हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉगपोस्ट में आपका स्वागत है! अगर आप भी Union Bank Credit Card Apply करने के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढियेगा क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है union bank credit card क्या है, (union bank credit card review), यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए कौन कौन सा डाक्यूमेंट्स होना चाहिए, union bank credit card kaise apply kare, यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड के चार्जेज क्या है इन सभी टॉपिक्स पर आपको पूरी जानकारी मिलेगी।
Union Bank Credit Card Apply Online : यूनियन बैंक भारत का सबसे पुराना और भरोसेमंद बैंक है, ऐसे में अगर आपके पास यूनियन बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आप dining, ticket booking, travel, movies जैसे कई सुविधाओं का लाभ छूट के साथ ले सकते है। इसके अलावा यूनियन बैंक के क्रेडिट कार्ड्स के ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग करने पर आपको कई रिवार्ड्स पॉइंट्स और कैशबैक मिलता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि लोग गूगल पर union bank credit card apply करने के बारे में सर्च करते है कि how to apply union bank credit card hindi, union bank credit card apply online, union bank credit card kaise apply kare, how can i apply union bank credit card, लेकिन फिर भी उन्हें यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाती ऐसे में अगर आप भी union bank credit card kaise apply kare जानना चाहते है तो आपको परेशान होने कि कोई जरुरत नहीं है हम आपको स्टेप by स्टेप में पूरी जानकारी देंगे।
Union Bank Credit Card Review
अगर बात की जाए क्रेडिट कार्ड की तो यूनियन बैंक और hdfc बैंक का नाम आता है क्योकि ये बैंक अपने ग्राहकों को एक अच्छी बैंकिंग सुविधा प्रदान करती है इसके अलावा क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी आसानी से उपलब्ध कराती है। ऐसे में अगर आपके पास यूनियन बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो dining, ticket booking, shoping, travel, movies ticket booking, recharge, bill payment, online shoping पर कई सारे डिस्काउंट और रिवार्ड्स पॉइंट्स ले सकते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत में यूनियन बैंक के कई सारे कस्टमर है जो यूनियन बैंक के क्रेडिट कार्ड से कई सुविधाओं का लाभ ले रहे है।
आज के समय में आपके पास क्रेडिट कार्ड का होना बहुत जरुरी है क्योकि अगर पास पैसे नहीं तो भी यूनियन बैंक के क्रेडिट कार्ड से कोई भी बिल पे कर सकते है, ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है, रिचार्ज कर सकते है, इसके अलावा आप एटीएम से पैसे भी विल्थड्रॉल कर सकते है। हालाँकि यूनियन बैंक के क्रेडिट कार्ड से आप भी खर्च करेंगे उस पर 50 दिन तक आपको कोई भी ब्याज नहीं देना होगा।
तो दोस्तों आइये जानते है union bank credit card kaise apply kare स्टेप by स्टेप में –
Union Bank Credit Card कैसे अप्लाई करें ?
- यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको इस Link पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आप इस पेज पर पहुंच जाएंगे, जहा पर आपको “Apply Now“ पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालना होगा। कुछ इस प्रकार
- उसके बाद आपको आई एग्री पर क्लिक करके “Get OTP” पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी OTP आएगा उसे डालकर वेरीफाई करेंगे।
- उसके बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना है और “Proceed” पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको अपना पर्सनल डिटेल और एड्रेस डिटेल डालकर सबमिट करना होगा।
- उसके बाद यूनियन बैंक के एजेंट के साथ आपको वीडियो KYC कम्पलीट करना होगा।
- उसके बाद आपके क्रेडिट कार्ड का लिमिट और क्रेडिट कार्ड का अप्रूवल मिल जायेगा।
- अप्रूवल मिलने के 7 से 10 दिन में आपके एड्रेस पर कार्ड को पोस्ट के द्वारा भेज दिया जाएगा।
- इस प्रकार से आप घर बैठे यूनियन बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए अप्रूवल ले सकते है।
Read More :
PNB Credit Card कैसे अप्लाई करे ?
