 60 दिनों में 2000 रूपये इस कार्ड से खर्च करते है तो आपको 2000 का रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है।
  • SimplySave क्रेडिट कार्ड से 500 से लेकर 3000 के बीच फ्यूल भरवाने पर आपको 1% का फ्यूल सरचार्ज नहीं लगता है।

Simply Save Credit Card Disadvantage – नुकसान

  • इस कार्ड के लिए आपको 499 का जोइनिंग फीस देना होगा।
  • दूसरे वर्ष एनुअल फीस के तौर पर आपको 499 देना होगा।
  • 500 से कम और 3000 से अधिक का फ्यूल भरवाने पर आपको 1% फ्यूल सरचार्ज देना होगा।
  • इस क्रेडिट कार्ड से कुल लिमिट का 20% पैसे ही विथड्रॉल कर सकते है अन्य interest देना होगा।

Types of SBI Credit Card – प्रकार

Credit CardJoining FeesAnnual Fees
SimplyClick Sbi CardRs. 499Rs. 499
Cashback Sbi CardRs. 999Rs. 999
BPCL Sbi CardRs. 499+GSTRs. 499+GST
Sbi Card PrimeRs. 2999+TaxRs. 2999+Tax
Club Vistara CardRs. 1499+TaxRs. 1499+Tax
IRCTC Sbi CardRs. 1499+TaxRs. 1499+Tax
Air India Sbi CardRs. 4999+TaxRs. 4999+Tax
Max Sbi CardRs. 2999+GSTRs. 2999+GST
SimplySave Sbi CardRs. 499+TaxRs. 499+Tax

Simply Save Card का स्टेटस कैसे चेक करे ?

SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड का स्टेटस चेक करना चाहते है तो आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • क्रेडिट कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए आपको sbicard.com की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन को सलेक्ट करके निचे की तरफ स्क्रॉल करना होगा।
  • जहा पर आपको Track Credit Card Application मिलेगा।
  • उसके बाद Reference Number डालना होगा जो आपको क्रेडिट कार्ड अप्लाई करते समय मिला होगा।
  • उसके बाद Track पर क्लिक करेंगे तो आप आने क्रेडिट कार्ड का स्टेटस देख पाएंगे।

इन्हे भी पढ़े :

Flipkart क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे ?

Amazon क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे ?

Simply Click कार्ड का PIN Generate कैसे करें ?

सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के पिन को Generate करने के दो ऑप्शन है। ऑनलाइन और ऑफलाइन

Offline Pin Generete –

  • ऑफलाइन में आपको SBI के एटीएम में जाना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना कार्ड एटीएम में इंसर्ट करना होगा।
  • उसके बाद आपको PIN GENERATE के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अपना नया पिन 2 बार एंटर करना होगा उसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे फिल करके सबमिट कर देंगे।

Online Pin Generete –

  • ऑनलाइन में आपको इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करना होगा।
  • उसके बाद क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन पर जाएंगे और उस पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद आपको PIN के ऑप्शन पर क्लिक करके दो बार पिन डालना होगा।
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर OTP आएगा उसे फिल करके सबमिट कर देंगे।
  • तो इस प्रकार से आप अपने क्रेडिट कार्ड का पिन घर बैठे आसानी से जनरेट कर सकते है।

Simply Save कार्ड का Bill Payment कैसे करें ?

यदि आप किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड लेते है तो आपको अपने credit card का बिल टाइम पर पे करना चाहिए अन्यथा आपको 24%-49% तक का ब्याज देना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आपने SBI बैंक का Simply Save क्रेडिट कार्ड लिया है और आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करना चाहते है तो इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से sbi के किसी भी क्रेडिट कार्ड का बिल पे कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको Yono SBI ऐप डाउनलोड करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना यूजर Id और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।
  • उसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन पर जाना होगा और Bill पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपका जो भी बिल होगा वो दिखयी देगा उसके बाद Pay पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना पेमेंट का माध्यम चुनना होगा जैसे कि UPI, Debit Card, Paytm
  • उसके बाद आपको Payment Method सलेक्ट करके UPI पिन डालकर पेमेंट कर देना है।
  • तो इस प्रकार से आप आसानी से Sbi बैंक के किसी भी क्रेडिट कार्ड का बिल पे कर सकते है।

Read More :

Airtel क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे ?

Indian Oil क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें ?

Simply Save Credit Card Toll Free Number

अगर आपको Simply Save क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो आप sbi बैंक के द्वारा जारी किया गया टोल फ्री नंबर 1800 10 1290 पर कॉल करके जानकारी ले सकते है। इसके अलावा अगर आपका क्रेडिट कार्ड खो गया है तो भी आप इस नंबर पर कॉल करके अपने कार्ड को ब्लॉक करा सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप sbicard.com की ऑफिसियल वेबसाइट विजिट कर सकते है।

FAQs :

सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड का जोइनिंग फीस और एनुअल फीस कितना है?

सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड का जोइऊणइंग फीस 499 है और एनुअल फीस 499 है।

क्या सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड से पैसा विथड्रॉल कर सकते है?

जी हाँ, आपको इस कार्ड पर जो खर्च करने कि लिमिट दी जाती है उसका 20% पैसा विथड्रॉल कर सकते है।

सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड कितने दिन के अंदर मिल जाता है?

सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद 7 से 10 दिन में क्रेडिट कार्ड पोस्ट के द्वारा मिल जाता है।

क्या सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड बिना जॉब के मिल सकता है?

जी है, के सकते है लेकिन इसके लिए आपके पास इनकम का कोई सोर्स होना चाहिए जैसे कि आपका खुद का कोई शॉप हो या फिर कोई बिज़नेस हो।

Canclusion :

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने जाना कि Simply Save credit card क्या है, सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए कौन कौन सा डाक्यूमेंट्स चाहिए, Simply Save credit card kaise apply kare, इस कार्ड के फायदे-नुकसान क्या है, Simply Save credit card का Status कैसे चेक करे, Simply Save credit card का Pin कैसे Generate करे, Sbi क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कैसे करे। हम उम्मीद करते है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको जरूर पसंद आया होगा। अगर आपका SBI क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Share :

Leave a Comment