HDFC Credit Card कैसे अप्लाई करे ?
Union Bank Credit Card Eligibility
Union Bank क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यताये :
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
- आपकी उम्र 18-60 वर्ष के बीच होना चाहिए।
- आपके पास इनकम का कोई सोर्स होना चाहिए।
- आपका सिविल स्कोर Good/Excellence होना चाहिए।
Union Bank क्रेडिट कार्ड के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स :
- आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए।
- आपके पास मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना चाहिए।
- अगर आप जॉब करते है तो आपके पास सैलरी स्लिप होना चाहिए।
- आपके पास लास्ट 3 Month’s का बैंक Statements होना चाहिए।
- अगर आप बिज़नेस करते है तो बिज़नेस संबंधी डाक्यूमेंट्स होना चाहिए।
Union Bank Credit Card Charges क्या है ?
Credit Card | Joining Fees | Annual Fees |
Rupay Select | Nil | 499 |
Rupay Platinum | Nil | 299 |
VISA Signature | Nil | 1999 |
VISA Platinum | Nil | 399 |
VISA Gold | Nil | 299 |
Union Bank Credit Card Benefits – फायदे
- अगर आपका यूनियन बैंक में अकाउंट नहीं है तो भी क्रेडिट कार्ड ले सकते है।
- आपकी उम्र से अधिक है तो आप यूनियन बैंक के क्रेडिट कार्ड को ले सकते है।
- यूनियन बैंक के क्रेडिट कार्ड से आपको कोई भी बिल payment कर सकते है।
- इस बैंक के किसी भी क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको कोई जोइनिंग फीस नहीं देना होगा।
- यूनियन बैंक के कार्ड से टिकट बुकिंग, मूवीज टिकट बुकिंग पर आपको डिस्काउंट मिलता है।
- इसके अलावा यूनियन बैंक के कार्ड से डाइनिंग, ट्रेवल, के खर्च पर कई रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है।
- अगर आप यूनियन बैंक के कार्ड्स से फ्यूल भरवाते है तो 1% का फ्यूल सरचार्ज Waiver मिलता है।
- यूनियन बैंक के क्रेडिट कार्ड के सभी ट्रांसैक्शन को यूनियन बैंक के ऐप से “Track” कर सकते है।
- आपका कार्ड कही खो जाता है तो 18004251515 पर कॉल करके कार्ड को ब्लॉक करा सकते है।
- यूनियन बैंक के कार्ड्स से किसी भी सामान को 3 महीने से 12 महीने के EMI में भी खरीद सकते है।
Union Bank Card Disadvantage – नुकसान
- अगर आपकी 18 से कम है तो आप यूनियन बैंक के क्रेडिट कार्ड को नहीं ले सकते है।
- अगर आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड नहीं है तो आप क्रेडिट कार्ड नहीं ले सकते है।
- यूनियन बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए आपके पास इनकम का कोई सोर्स होना चाहिए।
- यूनियन बैंक सभी कार्ड का जोइनिंग फीस शून्य है लेकिन सभी कार्ड का एनुअल फीस देना होगा।
- यदि आपके पास सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट, नहीं है तो आप ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर सकते है।
- अगर आपके पास आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं तो आप ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर सकते है।
Types of Union Bank Credit Card – प्रकार
Union Bank Rupay Select Card
Charges & Eligibility
- इस कार्ड के लिए आपकी उम्र 18-60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- Rupay सलेक्ट कार्ड की जोइनिंग फीस शून्य है और एनुअल फीस 499 है।
- इस कार्ड के लिए आपकी एनुअल इनकम 7.5 लाख per annum होना चाहिए।
- अगर आप जॉब करते है तो लेटेस्ट सैलरी स्लिप और ITRs की कॉपी होना चाहिए।
- अगर आप बिज़नेस करते है तो आपके पास 2 साल का ITR की कॉपी होनी चाहिए।
- इसके अलावा पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड, आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।
- यदि आप एक साल में 50,000 खर्च करते है तो आपको एनुअल फीस नहीं देना होगा।
Rewards & Benefits
- इस कार्ड के साथ आपको 10 लाख का पर्सनल एक्सीडेंट इन्सुरेंस कवरेज मिलता है।
- यदि आपका कार्ड खो जाता है तो 1800 425 1515 कॉल करके कार्ड को ब्लॉक करा सकते है।
- Rupay सलेक्ट कार्ड से आप जो भी खर्च करते है उसका 50 दिन तक कोई ब्याज नहीं लगता है।
- Rupay सलेक्ट कार्ड से आप इंडिया या किसी अन्य देश में की भी बिल पेमेंट कर सकते है।
- आप U- Banking ऐप से यूनियन बैंक के क्रेडिट कार्ड को आसानी से ट्रैक कर सकते है।
Union Bank Rupay Platinum Card
Charges & Eligibility
- इस कार्ड के लिए आपकी उम्र 18-60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- Rupay Platinum कार्ड की जोइनिंग फीस शून्य है और एनुअल फीस 299 है।
- इस कार्ड के लिए आपकी एनुअल इनकम 2.5 लाख per annum होना चाहिए।
- अगर आप जॉब करते है तो लेटेस्ट सैलरी स्लिप और ITRs की कॉपी होना चाहिए।
- अगर आप बिज़नेस करते है तो आपके पास 2 साल का ITR की कॉपी होनी चाहिए।
- इसके अलावा पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड, आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।
- यदि आप एक साल में 30,000 खर्च करते है तो आपको एनुअल फीस नहीं देना होगा।
Rewards & Benefits
- इस कार्ड के साथ आपको 2 लाख का पर्सनल एक्सीडेंट इन्सुरेंस कवरेज मिलता है।
- यदि आपका कार्ड खो जाता है तो 1800 26 78729 कॉल करके कार्ड को ब्लॉक करा सकते है।
- Rupay प्लैटिनम कार्ड से आप जो भी खर्च करते है उसका 50 दिन तक कोई ब्याज नहीं लगता है।
- Rupay प्लैटिनम कार्ड से आप इंडिया या किसी अन्य देश में की भी बिल पेमेंट कर सकते है।
- यूनियन बैंक के क्रेडिट कार्ड के सभी ट्रांसैक्शन को U-Banking App से ट्रैक कर सकते है।
Union Bank VISA Signature Card
Charges & Eligibility
- इस कार्ड के लिए आपकी उम्र 18-60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- VISA Signature कार्ड की जोइनिंग फीस शून्य है और एनुअल फीस 1999 है।
- इस कार्ड के लिए आपकी एनुअल इनकम 10 लाख per annum होना चाहिए।
- अगर आप बिज़नेस करते है तो आपके पास 2 साल का ITR की कॉपी होनी चाहिए।
- इसके अलावा पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड, आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।
- यदि आप एक साल में 2,70,000 खर्च करते है तो आपको एनुअल फीस नहीं देना होगा।
Rewards & Benefits
- इस कार्ड के साथ आपको 30 लाख का पर्सनल एक्सीडेंट इन्सुरेंस कवरेज मिलता है।
- यदि आपका कार्ड खो जाता है तो 1800 425 1515 कॉल करके कार्ड को ब्लॉक करा सकते है।
- VISA Signature कार्ड से आप जो भी खर्च करते है उसका 50 दिन तक कोई ब्याज नहीं लगता है।
- VISA Signature कार्ड से आप इंडिया या किसी अन्य देश में की भी बिल पेमेंट कर सकते है।
- Union बैंक के क्रेडिट कार्ड के सभी ट्रांसैक्शन को U-Banking ऐप से ट्रैक कर सकते है।
Union Bank VISA Platinum Card
- इस कार्ड के लिए आपकी उम्र 18-60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- VISA Platinum कार्ड की जोइनिंग फीस शून्य है और एनुअल फीस 399 है।
- इस कार्ड के लिए आपकी एनुअल इनकम 2.5 लाख per annum होना चाहिए।
- अगर आप बिज़नेस करते है तो आपके पास 2 साल का ITR की कॉपी होनी चाहिए।
- इसके अलावा पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड, आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।
- यदि आप एक साल में 50,000 खर्च करते है तो आपको एनुअल फीस नहीं देना होगा।
Rewards & Benefits
- इस कार्ड के साथ आपको 10 लाख का पर्सनल एक्सीडेंट इन्सुरेंस कवरेज मिलता है।
- इस कार्ड से ट्रेवल, टिकट, बुकिंग और शॉपिंग करने पर आपको कई डिस्काउंट मिलते है।
- यदि आपका कार्ड खो जाता है तो 1800 425 1515 कॉल करके कार्ड को ब्लॉक करा सकते है।
- VISA Platinum कार्ड से आप जो भी खर्च करते है उसका 50 दिन तक कोई ब्याज नहीं लगता है।
- VISA Platinum कार्ड से आप इंडिया या किसी अन्य देश में की भी बिल पेमेंट कर सकते है।
- Union बैंक के क्रेडिट कार्ड के सभी ट्रांसैक्शन को U-Banking ऐप से ट्रैक कर सकते है।
Union Bank VISA Gold Credit Card
- इस कार्ड के लिए आपकी उम्र 18-60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- VISA Gold कार्ड की जोइनिंग फीस शून्य है और एनुअल फीस 299 है।
- इस कार्ड के लिए आपकी एनुअल इनकम 1.80 लाख per annum होना चाहिए।
- अगर आप बिज़नेस करते है तो आपके पास 2 साल का ITR की कॉपी होनी चाहिए।
- इसके अलावा पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड, आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।
- यदि आप एक साल में 30,000 खर्च करते है तो आपको एनुअल फीस नहीं देना होगा।
Rewards & Benefits
- इस कार्ड के साथ आपको 5 लाख का पर्सनल एक्सीडेंट इन्सुरेंस कवरेज मिलता है।
- वीसा गोल्ड कार्ड से ट्रेवल, टिकट बोइंग, और शॉपिंग करनेपर आपको डिस्काउंट मिलता है।
- यदि आपका कार्ड खो जाता है तो 1800 425 1515 कॉल करके कार्ड को ब्लॉक करा सकते है।
- VISA Gold कार्ड से आप जो भी खर्च करते है उसका 50 दिन तक कोई ब्याज नहीं लगता है।
- VISA Gold कार्ड से आप इंडिया या किसी अन्य देश में की भी बिल पेमेंट कर सकते है।
- Union बैंक के क्रेडिट कार्ड के सभी ट्रांसैक्शन को U-Banking App से ट्रैक कर सकते है।
Read More :
BOB Credit Card कैसे अप्लाई करे ?
Slice Credit Card कैसे अप्लाई करें ?
Union Bank नेट बैंकिंग में लॉगिन कैसे करे ?
कई बैंक अपने बैंकिंग सेवाओं को ग्राहकों को आराम देने के लिए नेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान करती है इस तरह यूनियन बैंक भी नेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान करती है जिससे आप नेट बैंकिंग में लॉगिन करके अपने सभी बिल और ट्रांसैक्शन को आसानी से ट्रैक कर सकते है।
- नेट बैंकिंग में लॉगिन करने के लिए आपको unionbankofindia.co.in की वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आपको Digital Banking पर क्लिक करके Internet banking पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको आपको Know Your User ID पर क्लिक करना होगा। कुछ इस प्रकार
- उसके बाद मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, डालकर continue करके अपने यूजर ID और पासवर्ड बना लेना है।
- उसके बाद लॉगिन पर क्लिक करके यूजर Id और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है।
- उसके बाद आप कार्ड्स पर क्लिक करके अपने क्रेडिट कार्ड के ट्रांसैक्शन को देख सकते है।
- इसके अलावा आप अपने क्रेडिट कार्ड के अन्य सभी Transactions को आसानी से ट्रैक कर सकते है।
Union Bank Credit Card Status कैसे चेक करें ?
- यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए आपको इस Link पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आप वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जहा पर आपको Reference Id डालना होगा।
- उसके बाद Submit पर क्लिक करके अपने क्रेडिट कार्ड का स्टेटस देख सकते है।
- अगर रिफरेन्स नंबर नहीं तो आप डेट ऑफ़ बर्थ और पैन नंबर डालकर सबमिट करके स्टेटस देख सकते है।
- इसके अलावा आप चाहे तो 18004251515 पर कॉल करके अपने क्रेडिट कार्ड के स्टेटस को पता कर सकते है।
Union Bank Credit Card Bill Payment कैसे करें ?
यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड के बिल को आप 2 तरह से पेमेंट कर सकते है –
Net Banking :
- यूनियन बैंक कार्ड का बिल पेमेंट करने के लिए आपको Net बैंकिंग में लॉगिन करना होगा।
- उसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड के सेक्शन में जाएंगे तो आपका जो बिल होगा वो दिखेगा।
- उसके बाद “Pay” के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और अपना पिन डालकर बिल को पेमेंट कर देंगे।
- इस प्रकार आप आसानी से घर बैठे यूनियन बैंक के क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कर सकते है।
Online UPI Payment :
- आप किसी भी UPI ऐप Paytm, PhonePe, Google Pay से बिल पे कर सकते है।
- Paytm से बिल पेमेंट करने के लिए आपको Recharge & Payment के ऑप्शन पर जाना होगा।
- उसके बाद “View More” पर क्लिक करेंगे “Financial Services” के ऑप्शन पर जायेंगे।
- उसके बाद Credit Card Payment पर क्लिक करके कार्ड नंबर डालकर Proceed पर क्लिक करेंगे।
- उसके बाद UPI पिन डालकर बिल को पेमेंट कर देंगे। इस प्रकार यूनियन बैंक कार्ड का बिल पे कर सकते है।
Union Bank Credit Card Contact Number
अगर आपको यूनियन बैंक के क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा जारी किया गया टोल फ्री नंबर 18004251515 पर कॉल करके जानकारी ले सकते है। इसके अलावा कोई भी बिल पेमेंट, या लेन, देन, से सम्बन्धी जानकारी ले सकते है।
यदि आपका क्रेडिट कार्ड किसी कारणवश या यात्रा के दौरान खो जाता है यो आप इसी नंबर पर कॉल करके अपने कार्ड को ब्लॉक करा सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप यूनियन बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट विजिट कर सकते है।
Website : https://unioncards.unionbankofindia.co.in/
Toll Free Number : 1800 425 1515, 1800 208 2244, 1800 22 2244
Read Also :
Coral Credit Card कैसे अप्लाई करें ?
Platinum Credit Card कैसे अप्लाई करें ?
FAQs :
आमतौर पर यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड की लिमिट 20,000 से 5 लाख तक होती है लेकिन हर व्यक्ति की क्रेडिट कार्ड की लिमिट उसके सिविल स्कोर पर निर्भर करती है।
यूनियन बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिमिट बढ़ने के लिए आप अपने क्रेडिट कार्ड से जो खर्च करते है उसे टाइम पर बिल पेमेंट करे उसके बाद 6 महीने में आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ जाएगा।
यूनियन बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए आपकी उम्र 18 से अधिक होनी चाहिए और आपके पास इनकम का कोई सोर्स होना चाहिए। इसके अलावा आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए।
जी हाँ, आप यूनियन बैंक के क्रेडिट कार्ड से पैसा विथड्रॉल कर सकते है हालाँकि एटीएम से विथड्राल करने पर आपको बाद में चार्जेज देने होने, ज्यादा जानकारी के लिए आप यूनियन बैंक के T&C को पढ़ सकते है।
यूनियन बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट और ITRs की कॉपी होना चाहिए। इसके अलावा आपकी उम्र 18 से अधिक होनी चाहिए और आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
Conclusion :
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने जाना की यूनियन बैंक के क्रेडिट कार्ड क्या है, union bank credit card kaise apply kare, union bank credit card के फायदे और नुकसान क्या है, यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे, हम उम्मीद करते है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको जरूर पसंद आया होगा फिर भी आपका कोई यूनियन बैंक के क्रेडिट कार्ड से सम्बन्धी सवाल है तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।